*पूर्व सांसद मेनका गाँधी ने डीएम सुल्तानपुर को लिखा पत्र*
कुमार हर्ष डीएम सुल्तानपुर कलेकरेट कैम्पस सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।

जब मैं सुल्तानपुर का सांसद था तो मैंने एक उचित पशु अस्पताल और एक एसपीसीए बनाने के लिए बहुत प्रयास, पैसा और समय दिया। हर जिले में जानवरों के लिए क्रूरता की रोकथाम के लिए सोसायटी अनिवार्य है। यह डीएम और एसपी की अध्यक्षता में है, लेकिन यह नामित नागरिकों द्वारा चलाया जाता है। डीएम को इसके लिए एक बजट रखना होगा। इसमें एम्बुलेंस होना है। एसपीसीए का उद्देश्य सड़क के जानवरों और गरीबों के जानवरों का इलाज करना है, आपात स्थिति का जवाब देना और अवैधता और क्रूरता को रोकना है। हालांकि, पिछले वर्ष में एक औपचारिक निकाय बनाया जाना बाकी है। मुझे दुर्घटना हिट जानवरों या गरीब लोगों के जानवरों के बारे में कई फोन कॉल मिलते हैं जिन्हें उपचार की आवश्यकता होती है। मैं SPCA स्वयंसेवकों को यादृच्छिक या CVO पर कहता हूं। लेकिन हमें कानून के अनुसार एक संरचित निकाय की आवश्यकता है। मैं गहराई से आभारी रहूंगा यदि आप एसपीसीए के नीचे दिए गए नामों को नामित कर सकते हैं, एक सचिव और कोषाध्यक्ष बना सकते हैं, उनमें से एक एम्बुलेंस दे सकते हैं या उनके पास मौजूद एम्बुलेंस की मरम्मत कर सकते हैं (आपके पास 6 एम्बुलेंस हैं जो कभी भी उपयोग नहीं किए जाते हैं), बजट बनाते हैं और पशु पति को उनके साथ सहयोग करने के लिए कह सकते हैं। SPCA नियम जो किसी के लिए भी चाहते हैं, सदस्य बनने की अनुमति देते हैं। लेकिन इसे चलाने के लिए एक औपचारिक निकाय की जरूरत है। यह हजारों लोगों की जान बचाएगा और उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण होगा। कानपुर के पास सबसे अच्छा एसपीसीए है और यह एक नागरिक सुश्री अर्चना त्रिपाठी द्वारा चलाया जाता है। उसने SPCA स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया है और उनके साथ दैनिक स्पर्श में है। मैं यह देखने के लिए चैट ग्रुप में भी हूं कि वे क्या काम करते हैं।
*पेयरिंग नीति पर शिक्षकों का फूटा आक्रोश*
सुल्तानपुर,प्राथमिक शिक्षक संघ ने घोषित किया तीन चरणों का आंदोलन सुलतानपुर, प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित 'पेयरिंग नीति' के तहत 50 से कम नामांकन वाले 20 हजार प्राथमिक विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में मर्ज करने और 150 छात्र संख्या वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद समाप्त किए जाने के प्रस्ताव ने शिक्षकों, अभिभावकों, प्रबंध समिति अध्यक्षों तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।

इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोलते हुए तीन चरणों में आंदोलन की घोषणा की है। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि पेयरिंग नीति से उपजे व्यापक असंतोष की सुगबुगाहट प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा तक कई माध्यमों से पहुंची,जिसके बाद उन्होंने समस्त जिला अध्यक्षों को 30 जून को संवाद के माध्यम से सहमति- असहमति प्रस्ताव पारित कर प्रांतीय नेतृत्व को भेजने का निर्देश दिया। निर्देशानुसार 30 जून को सभी जिलों के ब्लॉक मुख्यालयों पर बैठकें हुईं और सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों को प्रांतीय कार्यालय भेजा गया। इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष ने तत्काल एक संयुक्त कार्यसमिति की बैठक आहूत कर आगामी संघर्ष की रणनीति तय की।

तीन चरणों में होगा आंदोलन 3 और 4 जुलाई को सभी शिक्षकगण अपने क्षेत्रीय विधायक व सांसद को ज्ञापन सौंपेंगे 6 जुलाई को शिक्षक समुदाय द्वारा ट्वीट अभियान चलाया जाएगा 8 जुलाई को सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।प्रांतीय नेतृत्व ने इसे शिक्षक, अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है।

शिक्षक समाज पूरी तरह एकजुट है और शिक्षण व्यवस्था को बर्बाद करने वाली नीतियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेगा। दिलीप कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या। निजाम खान जिला प्रवक्ता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर।
*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान जन जागरुकता रैली का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ।*
सुलतानपुर,जनपद में आज से प्रारंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 से 31 जुलाई 2025) का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना कर किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित करना और रोकथाम करना है। उक्त अभियान के तहत, स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को इन बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करेगा और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। अभियान के दौरान, लोगों को अपने घरों और आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने, मच्छरों को पनपने से रोकने, और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोगों से बचाव के लिए, लोगों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। 1. *स्वच्छताः-* अपने घर और आस-पास के वातावरण को साफ रखें। 2. *मच्छरों से बचावः*-मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए, पानी जमा होने वाली जगहों को साफ करें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। 3. *व्यक्तिगत स्वच्छताः-*हाथों को नियमित रूप से धोएं, खासकर खाना खाने से पहले और शौच के बाद। 4. *जागरूकताः-* संचारी रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी रखें और यदि कोई लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह अभियान सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है और सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।
*डॉक्टर दिवस पर डॉक्टरो का किया गया सम्मान*
आज सुल्तानपुर शहर के करुणाश्रय हॉस्पिटल में डॉक्टर डे दिवस पर केक काटकर डॉक्टर दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थिति डॉक्टरों को प्रशासिका सिस्टर डॉक्टर बीना जार्ज द्वारा उपस्थिति डॉक्टरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थिति डॉ डी एस मिश्र ने कहा कि डॉ विधान चन्द्र राय जो हमारे देश के आइकन थे,उनके जन्म दिवस पर यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है, यह डॉक्टर दिवस डॉक्टरों का दिवस नहीं है यह दिवस आम जन लोगो द्वारा मनाया जाने वाला दिवस है,जहाँ डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप
मानते हैं,यह उनका सम्मान है यह देश वासियों के द्वारा दिया गया सम्मान है! हर चिकित्सक को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए करुणाभाव से हर गरीब मरीज को अपनी सेवा देना चाहिए,चिकित्सा पहले सेवा है बाद में व्यवसाय है,हर चिकित्सक को चाहिए कोई भी मरीज धन के अभाव में मरने न पावे,उन्होंने आम जन से अपील की कि डॉक्टरों के प्रति नरमी बरते हर डॉक्टरों का सम्मान करे।
*गोमती मित्रमंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह का बड़ा निर्णय,दिया नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता अग्रदूत के रूप में नामित किए गए पद से त्यागपत्र
सुल्तानपुर,विगत वर्ष नगर पालिका परिषद द्वारा गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं अनवरत चलाए जा रहे स्वछता श्रमदान को देखते हुए "स्वच्छता एवं सेवा ब्रांड एंबेसडर" (स्वच्छता अग्रदूत) के रूप में नामित किया गया था, नगर पालिका परिषद के उक्त नामांकन से गोमती मित्र मंडल को उम्मीद थी की नगर पालिका परिषद द्वारा श्री सीताकुंड धाम के विकास के लिए उठाई गई मांगों का पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निस्तारण किया जाएगा,लेकिन बीते वर्षों में किसी भी एक मांग का ना तो निस्तारण ही किया गया ना ही सीता कुंड धाम के समुचित विकास के प्रति नगर पालिका परिषद द्वारा रुचि दिखाई गई। मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की इससे छुब्ध होकर गोमती मित्रों से निर्णय करने के बाद मदन सिंह ने पद छोड़ने से संबंधित पत्र नगर पालिका परिषद प्रशासन को भेज दिया है तथा आगे एक बड़े आंदोलन की तैयारी करने का भी संकेत दिया है।
*इस्लाम के शहीदों का दस दिवसीय समागम का चौथे दिन भी जलसा शुहादा-ए-इस्लाम आयोजित किया*
सुल्तानपुर,जामिया इस्लामिया अंजुमन खुद्दाम ए सहाबा व मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के वैनर तले मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के विशाल प्रांगण में सोमवार को जलसा शुहादा-ए-इस्लाम का चौथी मुहर्रम को आयोजित किया गया,।तीसरी मुहर्रम को मुफ्ती राशिद सहारनपुर ने पुरजोश अंदाज में तकरीर की थी। चौथी मुहर्रम को जिसमें वक्ताओं ने हजरत उमर और हजरत उस्मान गनी (अल्लाह उनसे प्रसन्न हो) के जीवन, उनकी उपलब्धियों और उनकी गरिमा और स्थिति के बारे में विस्तार से बात की। इसलिए मौलाना मुहम्मद मुराद साहब कासमी ने हजरत उमर की खूबियों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस्लाम के शहीदों के जलसे की अहमियत पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि ये जलसे सहाबा की जिंदगी के बारे में जानकारी देते हैं और उनके बारे में फैली गलतफहमियों का खंडन करते हैं और उनके लिए मोहब्बत की प्रेरणा भी देते हैं। मौलाना मुराद ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के बारे में कहा कि यह शख्सियत आज हमारे बीच है और हमें उनकी कद्र करने की जरूरत है। हजरत ने इस्लाम के शहीदों के जलसे के रूप में, स्कूलों के नेटवर्क के रूप में और दीन और इस्लाम के प्रचार-प्रसार के रूप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाली है। अल्लाह तआला हजरत के ज्ञान और कला के साये को हमेशा सुरक्षित रखे!!! मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल्लाह अमीनुल हक बिन मौलाना मतीनुल हक साहिब उसामा साहिब नूरुल्लाह मरकदा ने अपने बयान में पैगम्बर (स.) के दामाद हजरत उस्मान गनी (आरए) जिन्हें धुल-नुरैयन के नाम से जाना जाता है, का जिक्र करते हुए कहा कि हुदैबिया की संधि के अवसर पर पैगम्बर ने अपना हाथ हजरत उस्मान का हाथ बताया और बबूल के पेड़ के नीचे सभी साथियों से बैअत की कसम खाई कि हम हजरत उस्मान के हत्यारों से बदला लेंगे (हालांकि उनकी शहादत की खबर झूठी थी)। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लाह के पैगम्बर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की नजर में हजरत उस्मान की क्या अहमियत थी। हज़रत उस्मान गनी (अल्लाह उन पर प्रसन्न हो) ने बार-बार संकटपूर्ण परिस्थितियों में और जब भी आवश्यक हुआ, धर्म की खातिर अपनी पर्याप्त संपत्ति खर्च की। अल्लाह उनसे प्रसन्न हो!!! इस जलसे की शुरुआत मास्टर मुहम्मद इरफान की मनमोहक आवाज में कुरान की तिलावत से हुई और मदरसा के दो प्रतिभाशाली छात्रों (मुहम्मद शारिब, मुहम्मद जाहिद) ने नात और मनकबत कविताएं सुनाईं! महफिल के बीच में जामिया इस्लामिया सुल्तानपुर के नाजिम हजरत मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी साहब ने नात और मनकबत (अतालुल्लाह उमरा) की अनूठी शैली से श्रोताओं का दिल जीत लिया। बैठक की अध्यक्षता मौलाना मुहम्मद ओसामा साहब ने की। आज की बैठक में शहर और आसपास के क्षेत्रों से कई लोगों ने भाग लिया और मदरसा के शिक्षकों और छात्रों ने मेहमानों का बहुत ख्याल रखा! मदरसा के सदर मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी ने आये हुए सभी अतिथियों और दर्शकों का हार्दिक धन्यवाद किया! बैठक के अंत में हजरत मौलाना अब्दुल्लाह अमीनुल हक उसामा ने देश के अम्न शांति के लिए दुआ कराई और प्रोग्राम का समापन हुआ।
*याद किए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबू केएन सिंह*
26वीं पुण्यतिथि पर कमला नेहरू संस्थान परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम सुलतानपुर।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कमला नेहरू संस्थान के संस्थापक बाबू केएन सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर संस्थान परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैदिक रीति रिवाज से हवन-पूजन परिजनों की ओर से किया गया। उनकी समाधि पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिले में उत्कृष्ट शिक्षा की नींव रखने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री केदार नाथ सिंह काँग्रेस के जमाने में बड़ी हस्ती हुआ करते थे।

उन्होंने कमला नेहरू संस्थान की स्थापना वर्ष 1972 में की थी, जो आज वट वृक्ष बन चुका है। मंगलवार को कमला नेहरू संस्थान परिसर में स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्पार्चन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र अरविन्द सिंह, शहर विधायक विनोद सिंह, पूर्व एमएलसी अशोक सिंह, डॉ अखंड प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पुलकित सिंह ने सपत्नीक हवन पूजन किया। केएनआई के प्रबन्धक विनोद सिंह ने कहा कि बाबू जी ने जिस उम्मीद के साथ शिक्षा की नीट रखी थी वह आज फलीभूत हो रहा है। देश की समृद्धि में शिक्षा का योगदान अहम है। समाज के कमजोर एवं निर्बल वर्ग तक शिक्षा पहुंचे यह हम सभी का प्रयास है।

प्राचार्य प्रो आलोक कुमार सिंह ने कहा कि बाबू केदारनाथ सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने राजनीति के साथ ही समाज के उत्थान के लिए हुए सार्थक प्रयास किया। कमला नेहरू संस्थान उनकी ऊँची सोच की परिणाम है। इस मौके पर प्रो. राधेश्याम सिंह, प्रो. सुशील कुमार सिंह, प्रो महेश प्रसाद, प्रो डीएस पुंडीर , डॉ एनडी सिंह, मृदुल कुमार सिंह, जेबी सिह, राणा प्रताप पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो डीके त्रिपाठी, संत तुलसीदास पी जी कालेज के प्राचार्य प्रो रामनयन सिंह, एएनडीटीटी कॉलेज सीतापुर के प्राचार्य प्रो० एसपी सिंह, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रवीण कुमार सिंह समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, संस्थान के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त वाहनों की औपरिकतायें पूर्ण कर कार्यालय में वाहन प्रस्तुत कर फिटनेस कराना सुनिश्चित करें*
सुलतानपुर,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों / प्राचार्यों को सूचित किया गया है कि जनपद में 329 स्कूली वाहनों के फिटनेस फेल है। उक्त फिटनेस फेल स्कूल वाहनों की समस्त औपरिकतायें पूर्ण करते हुए कार्यालय दिवस में वाहन प्रस्तुत कर फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में 90 स्कूल वाहन ऐसे है जिनकी आयु 15 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनके प्रबन्धकों / प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में वाहनों के प्रपत्र प्रस्तुत कर पंजीयन निरस्त कराना सुनिश्चित करें। उक्त के कम में दिनांक 01.07.2025 से स्कूल वाहनों की चेकिंग हेतु दो प्रवर्तन दल द्वारा मार्गो पर संचालित अनफिट वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन दलों द्वारा कार्यवाही की जायेगीं।फिटनेस फेल एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके स्कूल वाहनों के संचालित पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी,जिसके लिए समस्त जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी।
* ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत शिवांश सिंह को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद*
सुल्तानपुर,"ऑपरेशन मुस्कान" *पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा मार्गदर्शन लेकर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह थाना बन्धुआकला सुलतानपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपह्रत को सकुशल बरामद किया गया! *संक्षिप्त विवरण-* बीते 30 जून सुबह 7:15 AM बजे वादी भगवान बक्श सिंह पुत्र स्व0 दौलत सिंह नि. ग्राम लंगड़ी थाना बन्धुआकला का प्रा.पत्र प्राप्त हुआ की उनका नाती शिवांश सिंह (उम्र-5) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी नेवादा किशुनगढ़ थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र लगभग 5 वर्ष जो कही खो गया है तथा अभी तक वापस नहीं आया,इस सूचना पर प्र.नि. थाना बन्धुआकला द्वारा तत्काल संज्ञान मे लेकर स्थानीय थाना
पर मु.अ.स.93/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस.पंजीकृत किया गया व अपहृत शिवांश सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप उम्र लगभग 5 वर्ष निवासी उपरोक्त को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना प्राभारी बन्धुआकला द्वारा 3 घण्टो के अन्दर दाऊदपुर पुल के पास से सकुशल बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए उनके परीजनो को सुपुर्द कर दिया गया! परीजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी व धन्यवाद दिया गया!
*अब खाकी भी नही महफूज,ड्यूटी से लौट रहे दरोगा की गुंडो ने की जमकर पिटाई*
दबंगों-गुंडों के हौसले बुलंद,अब खाकी भी आई निशाने पर, बीती रात ड्यूटी से लौट रहे दारोगा को गुंडों ने जमकर पीटा,दरोगा का मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज।

दारोगा श्रीराम मिश्रा नगर कोतवाली में हैं तैनात,पूर्व में थानाध्यक्ष कूरेभार के तौर पर भी किया है काम, दारोगा का आरोप आरोपियों ने जमकर उनको पीटा,पिटाई के बाद खुद वो अस्पताल पहुँचे,नगर कोतवाल को दी सूचना, कोतवाली देहात के सौरमऊ के पास की घटना। दारोगा का आरोप जुलूस से लौट रहे थे अपने आवास,वर्दी उतार चुके थे, श्रीराम का आरोप नही हुई कोई सुनवाई,घटना की सूचना पाकर दारोगा के परिवारीजन पहुँचे मेडिकल कॉलेज।
नगर कोतवाल श्री कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है,विधिक कार्यवही के बाद तस्वीर होगी साफ,फिलाहल घटना से बचते नज़र आ रही पुलिस के अधिकारी।
नगर कोतवाली में बाइक चोरी की घटना के ज़िम्मेदार आखिर कौन,और बड़े बड़े सवाल हैं कि पोलिसिंग सिर्फ इनोसेंट लोगो पर ही है बड़ी कार्यवाही से क्यो बच रहे अधिकारी,

मामूली कर्मचारियों पर दोषारोपण होकर हो रही मामले में इतिश्री।