देशवीर ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये उक्त राजकुमार के बाल काटने से इन्कार कर दिया
![]()
Sambhal पुलिस चौकी खिन्नी माफी थाना कैलादेवी जिला सम्भल।निवेदन यह है कि प्रार्थी को गांव वालो द्वारा ज्ञात हुआ है कि ग्राम सैण्डा थाना कैलादेवी जिला सम्भल में बाल्मीकि समाज के लगभग 10 से 12 घर है जोि क शान्तपूर्ण अपनी जीविका चलाते है। कल दिनांक 27-06-2025 को समय सुबह करीब 9 बजे राजकुमार पुत्र नामालूम उक्त निवासी हेयर कटिंग देशवीर की दुकान पर अपने बाल कटाने गया था तो देशवीर ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये उक्त राजकुमार के बाल काटने से इन्कार कर दिया तथा छुआछात व भेदभाव कर माँ बहन की गन्दी गन्दी गाली देकर दुकान से भगा दिया और कहने लगा कि मैं बाल्मीकि समाज व दलित समाज के लोगों के बाल व दाडी बनाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं कर सकता। इस घटना की शिकायत गाँव के सम्मानित लोगों से की तो उक्त देशवीर पर कोई फर्क नहीं पडा और देशवीर प्रार्थी से कहने लगा कि हमारे इस गांव में बीसो सालों से बाल्मीकि व दलित समाज के बाल व दाडी नहीं बनायी जाती। अगर मैंने तेरे व तेरे समाज के लोगों के बाल व दाडी नहीं बनायी तो गांव में सम्मानित लोगों से शिकायत कर मेरी बदनामी करता है तथा राजकुमार को जान से मारने की धमकी दी और कहने लगा जो तुझसे हो सके कर ले। प्रार्थी रिपोर्ट को आया है। दलित व अन्य समाज के लिये सम्मान सर्वोपरि है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में देशवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुये दलित समाज के लोगों के मान सम्मान की सुरक्षा फरमाये जाने की कृपा करें।
Jun 30 2025, 18:00