संताल हूल के 5 पवित्र स्थल: जहां से गूंजा था "अंग्रेजों भारत छोड़ो!" का नारा

साल 1855 में जब भारत के बाकी हिस्सों में स्वतंत्रता संग्राम की आहट भी नहीं थी, तब संताल परगना के जंगलों और गांवों में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के नेतृत्व में एक ललकार “अंग्रेजों भारत छोड़ो!” का नारा गूंज उठा था. यही ललकार भारत के पहले जनजातीय विद्रोह संताल हूल की पहचान बन गयी. इस आंदोलन की यादें आज भी उन पांच पवित्र स्थलों के रूप में जीवित हैं, जिन्हें हूल तीर्थ कहा जा सकता है. तो आइए आज हूल दिवस के अवसर पर आपको इन पांच जगहों के बारे में बताते हैं:

1/ पंचकठिया

साहिबगंज के बरहेट प्रखंड में स्थित पंचकठिया में करीब 200 साल पुराना बरगद का पेड़ आज भी हूल क्रांति की गवाह है. इस पेड़ पर 26 जुलाई 1856 को महाजनी प्रथा और अंग्रेजी हुकूमत व साहूकारों के खिलाफ हूल का आगाज करने वाले सिदो मुर्मू को अंग्रेजों ने पकड़ कर फांसी पर लटकाया था.

2/ जन्मस्थली

भोगनाडीह में खपरैल का वह घर आज भी उसी जगह मौजूद है, जहां मिट्टी की दीवारों के बीच सिदो कान्हू, चांद, भैरव, फूलो व झानो का जन्म हुआ था. 11 अप्रैल 1815 की मध्य रात्रि को चुन्नू मुर्मू एवं सुनी हांसदा के घर सिदो मुर्मू का जन्म हुआ. सिदो-कान्हू के वंशज परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला बिटिया हेंब्रम बताती हैं कि 30 जून 1855 को संताल हूल का पहली बार आगाज किया गया था.

3/कदमडांडी कुआं

हूल क्रांति का आगाज करने वाले सिदो-कान्हू के साथ 50 हजार से अधिक संताल क्रांतिकारियों की प्यास आंदोलन के दौरान भोगनाडीह स्थित कदमडांडी कुएं से बुझती थी. भूखे पेट कई किमी का लंबा सफर करने के बाद आंदोलनकारी जब भोगनाडीह पहुंचते थे, तो इसी कुएं के चारों ओर बैठकर बातचीत किया करते थे और अपनी प्यास बुझाते थे. हूल के दौरान रवाना होने से पहले सभी आंदोलनकारी इसी कुएं में स्नान व पूजा-पाठ भी करते थे.

4/भोगनाडीह गांव का पार्क

भोगनाडीह गांव का पार्क, संताल हूल के लिए काफी पवित्र जगह है. सिदो-कान्हू ने इसी जगह से संताल हूल का आगाज किया था. यह जगह भोगनाडीह में सिदो-कान्हू के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर सिदो-कान्हू के अलावा उनके छोटे भाई चांद-भैरव और बहनें फूलो-झानो की भी अलग-अलग प्रतिमा लगायी गयी है.

5/ सभा स्थल

हूल आंदोलन के दौरान सिदो-कान्हू को जब भी लोगों तक अपनी बात पहुंचानी होती, तो सभा बुलायी जाती थी. इस सभा में दूर-दूर से लोग पहुंचते थे. सभा में आंदोलन की रणनीति तय होती थी. इसमें बताया जाता कि अंग्रेजी हुकूमत पर कब और कैसे प्रहार करना है. सारी योजनाएं सभा में भी ही तय की जाती थीं. सभा स्थल वर्तमान में सिदो-कान्हू पार्क के बगल में स्थित है.

ओरमांझी में आजसू पार्टी का मिलन समारोह: सुदेश महतो ने की शिरकत

ओरमांझी में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो शामिल हुए।

समारोह के मुख्य बिंदु

- युवा शक्ति का समर्थन: सुदेश महतो ने कहा कि राज्य का भविष्य तभी संभव है जब युवा अपने नेतृत्व क्षमता को आगे लाएं और नेतृत्व करें।

- व्यवस्था को बदलने की जरूरत: श्री महतो ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में जनता के अधिकारों को दबाया जा रहा है और दलाली एवं भ्रष्टाचार का आलम है। इस व्यवस्था को बदलने की जरूरत है।

पार्टी में शामिल होने वालों में

- दो उप मुखिया और ग्राम प्रधान: तीर्थ मोहन उरांव और प्रीतम महतो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

- सैकड़ों युवा: विवेक नायक, राहुल बैठा, विवेक कुमार समेत सैकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा।

आगे की कार्रवाई

- पार्टी को मजबूत करना: सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

- आदर्श ग्राम बनाने की योजना: श्री महतो ने कहा कि शहीदों की जन्मस्थली को आदर्श ग्राम बनाने की योजना अधर में लटकी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

हेमंत सरकार में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था 18 वीं सदी की....बाबूलाल मरांडी


कहा कि ये 18वीं सदी नहीं है, पर झारखंड के गांवों में हालात अभी भी वही हैं। सिमडेगा ज़िले के चुंदियारी गांव में एक बुज़ुर्ग महिला गंगो देवी के कमर में गंभीर चोट आई, लेकिन गांव में न सड़क थी, न स्वास्थ्य सुविधा, न एम्बुलेंस पहुँची। मजबूर परिजन खाट पर लादकर तीन किलोमीटर पैदल चले।

कहा कि शर्म की बात ये है कि ये सब उस राज्य में हो रहा है, जहाँ हेमंत सरकार ने इस साल बजट में स्वास्थ्य पर ₹3497 करोड़ और सड़कों व पुलों के लिए ₹5300 करोड़ खर्च करने की घोषणा की थी। पिछले साल यही राशि ₹7223 करोड़ और ₹6389 करोड़ थी। इतना पैसा गया कहाँ? इसका जवाब तो हम सबको पता है।

कहा कि जब भ्रष्टाचार करने की बात आती है, तो हेमंत सरकार सुरसा से भी बड़ा मुँह खोल लेती है। लेकिन जब व्यवस्था को लेकर सवाल किया जाए, तो मुख्यमंत्री और मंत्री गूंगे बहरे बन जाते हैं।

कहा हेमंत सोरेन जी, राजनीति से इतर इतनी संवेदनशीलता तो दिखाइए, कम से कम ये सुनिश्चित कीजिए की आज के बाद किसी झारखंड वासी को खाट पर लादकर इलाज के लिए न जाना पड़े।

गौरवशाली विरासत और आत्मविश्वास के साथ बन रहा आत्मनिर्भर भारत.....बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, सांसद ,विधायक ,मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। बूथ पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने देवघर जिलांतर्गत जसीडीह प्रखंड के कुशमहा मे मन की बात पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

इस अवसर पर श्री मरांडी ने कहा मन की बात कार्यक्रम भारत के सांस्कृतिक ,सामाजिक आर्थिक प्रगति का दस्तावेज है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सांस्कृतिक विरासत के साथ आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

कहा कि भारत की कला संस्कृति, पारंपरिक हुनर का सम्मान आज बढ़ा है। भगवान बुद्ध का संदेश और योग ने विश्व बंधुत्व के भाव को मजबूत किया है।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने हरमू मंडल रांची में कार्यक्रम को सुना।

उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम करोड़ों लोगों केलिए प्रेरणा है, पाथेय है। आज युवा शक्ति विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मोदी जी के संदेश को आत्मसात कर रहा है।

रांची उपायुक्त के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाया गया।

जिला प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई है कि उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी (https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy/) बनाई गई है। इस फर्जी आईडी के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बनाना है।

जिला प्रशासन स्पष्ट करता है कि श्री मंजूनाथ भजन्त्री का इस फर्जी फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है। जनता से अपील की जाती है कि ऐसी किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहें, क्योंकि यह साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है और आपको आर्थिक या व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही है, और संबंधित साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की गहन जांच कर रही है।

श्रावणी मेला 2025: देवघर यात्रियों के लिए रेलवे के विशेष इंतजाम, चलेंगी कई नई ट्रेनें

देवघर में 11 जुलाई से भव्य श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. देवघर आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किये हैं. 11 जुलाई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी.

रेलवे प्रशासन ने 11 जुलाई से नौ अगस्त तक जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके. इस दौरान जसीडीह बैद्यनाथधाम स्पेशल, जसीडीह दुमका स्पेशल, देवघर-जसीडीह- देवघर मेमू स्पेशल समेत अन्य कई ट्रेनें प्रतिदिन चलायी जायेंगी.

रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का समय भी पांच मिनट तक बढ़ा दिया है. ताकि भीड़-भाड़ के समय यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके और वे आसानी से ट्रेनों का उपयोग कर सकें. रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मेला के दौरान यात्री ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अधिक यात्री आराम से सफर कर सकें. उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

श्रावणी मेला में 03146 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन हर दिन चलेंगी. यह ट्रेन सुबह 08:50 बजे जसीडीह से खुलेगी, जो 10:30 बजे दुमका पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 03145 दुमका-जसीडीह दुमका से 10:45 बजे खुलेगी, जो जसीडीह 12:40 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशा में जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ और दुमका स्टेशन पर रुकेगी.

इसी तरह ट्रेन नंबर 03148 / 03147 जसीडीह दुमका जसीडीह मेमू स्पेशल का भी प्रतिदिन परिचालन होगा. 03148 जसीडीह-दुमका जसीडीह से शाम 18:00 बजे खुलेगी, जो 19:50 बजे दुमका पहुंचेगी. वहीं, 03147 दुमका-जसीडीह दुमका से रात 20:05 बजे खुलेगी, जो जसीडीह 21:50 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन भी दोनों दिशा में जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ और दुमका स्टेशन पर रूकेगी.

श्रावणी मेला के दौरान ट्रेन नंबर 05028 बढ़नी से शाम 17:30 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन दोपहर 13:00 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 05027 देवघर से शाम 18:45 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशा में शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनंद नगर, चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बच्छवाडा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर, कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, बाराहाट, बांका और देवघर स्टेशन से गुजरेगी. इस ट्रेन में शयनयान और अन्य बोगी रहेंगे.

सरायकेला-खरसावां: खरसावां के जंगलों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद और नष्ट

सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ खरसावां पुलिस ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक, केन बम, डेटोनेटर समेत कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद किये. रीडिंग पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के गोबरगोता पहाड़ी के टॉप पर पुलिस को यह कामयाबी मिली.

सभी केन बम और विस्फोटक किये गये नष्ट

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 29 केन बम सीरीज में जुड़े हुए बरामद किये गये. इसके अलावा भी कई विस्फोटक पदार्थ मिलें. पुलिस व सुरक्षा बलों को 500 पीस जिलेटिन भी मिला. कल शनिवार की दोपहर सभी केन बम और विस्फोटक को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. केन बमों को नष्ट करने के दौरान जंगल में जोरदार धमाका भी हुआ, जिसके बाद पूरा जंगल धुआं-धुआं हो गया. इधर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

पहाड़ी क्षेत्रों में चल रहा सर्च ऑपरेशन

हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. समाचार लिखे जाने तक खरसावां के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिस जगह पर बम व विस्फोटक मिले वहां भौगोलिक दृष्टिकोण से पहुंचना काफी कठिन है. पूरा क्षेत्र घने जंगल व पहाड़ों से घिरा हुआ है. यह इलाका खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र है तथा इसकी सीमा रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र से सटा हुआ है.

बोकारो में बड़ा हादसा: शिवपुरिया इस्पात उद्योग में विस्फोट

बोकारो के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शिवपुरिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। धमन भट्टी में विस्फोट होने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की पहचान लखन मुर्मू और अखिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के कारण और जांच

विस्फोट के बाद गर्म लोहा मजदूरों पर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जेएमएम महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है और फैक्ट्री के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया है। मंटू यादव ने यह भी कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया के सभी प्लांट जर्जर हैं और मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है।

सुरक्षा चिंताएं और आगे की कार्रवाई

बोकारो स्टील प्लांट में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है और मजदूरों की जान जोखिम में है। जेएमएम महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने मांग की है कि विभाग को ऐसे जर्जर प्लांट पर ताला लगाना चाहिए और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

आगे की कार्रवाई

- जांच और कार्रवाई: प्रशासन और विभाग को इस हादसे की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

- सुरक्षा मानकों का पालन: प्लांट में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए और मजदूरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू: एक समावेशी और सटीक प्रक्रिया

पटना, 28 जून, 2025 – बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) की प्रक्रिया आज से सफलतापूर्वक शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित कर रहा है कि यह पुनरीक्षण भारत के संविधान की सर्वोच्चता और अनुच्छेद 326 में निहित पात्रता मानदंडों का पूरी तरह से पालन करे। इस प्रक्रिया का लक्ष्य एक ऐसी मतदाता सूची तैयार करना है जो हर पात्र नागरिक को शामिल करे, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के वे भारतीय नागरिक शामिल हों जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी हैं।

व्यापक भागीदारी और जन-सहयोग

इस महत्वपूर्ण पुनरीक्षण अभियान में सभी राजनीतिक दलों की पूर्ण और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के पास पहले से ही 77,895 बूथ लेवल अधिकारी (BLO) मौजूद हैं, और नए मतदान केंद्रों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 20,603 अतिरिक्त BLO नियुक्त किए जा रहे हैं।

समाज के सबसे संवेदनशील वर्गों को सहायता प्रदान करने के लिए, एक लाख से अधिक स्वयंसेवक इस विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान वृद्ध, बीमार, दिव्यांग व्यक्तियों (PwD), गरीब और अन्य कमजोर समूहों के वास्तविक मतदाताओं की मदद करेंगे। यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी पात्र मतदाता पीछे न छूटे।

चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों ने भी अपनी भूमिका निभाई है, उन्होंने पहले ही 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर दिए हैं। उन्हें आवश्यकतानुसार और BLA नियुक्त करने की भी स्वतंत्रता है, जिससे ज़मीनी स्तर पर सहभागिता और निगरानी सुनिश्चित हो सके।

घर-घर पहुँच और डिजिटल सुविधा

बिहार के सभी 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक पहुँच सुनिश्चित की जा रही है। राज्य के मौजूदा 7,89,69,844 मतदाताओं के लिए नए गणना प्रपत्र (Enumeration Forms - EF) की छपाई और उनका घर-घर वितरण सफलतापूर्वक शुरू हो गया है। इसके अलावा, आधुनिक तकनीक का लाभ उठाते हुए, नए गणना प्रपत्रों (EFs) को ऑनलाइन भरने की सुविधा भी अब उपलब्ध है और इसका सफल संचालन शुरू हो चुका है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मौजूदा मतदाताओं में से, 4.96 करोड़ मतदाता जिनके नाम 01.01.2003 को मतदाता सूची के अंतिम गहन पुनरीक्षण में पहले से ही हैं, उन्हें केवल अपनी पात्रता की पुष्टि करनी होगी, गणना प्रपत्र भरना होगा और उसे जमा करना होगा।

प्रशासनिक प्रतिबद्धता और जागरूकता अभियान

इस विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, सभी संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट सभी BLO को पूर्णकालिक रूप से इस कार्य में लगा रहे हैं। यह प्रशासनिक प्रतिबद्धता प्रक्रिया की दक्षता और सटीकता के लिए महत्वपूर्ण है।

नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु, बिहार के 5,74,07,022 पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर SMS भी भेजे जा रहे हैं। यह व्यापक संचार रणनीति यह सुनिश्चित करेगी कि अधिकतम संख्या में लोग पुनरीक्षण प्रक्रिया से अवगत हों और उसमें भाग ले सकें।

वर्तमान में, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित सभी गतिविधियाँ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं। यह आयोग के समावेशी और सटीक मतदाता सूची तैयार करने के संकल्प को दर्शाता है।

कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझा.....जफर इस्लाम


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा संसद जफर इस्लाम ने आज जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। श्री इस्लाम आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है। भाजपा किसी का तुष्टीकरण नहीं करती ,जो जरूरतमंद हैं उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह मोदी सरकार की सोच है। आज केंद्र सरकार की योजनाएं बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज तक पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों तक अपने शासन काल में मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझा ,और आज भी ऐसा ही समझ रही।लेकिन आज समाज जाग चुका है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं।इसलिए धार्मिक मामलों में बिना हस्तक्षेप किये समाज के हित में कानून बनाए जा रहे।

कहा कि वक्फ संशोधित कानून में धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है। केवल कानून के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में संशोधन किए गए है जिससे करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचेगा।

कहा कि वक्फ में मुस्लिम समाज के लोग गरीबों के कल्याण केलिए दान देते हैं।लेकिन चंद लोग उसपर मनमानी करते हुए उसका या तो निजी उपयोग करते हैं यह फिर औने पौने दाम पर करोड़ों की संपत्ति को लीज में दे देते है। जिसके कारण जो लाभ समाज को मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाता।

कहा कि जितनी संपत्ति वक्फ के पास है उससे करोड़ों गरीब मुसलमानों तक स्कूल,अस्पताल ,यूनिवर्सिटी ,कॉलेज की सुविधा पहुंचाई जा सकती है लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए। आज मोदी सरकार ने इस दिशा में कानून के माध्यम से पहल की है।

कहा कि वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में गैर मुस्लिम को शामिल किया गया। जो बिल्कुल सही है। योग्य लोगों की सहायता से वक्फ संपत्ति का प्रबंधन ठीक होगा।आय में कई गुना वृद्धि होगी जिसका फायदा समाज को मिलेगा। धार्मिक मामले तो मुस्लिम समाज वीके लोग ही देखेंगे।

उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने भी नए कानून को सही ठहराते हुए केवल कुछ जानकारियां चाही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भले शायरी के माध्यम से शब्दों का खेल खेल सकते हैं लेकिन संशोधित वक्फ कानून का विरोध कर मुस्लिम समाज का भला नहीं कर सकते।

कहा कि कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार और विरोध के बावजूद यह संसद के दोनों सदनों में लोकतांत्रिक तरीके से पारित और महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से बना हुआ कानून है। और गरीब मुस्लिम समाज के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला है।कांग्रेस पार्टी को लोगों को गुमराह करने से बाज आना चाहिए।

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह उपस्थित थे।