आम महोत्सव-2025: लखनऊ में 4 से 6 जुलाई तक होगा भव्य आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम के उत्पादन, निर्यात और प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का आयोजन 4 जुलाई से 6 जुलाई 2025 के बीच अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर-09, अमर शहीद पथ, लखनऊ में किया जा रहा है। यह महोत्सव प्रदेश के आम उत्पादकों, निर्यातकों और आम प्रेमियों के लिए एक भव्य मंच प्रदान करेगा।
उत्तर प्रदेश देश में आम उत्पादन में अग्रणी राज्य है। वर्ष 2024-25 में राज्य में 3.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आम की बागवानी की गई, जिससे 61.46 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ, जो देश के कुल उत्पादन का लगभग 27% है। प्रदेश में 600 से अधिक प्रजातियों के आमों का उत्पादन होता है, जिनमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली, लखनऊ सफेदा और गौरजीत प्रमुख हैं।
महोत्सव में इस वर्ष भी 600 से अधिक किस्मों के आम प्रदर्शित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम, आम पकवान प्रतियोगिता, आम खाने की प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सेमिनार और क्रेता-विक्रेता बैठक (B2B मीटिंग) महोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के बागवानी विभाग, प्रगतिशील किसान और निर्यातक भाग लेंगे। बागवानों को उत्पादन की उन्नत तकनीक, निर्यात की प्रक्रियाएं और कीट-व्याधि प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष कार्यशालाएं दी जाएंगी।
प्रदेश से अब तक वर्ष 2025 में 13.5 मीट्रिक टन आम विदेशों को निर्यात किया जा चुका है। निर्यात को और बढ़ावा देने के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास फलों की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट सेंटर की स्थापना प्रस्तावित है।
Jun 27 2025, 17:28