भाकियू ने संगठन विस्तार को लेकर चलाया जन जागरण अभियान
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक - असमोली अंतर्गत ग्राम - चितावली में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर वार करते हुए कहा कि जनपद संभल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।सरकारी कार्यालय में बिना लेनदेन के कोई काम नहीं होता है ।
जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किसानों के काम को टालने का काम किया जाता है जिससे किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है । जिसको संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । जबकि प्रदेश सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे आम जनमानस का लाभ हो सके ! संगठन हमेशा से ही किसानों की, आम जनमानस की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए रोहित चौधरी को जिला सचिव संभल, इकबाल हुसैन को जिला महामंत्री संभल एवं चौधरी चित्रपाल सिंह को ग्राम महासचिव नियुक्त किया गया।युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आम जनमानस को एवं किसान का सहयोग करते हुए संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे ।
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, अमनजीत चौधरी, चौधरी जयवीर सिंह, मेहंदी हसन तहसील अध्यक्ष संभल, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल सुफियान, ध्यान सिंह सैनी, इकबाल हुसैन, विकास सैनी,राहुल, विश्वकर्मा, कामेन्द्र गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे ।
Jun 27 2025, 15:42