मासूमपुर को जाने वाली सड़क में गड्डों की भरमार से लोगों में रोष
संभल । आज जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी एकत्रित होकर तहसील क्षेत्र के गांव मासूमपुर पहुंचे। और सड़क मार्ग में भारी गड्ढे और दुर्दशा को देखकर काफी रोष व्यक्त किया और ग्रामीणों ने चौ रविराज चाहल एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्रित होकर जबरदस्त प्रदर्शन व नारेवाजी कर राया बुजुर्ग टंकी से मासूमपुर को जाने वाले सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त किये जाने की मांग की। जल्द से जल्द सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त किये जाने मांग की।
इस दौरान बोलते हुए पूर्व प्रधान निर्दोष सिंह ने कहां की इस सड़क मार्ग मे काफी लंबे समय से भारी गड्ढे हैं। और सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर को ठीक किए जाने की कई बार हम लोग उच्च अधिकारियों से मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया।
आगे बोलते हुए कमेंद्र सिंह ने कहा की सड़क में भारी गड्ढे होने के कारण रात्रि के समय इस मार्ग से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है। सड़क मार्ग पर चलना दुभर है।आगे बोलते हुए चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा की यह सडक मार्ग राय बुजुर्ग पानी की टंकी से लेकर मासूमपुर तक लगभग 700 मीटर सड़क मार्ग है जिसमें भारी गड्ढे व्याप्त है और लोगों का चलना दुबर हो गया है कभी-कभी गढ़ो के कारण रात्रि के समय मोटरसाइकिल आदि के वाहन गिर जाते हैं दुर्घटनाएं भी हो जाती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराया जाना आवश्यक है।
आगे बोलते हुए कमेंद्र सिंह ने कहा की सड़क में भारी गड्ढे होने के कारण रात्रि के समय इस मार्ग से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है। सड़क मार्ग पर चलना दुभर है। सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराया जाए। इस दौरान चौ रविराज चाहल एडवोकेट, निर्दोष सिंह पूर्व प्रधान, कर्मेंद्र सिंह कृष्ण पाल सिंह, जसवीर सिंह,शोभित कुमार, गंगा शरण बलराम चाहल,योगेश कुमार,संचित चौधरी, सतपाल सिंह, तिरुमल सिंह, विवेक कुमार,नत्थू सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह आदि रहे।
Jun 26 2025, 19:55