तकनीक आधारित शिक्षा से ही युवा बनेंगे आत्मनिर्भर : कपिल देव
![]()
-- कौशल विकास मंत्री ने राजकीय आईटीआई सुलतानपुर में प्रशिक्षार्थियों से संवाद, रोबोटिक्स प्रशिक्षण का लिया जायजा
सुलतानपुर/लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रभारी मंत्री हापुड़/बिजनौर कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर का दौरा कर संस्थान की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को तकनीक और परिश्रम को जीवन का आधार बनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान कौशल विकास मंत्री ने टी.टी.एल. योजना के अन्तर्गत संचालित "इण्डस्ट्रियल रोबोटिक्स एवं डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन" व्यवसाय के प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार रोबोटिक आर्म का प्रदर्शन देखा और छात्रों के नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक आधारित ज्ञान का है। हमारे युवा अगर हुनर और तकनीकी दक्षता से लैस होंगे तो देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
संस्थान में संचालित टीटीएल, जीआईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं आईटीओटी से जुड़े प्रशिक्षार्थियों को एक साथ संबोधित करते हुए मंत्री अग्रवाल ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के साथ ही उद्योगों से जुड़ाव की प्रक्रिया और तेज की जाए ताकि युवा सीधे रोजगार से जुड़ सकें। हर संस्थान में टेक्नोलॉजी आधारित व्यवसायों को प्राथमिकता दी जाए। प्रशिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए। उद्योग-शिक्षा समन्वय मंच के माध्यम से स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार कोर्स संरचना में संशोधन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए हर संभव संसाधन और प्रशिक्षण व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। संस्थान के प्रशिक्षार्थियों को चाहिए कि वे न केवल नौकरी पाने बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से औरों को रोजगार देने की दिशा में भी सोचें।
Jun 25 2025, 19:53