अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा : आरिफ तुर्की

संभल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चल रहे प्रदेश भर में संविधान बचाओ सम्मेलन व संगठन पर एक कार्यक्रम का आयोजन असमोली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राया बुजुर्ग में पूर्व प्रत्याशी विधानसभा असमोली हाजी महबूब आलम साहब के आवास पर विधान सभा असमोली व ब्लॉक असमोली के संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों कार्यकतार्ओं ने संविधान बचाओ सम्मेलन पर अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।

जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा इसलिए देश की आत्मा को बचाने के लिए संविधान को बचाना समय की आवश्यकता है। वर्तमान सरकार इसको खत्म करने का प्रयास कर रही है। शहर अध्यक्ष संभल शिवकिशोर गौतम जी ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार संविधान के मूल ढांचे को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद साहब ने कहा कि कांग्रेस संविधान और आजादी को बचाने की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोआॅर्डिनेटर परवेज आरिफ टीटू जी ने कहा कि भारत का संविधान भारत के हर नागरिक की आवाज है अगर इस आवाज को दबा दिया गया तो हिंदुस्तान गूंगा हो जाएगा। और बीजेपी इसी के लिए प्रयासरत है लेकिन हम उसके मंसूबों में उसे कामयाब नहीं होने देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मरगूब आलम ने की और संचालन फाजिÞल अंसारी ने किया। इस कार्यक्रम में जिला को-आॅर्डिनेटर परवेज आरिफ टीटू, जिला अध्यक्ष श्री आरिफ तुर्की,संभल शहर अध्यक्ष श्री शिव किशोर गौतम जी,पूर्व शहर अध्यक्ष श्री तौकीर अहमद, निवर्तमान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ तनवीर, असमोली ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार,संभल ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,न्याय पंचायत अध्यक्ष रोहित त्यागी, न्याय पंचायत अध्यक्ष कदीर, नेकपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष राहुल चौधरी, भटपुरा न्याय पंचायत अध्यक्ष,आशु पाल, असमोली न्याय पंचायत अध्यक्ष गुरदीप सिंह, हरथला न्याय पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद हसन,सुबहानी भाई मोअज़्जम भाई, अकी़ल भाई, शफी सैफी, इरफान भाई, नुमान तुर्की, मुशर्रफ भाई, इसरार मलिक, गय्यूर भाई, शब्बू भाई सोशल मीडिया आउटरीच जिला अध्यक्ष दिलशाद सैफी हाजी मुस्लिम हाजी अहमद हुसैन वसीम नाजरे आलम अकील अहमद पनसुखा आरिफ फारूक निसार उर्फ भूरा इशरत जहां रानी परवीन आदि मौजूद रहे।

Sambhal 50 फर्जी राशन कार्ड बनवाकर लाखों रुपए के सरकारी राशन की कालाबाजारी का आरोप

सम्भल/असमोली। विकासखंड की ग्राम पंचायत बुकनाला की राशन डीलर पर फर्जी राशन कार्डों के सहारे सरकारी राशन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी करने का गंभीर आरोप सामने आया है।गांव के निवासी मोहम्मद अब्बास ने सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। प्रार्थना पत्र के अनुसार,गांव में कुल केवल तीन हिंदू परिवार निवास करते हैं,जबकि डीलर द्वारा 50 ऐसे राशन कार्ड बनवाए गए जिनमें अधिकांश कार्डों पर हिंदू नाम दर्ज हैं।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन कार्डों के आधार पर हर माह लगभग 153 यूनिट राशन लिया जा रहा है,जो पात्र लाभार्थियों को वितरित किए बिना बाजार में बेचकर लाखों रुपये की अवैध कमाई की जा रही है। इन राशन कार्डों की प्रतियां भी सबूत के रूप में शिकायत पत्र के साथ संलग्न की गई हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि राशन डीलर के पति शबीउल हसन और देवर कथित रूप से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े व्यक्ति के निजी सुरक्षा गार्ड हैं। बताया गया कि वर्ष 2018 में पूर्ति विभाग के तत्कालीन कर्मचारियों को गुमराह कर ये फर्जी कार्ड बनवाए गए थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार, कालाबाजारी से प्राप्त धन से इन्होंने कई बीघा कृषि भूमि, एक महिंद्रा बोलेरो और एक एस्कॉर्ट ट्रैक्टर भी खरीदा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि डीलर गरीब लाभार्थियों को प्रति यूनिट मिलने वाले 5 किलो राशन की जगह मात्र दो से तीन किलो राशन देती है और विरोध करने वालों को धमकाया जाता है। डीलर का देवर वसीउल हसन एक लाइसेंसी राइफल रखता है और उसी के दम पर ग्रामीणों को डराता-धमकाता है। उस पर हत्या के प्रयास,मारपीट,और सरकारी कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे थाना असमोली पर तीन व एक जनपद मुरादाबाद में भी दर्ज हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारियों की एक विशेष समिति द्वारा कराई जाए,दोषी डीलर का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए,कालाबाजारी किए गए राशन की रिकवरी कराई जाए और सभी आरोपितों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों की यह मांग है कि प्रशासन बिना किसी राजनीतिक दबाव के इस मामले में कठोर कदम उठाए ताकि भविष्य में कोई भी गरीबों के हक पर डाका न डाल सके।

मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया

सम्भल । शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक सभा का आयोजन किवोया गया जिसमें मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया इस सभा में जिला अध्यक्ष हाजी आरिफ तुर्की ने मृत परिवारों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम जी ने कहा की इस विमान हादसे की सरकार जल्दी जल्दी ही जांच कराई जाए जिससे ऐसे हादसे भविष्य में ना हो शोक सभा में फुरकान कुरेशी सुमानी मोअज्जम भाई मुशीर तारीन,जयप्रकाश सहगल कौस्तुभ रस्तोगी तहसीन मुल्ला जी राहत जान खा निसार हुसैन नफीस भाई नईम नफीस खा कलीम,वासुदेव, शिशुपाल जाटव डॉ मरगूब,सोनू कुमार,सुनील कुमार,बब्बू खा ,महताब, दानिश , अंकुर कुमार,आदि शामिल हुए।

Sambhal जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

संभल। बृहस्पतिवार को जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि प्रथम पक्ष को दूसरे पक्ष ने एक महिला को पीट पीट कर घायल कर दिया पीड़ित महिला ने थाना पहुंचकर तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल संभल भेजा आपको बता दें की थाना कैला देवी क्षेत्र की सायरा बानो पत्नी शोकीन निवासी ग्राम सौधन की चार भाइयों की पांच विषय जमीन थी जिसको लेकर चारों भाइयों ने जमीन का बैनामा कुछ दिन पहले कर दिया था जिसमें शौकीन की पत्नी सायरा बानो को जमीन बेचने की मर्जी नहीं थी जब उसे जमीन बिकने का पता चला तो उसने जमीन बेचने का विरोध किया जिस पर तीनों भाई मतीन पुत्र रमजानी यासीन पुत्र रमजानी इरफान पुत्र रमजानी ने सायरा बानो को पीट-पीटकर घायल कर दिया घायल सायरा बानो ने थाना पहुंचकर तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल संभल भेजा।

Sambhal ग्राम भदरौला में गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर शरबत शबील का वितरण

भदरौला, 12 जून।आज ग्राम भदरौला में सिख समुदाय द्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ शरबत शबील का आयोजन किया गया। इस सेवा में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गांव के मुख्य चौराहे पर श्रद्धालुओं और राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरित किया गया। सेवा में विशेष रूप से हरविंदर सिंह, अमृत सिंह, स्वर्णजीत सिंह, तारीफ सिंह, सोहित सिंह, सुलेंद्र सिंह और अर्जुन सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। इन सभी ने तन, मन और धन से सेवा कर संगत की सेवा भावना को दर्शाया। इस अवसर पर संगत ने गुरु साहिब के महान जीवन, उनके बलिदान और धर्म रक्षा के योगदान को याद किया। आयोजन का उद्देश्य न केवल गुरु जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना था, बल्कि मानव सेवा की भावना को भी बढ़ावा देना रहा।

स्थानीय लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारा, प्रेम और सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

पड़ रही भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए राहगीरों को बांटा शर्बत


संभल जिला सचिव सईद अख्तर इस्राईली ने अपने साथियों के साथ भीषड़ गर्मी से राहत दिलाने के लिए राहगीरों को शर्बत बांटा। शर्बत पीकर लोगो ने भीषड़ गर्मी में राहत की सांस ली। ऐसे लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़के सुनसान पड़ी है। पारा आसमान पर चढ़ रहा है। गर्मी लगातार बढ़ रही है।

इस मौके पर सईद अख्तर इस्राईली ने कहा कि शहर के व्यापारी उद्योग पति और समाज सेवी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले चलते हुए राहगीरों के लिए चौराहों पर, बाज़ारों और जगह - जगह शर्बत बटवाएँ। इसके साथ बे जुबान पशु- पक्षियों के लिए भी अपने अपने मकानों की छतों पर दाना पानी का इन्तेजाम करे ये भी बहुत सवाब का काम है। इस मौके पर जाहिद हुसैन जुनैद अन्सारी अनवर सईद मौलाना अनस वसीम फैज़ मौ० अफसर शमीम।

त्यागी समाज के मंच से गूंजा राष्ट्रहित का स्वर, फिरोज खान हिन्दुस्तानी ने उठाई गो-रक्षा की पुरजोर मांग

संभल । उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद स्थित कुर्कावली रिसोर्ट में 32-असमोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी समाज द्वारा "हमारे बुजुर्ग हमारी विरासत" विषय पर एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इन्द्रेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रमोद कृष्णम श्री कल्कि पीठाधीश्वर (शान-ए-हिंदुस्तान) मुख्य अतिथि रहे।

इस अवसर पर मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर के प्रबंधक और जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी ने देशहित से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों को मंच से बेबाकी से उठाया। उन्होंने गौमांस और मांस निर्यात पर चिंता जताते हुए इसे घिनौना और अमानवीय कृत्य करार दिया और कहा कि भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, महावीर, बुद्ध की पावन जन्मभूमि हिन्दुस्तान में ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाने चाहिए।

फिरोज खान हिन्दुस्तानी ने मंच से गौ-हत्या पर संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय कानून बनाए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने, दूध पीते बच्चों और दुधारू जानवरों के वध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और इस पर सख्त कानून बनाए जाने की बात रखी।

कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रमुख अतिथियों और समाजसेवियों ने इस मांग का समर्थन करते हुए सामाजिक एकजुटता और राष्ट्रहित में पहल का आह्वान किया। समारोह में बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आपसी सौहार्द के पैग़ाम के साथ मनाया गया सूफी संत सम्मेलन

भारतीय सद्भावना मंच के बैनर तले सर्व धर्म समाज के लोगो ने दिखाई एकजुटता

सम्भल। भारतीय सद्भावना मंच की पर से सूफी संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्व धर्म समाज के लोगों ने एक मंच पर आकर आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द पर बल दिया।

सोमवार को भारतीय सद्भावना मंच की ओर से सिरसी रेलवे क्रॉसिंग स्थित कोल्ड स्टोर में सम्भल नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक हाजी नुसरत इलाही की अध्यक्षता में सूफी संत सम्मेलन एवं राष्ट्र रक्षा सूत्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय संरक्षक देवर्षि डॉ0 इंद्रेश कुमार आरएसएस रहे। सबसे पहले गो सेवा हुई इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि सूफी इंसानियत के रास्ते पर चलने वाला होता है जो सबको अपनाता है जिसको संत सम्मेलन भी कहते है। हम प्यार से चल सकते है लड़कर नहीं। किसी भी ग्रंथ या पुस्तक में लड़ने का नहीं प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया है। हमे कट्टरता का संदेश किसी ने नहीं दिया। डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब, भगवान श्रीराम की सेवाओं ओर पैग़ाम से रूबरू कराया। आगे कहा कि सम्भल से दंगों का नहीं मोहब्बत का पैग़ाम जाएगा। हम ऐसी सूरत बनाएंगे कि यहां से अमन का शांति का पैग़ाम जाए।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शोल ओढ़ाकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। साथी बेच भी लगाया गया और गाय का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय संयोजक साध्वी मां कल्पना अरुंधति, मुंबई से राजभाव शेट्टे, मेवाड़ इंस्टीट्यूट गाजियाबाद से डॉक्टर अशोक गदिया, डॉक्टर अलका अग्रवाल गाजियाबाद, अल्पसंख्यक आयोग की उत्तराखंड की सदस्य सीमा जावेद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सेनी, ब्लाक प्रमुख पति हृदयश यादव, पूर्व चेयरमैन पुत्र सीरत उरूज, अशोक कृष्णम, प्रतिज्ञा गर्ग, सतीश शर्मा, अरविंद अरोड़ा, सूफी शमशाद हुसैन, सय्यद तालिब हुसैन, भैय्या जी गुलफाम, गय्यूर एडवोकेट, संजय संख्यधर, रियाजुल हसन, सय्यद शान अली आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर चौधरी व फरजंद अली वारसी ने संयुक्त रूप से किया।

भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत में अधिकारियों को बुलाने की मांग

संभल।भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी संभल वन्दना मिश्रा को ज्ञापन सौपा जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर दिनांक 13/6/25 दिन - शुक्रवार को ब्लॉक परिसर असमोली में दोपहर 12: 00 बजे से किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा।

ज्ञापन द्वारा बताया गया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू संबंधित विभागों से तहसीलदार संभल क्षेत्राधिकारी असमोली खंड विकास अधिकारी असमोली, आपूर्ति निरीक्षक असमोली, जे ई बिजली घर ऐंचौड़ा कंबोह, एस डी ओ जल मिशन आदि अधिकारी दोपहर 2 बजे तक पंचायत में उपस्थित हो अन्यथा संगठन आगामी निर्णय लेकर अनिश्चितकालीन धरने एवं आंदोलन को विवश होगा जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी जिला महासचिव अनमोल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष उदल सिंह, अमनजीत चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा रविता देवी ननिहा देवी ब्लाक महासचिव संभल महिला मोर्चा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन

संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के जिला प्रभारी सुभाष चाहल एवं जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह के तत्वाधान में ग्राम - सैंडा उर्फ सेहरा में कार्यकर्ताओं द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

भीषण गर्मी में ठंडे शरबत के वितरण पर राहगीरों ने शरबत पीकर राहत की सांस ली ।

इस मौके पर उपस्थित संगठन के संभल जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाज सेवा मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है ! यह मानवीय संबंधों को मजबूत बनाती है और समृद्ध समाज की नींव होती है । समाज सेवा के माध्यम से हम दूसरों की मदद करके एवं शिक्षा के अवसरों को पहुंचाकर समाज को समृद्ध बनाते हैं ।

समाज सेवा ही मानव सेवा है । साथ ही समाज सेवा पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता आम जनमानस, किसान, मजदूर व मजलूम के हक की लड़ाई लड़ते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। समाज सेवा हमारी मानवता की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति है ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, ब्लॉक अध्यक्ष संभल उदल सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मास्टर साबिर अली, सतेन्द्र चौधरी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष संभल कन्हैया कुमार प्रजापति, चौधरी विक्रम सिंह, अमनजीत चौधरी, आशू चाहल एवं महिला कार्यकर्ता कांता चौधरी आदि उपस्थित रहे !