Sambhal 50 फर्जी राशन कार्ड बनवाकर लाखों रुपए के सरकारी राशन की कालाबाजारी का आरोप
![]()
सम्भल/असमोली। विकासखंड की ग्राम पंचायत बुकनाला की राशन डीलर पर फर्जी राशन कार्डों के सहारे सरकारी राशन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी करने का गंभीर आरोप सामने आया है।गांव के निवासी मोहम्मद अब्बास ने सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। प्रार्थना पत्र के अनुसार,गांव में कुल केवल तीन हिंदू परिवार निवास करते हैं,जबकि डीलर द्वारा 50 ऐसे राशन कार्ड बनवाए गए जिनमें अधिकांश कार्डों पर हिंदू नाम दर्ज हैं।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन कार्डों के आधार पर हर माह लगभग 153 यूनिट राशन लिया जा रहा है,जो पात्र लाभार्थियों को वितरित किए बिना बाजार में बेचकर लाखों रुपये की अवैध कमाई की जा रही है। इन राशन कार्डों की प्रतियां भी सबूत के रूप में शिकायत पत्र के साथ संलग्न की गई हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि राशन डीलर के पति शबीउल हसन और देवर कथित रूप से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े व्यक्ति के निजी सुरक्षा गार्ड हैं। बताया गया कि वर्ष 2018 में पूर्ति विभाग के तत्कालीन कर्मचारियों को गुमराह कर ये फर्जी कार्ड बनवाए गए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, कालाबाजारी से प्राप्त धन से इन्होंने कई बीघा कृषि भूमि, एक महिंद्रा बोलेरो और एक एस्कॉर्ट ट्रैक्टर भी खरीदा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि डीलर गरीब लाभार्थियों को प्रति यूनिट मिलने वाले 5 किलो राशन की जगह मात्र दो से तीन किलो राशन देती है और विरोध करने वालों को धमकाया जाता है। डीलर का देवर वसीउल हसन एक लाइसेंसी राइफल रखता है और उसी के दम पर ग्रामीणों को डराता-धमकाता है। उस पर हत्या के प्रयास,मारपीट,और सरकारी कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे थाना असमोली पर तीन व एक जनपद मुरादाबाद में भी दर्ज हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारियों की एक विशेष समिति द्वारा कराई जाए,दोषी डीलर का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए,कालाबाजारी किए गए राशन की रिकवरी कराई जाए और सभी आरोपितों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों की यह मांग है कि प्रशासन बिना किसी राजनीतिक दबाव के इस मामले में कठोर कदम उठाए ताकि भविष्य में कोई भी गरीबों के हक पर डाका न डाल सके।
Jun 24 2025, 19:31