बड़े हादसे को दे रही, लिंक एक्सप्रेस-वे पर फर्राटे भरती गाड़ियां

खजनी गोरखपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार 20 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया गया, अगले दिन शनिवार से ही नए एक्सप्रेस-वे पर वाहनों आवागमन शुरू हो गया। किंतु एक्सप्रेस-वे पर दौड़ते वाहनों की रफ्तार देख कर स्थानीय लोग सकते में आ जा रहे हैं। इन वाहनों की गति 120 किमी प्रति घंटे से भी अधिक है, यहां तक कि कुछ वाहन 140 की स्पीड से सनन् की आवाज करते निकल रहे हैं।

विश्वनाथपुर गांव के निवासी रामअशीष बेलदार बताते हैं कि एक्सप्रेस-वे पर गुजरते वाहनों की रफ्तार देख कर भय लगता है, एसी गाड़ियां हैं यदि ड्राइवर को थोड़ी सी झपकी भी आ जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं सरयां तिवारी गांव के निवासी भाजपा नेता धरणीधर राम त्रिपाठी कहते हैं कि हमारे गांव के पास ही लिंक एक्सप्रेस-वे का टोल गेट बना हुआ है जिस पर अभी कोई कर्मचारी तैनात नहीं है, कैमरे भी अभी काम नहीं कर रहे हैं, जरा सी लापरवाही होते ही उपर लिंक एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते समय कोई भी तेजी से आ रही गाड़ी टकरा सकती है,नई सड़क पर आ जा रही गाड़ियों की स्पीड बहुत अधिक है।

कुछ इसी प्रकार रूद्रपुर गांव के निवासी विजय नारायण त्रिपाठी ने कहा कि लिंक एक्सप्रेस-वे पर इंटरचेंज खुले हुए हैं, खजनी, हरनहीं, सिकरीगंज से गाड़ियां उपर लिंक एक्सप्रेस-वे पर चढ़ रही हैं लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय अभी काम नहीं कर रहे हैं एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड कम होनी चाहिए। एक्सप्रेस-वे शुरू होने से पहले ही दर्जनों हादसे हो चुके हैं।

इस संदर्भ में खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे है तो गाड़ियों की रफ्तार तो होगी ही लेकिन सुरक्षा के लिहाज से लोगों को संभल कर चलना चाहिए, साथ ही एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों को भी इस पर ध्यान देना होगा।

समय का पालन स्वयं पर लागू करें संस्थाध्यक्ष, फिर सभी पर लागू करें : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में पढ़ने वाले किसी भी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति उसकी पढ़ाई में बाधा न बनने पाए, इसे सुनिश्चित करना हर संस्था के प्रमुख का दायित्व है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिए।

सीएम योगी शनिवार शाम गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) की सभी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ संस्थाओं की गतिविधियों और भावी कार्ययोजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने परिषद की सभी संस्थाओं के प्रमुखों का आह्वान किया कि वे अपनी दायित्व वाली संस्थाओं को समाज और राष्ट्र हित में युगानुकूल परिवर्तन का वाहक बनाएं। सीएम योगी ने कहा कि जैसे जीवन सिर्फ औपचारिकता नहीं है, उसी तरह कोई संस्था भी औपचारिकता मात्र नहीं है। हर संस्था का एक सुस्पष्ट ध्येय होना चाहिए। हर संस्थाध्यक्ष का दायित्व है कि अपनी टीम के साथ पूरे मनोयोग से और लीक से हटकर कार्य करें। लकीर का फकीर बनने की बजाय हर संस्था सामूहिक प्रयास से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन, समय पालन और नवाचार करते हुए खुद की एक बुलंद पहचान बनाए।

बैठक में उन्होंने परिषद की हर संस्था के लिए उत्कृष्ट परिसर संस्कृति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद सिर्फ स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय या अस्पताल खोलने वाली संस्था नहीं है। बल्कि इसका ध्येय शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं के माध्यम से समाज तथा राष्ट्र के सामाजिक विकास में योगदान देना है। इस परिषद की नींव ही इसी भावना के साथ राष्ट्रीयता की भावना का पोषण करने के लिए, राष्ट्र हित में सुयोग्य नागरिक तैयार करने के लिए रखी गई। परिस्थितियां अनुकूल रही हों, या प्रतिकूल, परिषद इस समग्र लक्ष्य से कभी भी विचलित नहीं हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में अनुशासित परिसर संस्कृति को सदैव प्राथमिकता पर रखा है। परिषद की संस्थाओं ने इस मामले में अनुकरणीय प्रयास किया है। परिसर में अनुशासन की भावना के साथ, स्वच्छता, हरियाली और सबका सबके प्रति सद्भाव रहे, इसका नियमित पर्यवेक्षण करना सभी संस्थाध्यक्षों की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्था में समय का पालन और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए संस्थाध्यक्ष पहले इसे खुद पर लागू करें। ऐसा होने पर दूसरे लोगों पर यह स्वतः स्फूर्त लागू होने लगता है। उन्होंने सभी संस्थाध्यक्षों को विभिन्न प्रभार देने संबंधी कार्यों की नियमित समीक्षा के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित प्रभारी को प्रतिदिन संपूर्ण परिसर का एक चक्कर जरूर लगाना चाहिए ताकि वह अपने प्रभार से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित कर सके।

उत्साह से दायित्व स्वीकार करें शिक्षक

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षकों को विद्यालय से संबंधित जो भी प्रभार जैसे स्वच्छता, अनुशासन आदि मिलें, उसे उत्साहपूर्वक स्वीकार कर मिसाल पेश करना चाहिए। उन्होंने संस्थापकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखने का मंत्र देते हुए कहा कि यह भाव आपकी संस्था और आपको आगे बढ़ाने में मददगार होगा। सीएम ने कहा कि विद्यालय में सकारात्मक माहौल, परिसर का गंदगीमुक्त, स्वच्छ और सुंदर होना आवश्यक है। किसी भी छात्र के अभिभावक विद्यालय में आएं तो परिसर की स्वच्छता, सुंदरता, अनुशासन और सकारात्मक माहौल देखकर प्रभावित होकर जाएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बदलते समय के साथ सामंजस्य बनाने और अग्रणी बने रहने के नई तकनीकी और प्रौद्योगिकी को परखने और संस्था, विद्यार्थी हित के अनुरूप उसे अंगीकार करने पर बल दिया।

प्रार्थना सभा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी जुलाई से प्रारंभ हो रहे शैक्षिक सत्र की तैयारियों की भी जानकारी ली और कहा कि एक जुलाई को विद्यालय खुलने पर विद्यार्थी जब प्रवेश करें तो उन्हें विद्यालय नया तथा परिसर स्वच्छ, सुंदर दिखना चाहिए। सीएम ने प्रार्थना सभाओं को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे सकारात्मक, आध्यात्मिक और प्रभावपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पुस्तकालय का समृद्ध होना व्यापक विद्यार्थी हित में होता है, इसलिए पुस्तकालय में भरपूर, अच्छी, रोचक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों-कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन के साथ यह निर्देश भी दिए कि छात्रों के करियर काउंसिलिंग पर भी विशेष और नियमित ध्यान दिया जाए।

उत्कृष्टता को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ निरंतर आगे बढ़ाते रहना होगा

बैठक में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं के प्रमुखों का उत्साह बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस परिषद की संस्थाओं ने हमेशा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज और राष्ट्र के हित में अपनी उपयोगिता प्रमाणित की है। इस उत्कृष्टता को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ निरंतर आगे बढ़ाते रहना होगा। उन्होंने परिषद की संस्थाओं की गतिविधियों की सराहना की और भावी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

शताब्दी वर्ष भव्य मनाने की अभी से करें तैयारी

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के शताब्दी वर्ष 2032 को भव्य तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना 1932 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक पुनर्जागरण और राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण को लेकर की गई थी। यह परिषद अपने संस्थापक युगपुरुष ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज तथा विस्तारक राष्ट्रसंत ब्राह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के मूल्यों, आदर्शों को संजोते हुए निरंतर प्रगतिमान है। सात साल बाद यह अपनी यात्रा के शताब्दी वर्ष में होगी। शताब्दी वर्ष तक हमें परिषद की संस्थाओं को एक प्रतिमान के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए सभी संस्थाओं के प्रमुख को एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके अभी से जुट जाना होगा।

समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य रामजन्म सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रमथनाथ मिश्र, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह, एमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड के डॉ विजय चौधरी, दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय के डॉ अजय कुमार पांडेय, गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी, महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप कुमार, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की राधारानी पांडेय, एमपी पॉलिटेक्निक के अनिल प्रकाश सिंह, एमपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पंकज कुमार, दुलहिन जफ़गन्नाथ ंकुंअरि इंटर कॉलेज के रविंद्र कुमार शर्मा, महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज की डॉ सीमा श्रीवास्तव, एमपी कन्या इंटर कॉलेज की हर्षिता सिंह, एमपीआईटी के सुधीर दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के डॉ हरेंद्र यादव, दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की सपना सिंह, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के डीपी सिंह, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यापीठ के अशोक कुमार चौहान,प्रताप आश्रम के अभय सिंह, महाराणा प्रताप मीराबाई महिला छात्रावास की डॉ शशिप्रभा सिंह, योगिराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम के विनय कुमार सिंह, महायोगी कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ आरके सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के तहत गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉ अनुराग श्रीवास्तव, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय की डॉ डीएस अजीथा, एलायड हेल्थ साइंस के डॉ सुनील कुमार सिंह, कृषि संकाय के डॉ विमल कुमार दुबे, पैरामेडिकल के रोहित श्रीवास्तव और फार्मेसी कॉलेज के डॉ शशिकांत सिंह।

गोरखपुर: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास का आज तीसरा दिन

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास का आज तीसरा दिन रहा। रविवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में भ्रमण किया और वहां मौजूद बच्चों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें टॉफियां भेंट कीं। इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बड़ी संख्या में लोग अपने आवेदन और शिकायतें लेकर पहुंचे थे, जिन्हें सीएम ने गंभीरता से सुना।

योगी आदित्यनाथ हर बार की तरह इस बार भी सीधे जनता से संवाद कर रहे हैं, जो उनकी जनसेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जनता दर्शन में स्वास्थ्य, भूमि विवाद, नौकरी व सहायता से जुड़े मामले प्रमुख रहे।

एडीएम की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस पहुंचे 51 फरियादी

खजनी गोरखपुर।तहसील में आयोजित जून महीने के आखिरी समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह के समक्ष कुल 51 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए, इस दौरान 5 मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया, शेष 46 मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर जांच और कार्रवाई के लिए सुपूर्द कर दिया गया।

इस दौरान डोहरियां प्राणनाथ गांव के दीनानाथ मोदनवाल ने सरकारी खलिहान, नवीन परती और चकमार्ग की भूमि पर कब्जे तथा पोखरी की जमीन में मदरसे का अवैध निर्माण कराने की शिकायत की, तुर्कवलियां गांव के सोमनाथ पांडेय ने खराब सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप बनवाने की मांग की साथ ही अन्य फरियादियों ने भी अपनी भूमि विवाद, पुलिस और अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं पेश की, मौके मौजूद दिवस प्रभारी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला, अशोक कुमार बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 को गोल्ड्स जिम परिसर में एक भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाना था।

शाखा अध्यक्ष युवा मयंक अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मंच की उस भावना का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य, सेवा एवं संस्कार से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है जिसे हर युवा को अपनाना चाहिए।

निवर्तमान अध्यक्ष युवा अभिषेक पोद्दार ने कहा कि मंच विगत कई वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य संबंधी आयोजनों के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने में निरंतर कार्यरत है। योग दिवस के इस आयोजन से नई पीढ़ी में जागरूकता बढ़ेगी।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संचित भालोटिया एवं पियूष तुलस्यान ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और योगाभ्यास कर उपस्थितजनों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग से जीवन में संतुलन, अनुशासन और आत्मबल बढ़ता है।गोल्ड्स जिम के अनुभवी प्रशिक्षकों के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया। उपस्थित जनसमूह ने इस सत्र को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम संयोजक युवा गौरव चिरानिया एवं युवा नीतीश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सौम्य, अनुशासित और प्रभावशाली ढंग से संचालित किया एवं सभी सहभागीगण का आभार प्रकट किया।शाखा सचिव युवा अंकित अग्रवाल ने मंच के सभी सदस्यों, गोल्ड्स जिम टीम, प्रशिक्षकों और उपस्थित जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंच के सक्रिय सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से: युवा नीरज जलान, युवा अभिषेक केडिया, युवा आकाश गोयल, युवा गोपाल टिबरेवाल, युवा यश पंखिया आदि शामिल रहे।

इस सफल आयोजन में गोल्ड्स जिम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शाखा अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा गोल्ड्स जिम के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

उक्त जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी युवा मानस खेतान एवं मीडिया प्रभारी युवा निकुंज अग्रवाल 'चांदवासिया' द्वारा दी गई।

*23 जून से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैम्पों की होगी शुरुआत*

गोरखपुर। जिले के सीएमओ डॉ राजेश झा ने आयुष्मान मित्रों से कहा है कि वह ठोस कार्ययोजना तैयार कर हर पात्र का आयुष्मान कार्ड बनाएं और अधिकाधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाएं। अपने कार्यालय में बृहस्पतिवार को योजना की जिला स्तरीय टीम और आयुष्मान मित्रों की बैठक में सीएमओ ने योजना और कार्ड के लाभ के बारे में भी प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि एक रोस्टर के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अभियान चलाया जाए और उन क्षेत्रों व गांवों में विशेष जोर हो जहां सबसे कम आयुष्मान कार्ड बने हैं। उन्होंने सत्तर वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के कार्ड के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने बताया कि तेईस जून से सभी तेईस नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाने शुरू होंगे। साथ ही उन गांवों में भी कैम्प लगने शुरू होंगे जहां कम आयुष्मान कार्ड बने हैं।

सीएमओ डॉ झा ने कहा कि समुदाय तक यह संदेश पहुंचे की जो लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की पात्रता सूची में शामिल हैं उन्हीं का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। साथ ही सत्तर वर्ष व उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का सिर्फ आधार कार्ड की मदद से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिन लाभार्थी परिवारों के पास यह कार्ड होता है उन परिवारों को एक साल में पांच लाख रुपये तक प्रति परिवार इलाज की सुविधा दी जाती है। इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के बाद ही इसे प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग योजना की पात्रता सूची में नहीं हैं उनका कार्ड नहीं बनता है। योजना के टोल फ्री नंबर 14555 पर सम्पर्क कर खुद की पात्रता के बारे में पता लगाया जा सकता है और योजना संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

सीएमओ ने बताया कि सभी क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं और अन्य प्रचार माध्यमों के जरिये से आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान कार्ड की महत्ता के बारे में प्रचार प्रसार कराया जाएगा। लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि आयुष्मान कार्ड पहले से उपलब्ध रहने पर योजना के तहत सम्बद्ध अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाने में आसानी रहती है। इससे प्रक्रियागत समय बचता है और कैशलेश इलाज की सुविधा मिल जाती है। योजना के तहत सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पताल भी सम्बद्ध हैं। डॉ झा ने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ अनिल सिंह और उनकी टीम जिला स्तर पर समन्वय बना कर अधिकाधिक पात्रों तक लाभ पहुंचाएगी। बैठक में योजना की डीपीसी डॉ संचिता मल्ल, जिला स्तरीय टीम से विनय पांडेय, शशांक और जिले भर के आयुष्मान मित्र शामिल हुए।

सत्तर वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभार्थियों पर जोर

सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान सत्तर वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर होगा। जिले में इस आयु वर्ग की अनुमानित आबादी करीब एक लाख तीस हजार है, जबकि करीब बत्तीस हजार कार्ड बने हैं। जिले में सभी लाभार्थी समूहों के करीब ग्यारह लाख छाछठ हजार पांच सौ पंद्रह कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत एक सौ इक्यानवे निजी अस्पताल और नब्बे सरकारी अस्पताल जिले में सम्बद्ध हैं। कार्डधारक देश के किसी भी सम्बद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।

*शहीदों से प्रेरणा लें नौजवान-दानिश आजाद अंसारी (राज्यमंत्री)*

गोरखपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा शाह एनायत अली शाह की कुर्बानी भुलाई नहीं जा सकती, अनगिनत कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली। जिसमें शाहपुर स्टेट के अमर सेनानियों की भूमिका अहम है। शाहपुर स्टेट और आसपास के लोगों ने देश की आजादी के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। जिसके लिए लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।

यह बातें शहीद शाह एनायत अली शाह के मैदान में आयोजित 168 वें श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी अल्पसंख्यक एवं हज राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज के नौजवानों को शहीदों के इतिहास को याद रखने की जरूरत है, इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर लड़ी तभी आजादी मिली।

समारोह को विशिष्ट अतिथि रिटायर जिला जज वायुनंदन लाल श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख डॉ.पूजा सिंह कौशिक ने भी संबोधित किया। मौके पर नसीरूद्दीन अंसारी क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, जुनैद अंसारी हज़ राज्य कमिटी के सदस्य एवं दर्जा प्राप्त मंत्री, शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंद मुस्लिम एकता कमिटी, चौधरी अयाज, भाजपा बेलघाट मंडल अध्यक्ष बजरंगी सिंह, मिर्जा कदीर बेग, अवधेश सिंह, रिशु सिंह, भुपेंद्र सिंह, एहसानुल हक़ खान, श्रीराम भारती आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने की, आयोजक मुन्ने खान ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

भाजपा सरकार ने किया बाबा साहब का सर्वाधिक सम्मान: धर्मपाल सिंह

गोरखपुर। गुरुवार को एनेक्सी भवन गोरखपुर में संयुक्त रूप से भाजपा जिला एवं महानगर इकाई के अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए प्रदेश महामन्त्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किया बाबा साहब का सर्वाधिक सम्मान किया है सरकार बनते ही बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया,संविधान दिवस मनाने का फैसला कर बाबा साहब का सम्मान किया। कहा कि कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब को अपमानित करने का कोई मौका नही छोड़ा, दो दो बार उन्हें चुनाव में हराने के लिए अपने प्रत्याशी उतारे, कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न भी नही दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभकारी योजनाओं की चर्चा कर अनुसूचित समाज मे मजबूत पैठ बनाएं और विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार के विरोध में फैलायी जाने वाली भ्रांतियों का करें पर्दाफाश करें।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सामरिक व आर्थिक मजबूत हुआ है। भाजपा सरकार बाबा साहेब के सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलकर सबको साथ लेकर सबका विकास करते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है। विपक्ष के पास झूठ का एजेंडा है जो लगातार भ्रम फैलाकर सत्ता पर काबिज होने का मंसूबा पाले हुए है।

धर्मपाल सिंह ने गोरखपुर जिला एवं महानगर के अनुसूचित जाति वर्ग के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि देश में आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को रक्तरंजित करने वाली कांग्रेस अपने छद्मभेष में अपने परिवार के राजनैतिक रसूख को वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। 100 से अधिक संविधान संशोधन करने वाली कांग्रेस, बाबा साहेब के विरुद्ध षडयंत्र करके चुनाव हराने वाली कांग्रेस, बाबा साहेब का दिल्ली में अंतिम संस्कार रोकने बाली कांग्रेस के नेता राहुल गांधी संविधान बचाने की बात कर रहे है। बाबा साहेब को अपने मंच से भूमाफिया कहकर अपमान कराने वाले अखिलेश यादव बाबा साहेब के चित्र में अपना चेहरा जोड़ रहे है। अखिलेश यादव को पता होना चाहिए कि बाबा साहेब जैसे महान व्यक्तित्व के बराबर न कोई हुआ है और न ही कोई हो सकता है। अखिलेश यादव को समझना होगा कि बाबा साहेब के साथ खुद की बराबरी करना बाबा साहेब का अपमान है और देश यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार के समय अनुसूचित वर्ग के मकानों, प्लाटों, खेत, खलिहानों पर कब्जे किए गए। मां, बहिन, बेटियों को शोहदे सरेराह अपमानित करते थे, अमानवीयता करते थे। लेकिन तुष्टिकरण के झंडाबरदार अखिलेश यादव अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों और शोहदों को सत्ता से संरक्षित करते रहे।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। जिससे नई पीढ़ी पंच तीर्थों के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों से को समझे और उन विचारों से जुडकर संविधान की मजबूती व देश के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे। स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलाकर मोदी जी ने विश्व को संदेश दिया कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्येक कार्य श्रेष्ठ है और सम्माननीय है। आज मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रत्येक योजना ग़रीब व वंचित वर्ग के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है। जिसका सबसे अधिक लाभ अनुसूचित वर्ग को मिल रहा है। भाजपा सरकार के प्रत्येक निर्णय में संविधान व लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प निहित है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सशक्त कानून व्यवस्था से सबकी संपत्ति और सबका सम्मान सुनिश्चित किया है। माफिया, गुंडे, अपराधी,शोहदे घरों में दुबके है।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम सभी मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, ऐतिहासिक निर्णय, लोकतंत्र और संविधान की मजबूती के लिए किए गए कार्य, बाबा साहेब के सम्मान में किए गए कार्यों के साथ घर घर पहुंचकर जनसंवाद करें। इसके साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ ही तमाम विपक्षी दलों की परिवारवादी, जातिवादी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति का भी काला चिठ्ठा लेकर जनता के बीच पहुचे। उनके बीच में तथ्यों के साथ चर्चा करें कि कैसे कांग्रेस और सपा ने लोकतंत्र और संविधान को कमजोर किया और बाबा साहेब के दिए आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश करते हुए अनुसूचित वर्ग पर अत्याचार किया।

इसके उपरान्त शक्तिकेन्द्र प्रवासियों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामन्त्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि बूथों की मजबूती शक्तिकेन्द्र प्रवासियों की जिम्मेदारी है उन्होंने बूथों पर मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की सबसे बड़ी योजना है ऐसे में बूथ स्तर पर पात्र आयुष्मान धारकों का कार्ड बनवाने के लिये कैंपो का आयोजन करें। कहा कि 21 जून को योग दिवस मनाना है। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिले में संगोष्ठी होगी, 25 जून को आपातकाल की संगोष्ठी व प्रदर्शनी लगानी है 29 जून को हर बूथों पर पौधरोपण कार्यक्रम करना है तथा मनकी बात भी उसी दिन सभी बूथों पर सुनना है।

उन्होंने कहा आप सभी शक्तिकेन्द्र प्रवासी वरिष्ठ कार्यकर्ता है ऐसे में शक्तिकेन्द्र को पावर सेंटर के रूप में विकसित करें तथा बूथों के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग करायें। उन्होंने कहा कि हमे ध्यान देना होगा की प्रत्येक बूथों पर हमारी मजबूत टीम बन सके।कहा कि प्राथमिक सदस्यों, बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख, सक्रिय सदस्य व अन्य सभी बूथों के कार्यकर्ताओं को मोबलाइज करना है वाइब्रेट करना है।

उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं तो बूथों पर भी सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं की फौज होनी चाहिए और दिखनी भी चाहिए। उन्होंने कहा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा द्वारा मॉक पार्लियामेंट भी आयोजित किया जाएगा। टाउनहाल कार्यक्रम भी आयोजित होंगे

अंत मे सभी ने 2 मिनट मौन रहकर दिवंगत महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव के आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी एवं संचालन जिला महामन्त्री राजाराम कन्नौजिया व ओमप्रकाश शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम, महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, विधायक बिपिन सिंह, पूर्व विधायक सन्त प्रसाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिन्हा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व मेयर डॉ सत्या पाण्डेय, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार, क्षेत्रीय महामन्त्री दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को सरकारी रोडवेज बस चालक बनने का सुनहरा मौका

खजनी गोरखपुर।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम राप्ती नगर बस डिपो में संविदा बस चालकों की भर्ती की जा रही है। भर्ती कैंप 20 जून 2025 को बेलघाट कस्बे के हनुमान मंदिर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।अभ्यर्थियों के लिए योग्यता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए। भारी वाहन चलाने का 2 साल पुराना लाइसेंस अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास होनी चाहिए। आयु 23 वर्ष 6 माह से अधिक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहला टेस्ट कैंप स्थल पर होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का दूसरा टेस्ट कानपुर या रायबरेली में होगा।

चयनित चालकों को आकर्षक सुविधाएं मिलेंगी। प्रति किलोमीटर 2.07 रुपये का भुगतान किया जाएगा। 22 दिन में 5000 किलोमीटर पूरा करने पर 22-23 हजार रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा। अन्य लाभों में रात्रि भत्ता, दैनिक लक्ष्य भत्ता शामिल हैं।

एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। परिवार के लिए वार्षिक मुफ्त यात्रा पास और ड्यूटी के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। 60 हजार किलोमीटर बिना किसी दुर्घटना के पूरा करने पर 10 हजार रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

उक्त जानकारी राप्ती नगर बस डिपो गोरखपुर के एआरएम अशोक कुमार सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विक्रम सिंह (9299534617), रमेश सिंह (9451005544) या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के. सिंह (8726005164) से संपर्क किया जा सकता है।

योग दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में सामूहिक प्रतियोगिता का आयोजन

खजनी गोरखपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के तत्वावधान में आज क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं महुरांव खजनी गोरखपुर में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने एक साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान योग पर निबंध, योग स्लोगन, योग चित्रकला आदि योगासन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव मोदनवाल द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार तृतीय स्थान खुशी चौहान ने प्राप्त किया। योग स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरी त्रिपाठी द्वितीय स्थान करीना तृतीय स्थान गौरी ने प्राप्त किया, योग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम मधु सिंह द्वितीय रविचंद्र मोदनवाल तृतीय स्थान अजीत को मिला इसी प्रकार सामूहिक योगासन प्रतियोगिता में प्रथम अजीत द्वितीय करीना एवं तृतीय स्थान अभिषेक ने प्राप्त किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इन प्रतियोगिता के आयोजन का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह, नारायण त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.के.पी. चौरसिया, डॉ. निलाम्बुज सिंह, सुमन्त कुमार मौर्य, रोली सिंह, अरुण कुमार सिंह , राहुल सिंह विश्वनाथ एवं महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।