आपसी सौहार्द के पैग़ाम के साथ मनाया गया सूफी संत सम्मेलन

भारतीय सद्भावना मंच के बैनर तले सर्व धर्म समाज के लोगो ने दिखाई एकजुटता
सम्भल। भारतीय सद्भावना मंच की पर से सूफी संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्व धर्म समाज के लोगों ने एक मंच पर आकर आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द पर बल दिया।
सोमवार को भारतीय सद्भावना मंच की ओर से सिरसी रेलवे क्रॉसिंग स्थित कोल्ड स्टोर में सम्भल नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक हाजी नुसरत इलाही की अध्यक्षता में सूफी संत सम्मेलन एवं राष्ट्र रक्षा सूत्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय संरक्षक देवर्षि डॉ0 इंद्रेश कुमार आरएसएस रहे। सबसे पहले गो सेवा हुई इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि सूफी इंसानियत के रास्ते पर चलने वाला होता है जो सबको अपनाता है जिसको संत सम्मेलन भी कहते है। हम प्यार से चल सकते है लड़कर नहीं। किसी भी ग्रंथ या पुस्तक में लड़ने का नहीं प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया है। हमे कट्टरता का संदेश किसी ने नहीं दिया। डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब, भगवान श्रीराम की सेवाओं ओर पैग़ाम से रूबरू कराया। आगे कहा कि सम्भल से दंगों का नहीं मोहब्बत का पैग़ाम जाएगा। हम ऐसी सूरत बनाएंगे कि यहां से अमन का शांति का पैग़ाम जाए।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शोल ओढ़ाकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। साथी बेच भी लगाया गया और गाय का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय संयोजक साध्वी मां कल्पना अरुंधति, मुंबई से राजभाव शेट्टे, मेवाड़ इंस्टीट्यूट गाजियाबाद से डॉक्टर अशोक गदिया, डॉक्टर अलका अग्रवाल गाजियाबाद, अल्पसंख्यक आयोग की उत्तराखंड की सदस्य सीमा जावेद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सेनी, ब्लाक प्रमुख पति हृदयश यादव, पूर्व चेयरमैन पुत्र सीरत उरूज, अशोक कृष्णम, प्रतिज्ञा गर्ग, सतीश शर्मा, अरविंद अरोड़ा, सूफी शमशाद हुसैन, सय्यद तालिब हुसैन, भैय्या जी गुलफाम, गय्यूर एडवोकेट, संजय संख्यधर, रियाजुल हसन, सय्यद शान अली आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर चौधरी व फरजंद अली वारसी ने संयुक्त रूप से किया।
Jun 16 2025, 20:26