Sambhal जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट
![]()
संभल। बृहस्पतिवार को जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि प्रथम पक्ष को दूसरे पक्ष ने एक महिला को पीट पीट कर घायल कर दिया पीड़ित महिला ने थाना पहुंचकर तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल संभल भेजा आपको बता दें की थाना कैला देवी क्षेत्र की सायरा बानो पत्नी शोकीन निवासी ग्राम सौधन की चार भाइयों की पांच विषय जमीन थी जिसको लेकर चारों भाइयों ने जमीन का बैनामा कुछ दिन पहले कर दिया था जिसमें शौकीन की पत्नी सायरा बानो को जमीन बेचने की मर्जी नहीं थी जब उसे जमीन बिकने का पता चला तो उसने जमीन बेचने का विरोध किया जिस पर तीनों भाई मतीन पुत्र रमजानी यासीन पुत्र रमजानी इरफान पुत्र रमजानी ने सायरा बानो को पीट-पीटकर घायल कर दिया घायल सायरा बानो ने थाना पहुंचकर तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल संभल भेजा।
Jun 13 2025, 19:46