*सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया, केस दर्ज*

गोरखपुर- जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीते दिनों गोरखपुर जिले की सदर तहसील में बेलीपार थाना क्षेत्र के तालनदौर गांव में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए गाटा संख्या 63 में रकबा 44.122 हेक्टेयर लगभग 6 एकड़ भूमि से अवैध रूप से मिट्टी निकाल कर चुरा ले गए। केस दर्ज कर बेलीपार पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। किंतु केस दर्ज होने के 13 दिन बाद भी अभी तक किसी खनन माफिया को गिरफ्तार नहीं किया गया।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाद 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रदेश शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था अधिशासी निर्माण खण्ड (भवन) लोक निर्माण विभाग गोरखपुर को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने पत्रांक संख्या 2083/4 भवन के जरिए इसकी लिखित सूचना 24 मार्च को खेल विभाग को दी, जिसमें बताया गया कि खेल विभाग को उपलब्ध कराई गई भूमि से लगभग 1.5 मीटर से 2 मीटर गहराई तक लगभग 6 एकड़ भूमि से मिट्टी खनन करके चोरी हो गई है। प्रकरण को संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 1/926270/25 के द्वारा बीते 2 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश को प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद बीते 1 मई 2025 को क्षेत्रीय क्रिड़ा अधिकारी आले हैदर के आदेश पर उप क्रीड़ा अधिकारी आजाद सिंह द्वारा एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही हेतु तहरीर दी गई। मामले में 3 मई 2025 को मिट्टी चुराने वाले अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 134 में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर आईओ विनय कुमार सिंह को जांच सौंपी गई थी।

इस संदर्भ में एसओ बेलीपार विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।

*समाधान दिवस में लेखपालों ने साथी लेखपाल के निलंबन पर विरोध जताया*

गोरखपुर- एसडीएम राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 75 फरियादी पेश हुए जिनमें 5 मामलों का तत्काल समाधान करा दिया गया।

देवघटा गांव भैंसा बाजार के मुन्नर प्रसाद ने बताया कि उनके पिता रामनयन ने 20 वर्ष पहले चाचा भागीरथी को खेत बटाई पर दिया था, बीते 3 वर्षों से वो कुछ नहीं दे रहे हैं और खेत पर कब्जा कर लिया है।

कुंआं बुजुर्ग गांव के निवासी गनेश ने बताया कि उनकी खेती की जमीन की पैमाईश और पत्थर नस्ब के बाद दबंगों ने पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया है और कब्जा कर लिया है।

भटियारी गांव के जितेंद्र ने बताया कि पट्टीदारों ने पुश्तैनी पुराने मकान में उनका हिस्सा हड़प लिया है।

पानापार गांव की निवासी अनिता ने बताया कि पति वर्षों से पंजाब के लुधियाना में रहते हैं। श्वसुर और देवर ने उन्हें मकान में नहीं रहने दिया इसलिए बच्चों के साथ मायके में रहती हैं, बीते वर्ष उन्हें सरकारी प्रधानमंत्री आवास मिला है। बिजली के कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो पता चला कि पति के नाम से पुराना कनेक्शन है और 1.80 लाख से अधिक बिजली का बिल बकाया है।

सभी मामलों में दिवस अधिकारी तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह और एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्यवाही का निर्देश दिया।

समाधान दिवस समाप्त होते ही नारे लगाते हुए सभागार में पहुंचे लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को पत्रक सौंप कर निलंबित महिला लेखपाल खुश्बू शर्मा को बहाल करने की मांग करते हुए एसडीएम की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

*बाबा ने तीन बार चरणामृत पिलाया और कर ली शादी, कथा वाचक पर नाबालिग को भगाने का आरोप,केस दर्ज*

गोरखपुर- इलाके के बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक ने कथा वाचक पर अपनी 17 वर्षीय सगी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर बांसगांव थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 268/2025 में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत आरोपित पंडित ध्रुव शास्त्री निवासी नउवां कुंआं अयोध्या रायबरेली रोड के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

युवती के स्वजनों ने बताया कि बाबा ने 3 बार चरणामृत पिला कर लड़की को अपने वश में कर लिया था।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उनकी बहन 12 मई 2025 को दिन में लगभग 2 बजे कहीं चली गई, खोजबीन के बाद पता चला कि बीते वर्ष 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक भागवत कथा कहने के लिए पंडित ध्रुव शास्त्री अपनी टीम के साथ आए थे, इस दौरान उनके बहन और पंडित ध्रुव शास्त्री का आपस में परिचय हुआ था। पीड़ित अपनी बहन की तलाश में आरोपित के अयोध्या स्थित घर भी गया था, जहां पर पंडित के पिता से मुलाकात हुई किन्तु बुलाने पर भी पंडित अपने घर नहीं आए तथा पीड़ित की बहन भी नहीं मिली थी।

मामले की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज नितिन मिश्रा ने आरोपित पंडित को हिरासत में ले लिया, पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने कोर्ट मैरिज के दस्तावेज पेश किए, वहीं युवती के द्वारा बीए पास होने का साक्ष्य प्रस्तुत किया।

दोनों के बालिग पाए जाने पर और सहमति से विवाह की जानकारी मिलने के बाद युवती के स्वजनों द्वारा की गई शिकायत निराधार पाई गई। इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज हरनहीं नितिन मिश्रा ने बताया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है।

*नगर पंचायत उरूवां बोर्ड की बैठक, चालू वित्त वर्ष के लिए 45 करोड़ का अनुमानित प्रस्ताव मंजूर*

गोरखपुर- नियत कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत उरूवां बोर्ड की बैठक में चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न कार्यों के लिए कुल 45 करोड़ 26 लाख 19 हजार 905₹ की अनुमानित आय के सापेक्ष विकास कार्य कराने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रामफेर कन्नौजिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सभासदों ने नगर पंचायत के सभी वार्डो में समान रूप से विकास कार्य कराने पर जोर दिया। साथ ही पथ प्रकाश के लिए सभी स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने तथा नगर क्षेत्र की सफाई का कार्य दुरुस्त रखने की मांग की। जिस पर चेयरमैन ने सभी सार्वजनिक स्थलों के विद्युतीकरण व सुंदरीकरण के कार्य कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी विजय आनंद, लिपिक सुनील कुमार, सभासद राजेश तिवारी, भीम सिंह, बिंदु चौहान, त्रिलोकी यादव, मलका बेगम, सुनीता गुप्ता, राजकुमार यादव, संदीप सिंह, संजीत यादव, मंजीत सिंह सहित सभी सभासद कार्यालय सहायक आदि मौजूद रहे।

डेंगू से डरने की नहीं, बचने की आवश्यकता

गोरखपुर। 16 मई 2025 राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूता संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन किया । इनके जरिये संदेश दिया गया कि इस बीमारी के प्रसार से लोगों को डरने की बजाय, इससे बचाव के उपायों को अपनाने की आवश्यकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में हुई जागरूकता गोष्ठी में हिस्सा लिया । मंडलीय कीट विज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव और जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने भी उनके साथ गोष्ठी में पहुंच कर बच्चों को बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश और वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रभात रंजन सिंह ने भी गोष्ठी में हिस्सा लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल रोग है । इसका मच्छर दिन में काटता है और यह बीमारी प्रत्येक लिंग और समूह को प्रभावित करती है। मानसून की शुरूआत से पहले ही इस बीमारी से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल सोलह मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। पहले डेंगू सिर्फ बरसात के मौसम में ही होता था लेकिन अब यह वर्ष के किसी भी माह में सामने आने लगा है, क्योंकि इसके मच्छरों को पनपने के लिए घर में कहीं भी एकत्रित एक चम्मच साफ पानी भी पर्याप्त है। लक्षण दिखने पर त्वरित जांच और समय से इलाज का फायदा मिलता है।

मंडलीय कीट विज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव ने कहा कि डेंगू से खासतौर से उन लोगों को और अधिक सतर्क रहना चाहिए जो एक बार इसका संक्रमण झेल चुके हैं, क्योंकि ऐसे लोगों में दूसरी बार संक्रमण अधिक गंभीर और लंबा हो सकता है । डेंगू का एक स्ट्रेन दूसरे स्ट्रेन से प्रतिरक्षा प्रदान नहीं करता है।

उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षण दिखते ही यथाशीघ्र प्रशिक्षित चिकित्सक से जांच और इलाज करवाने पर मरीज घर पर ही ठीक हो जाता है। इलाज में देरी करने और अपने मन से दवाएं खाने से जटिलताएं बढ़ती हैं और कई बार गंभीर अवस्था में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है ।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विश्व प्रताश सिंह , उप प्रधानाचार्य किरन कुमार और शिक्षक एमके श्रीवास्तव व डॉ दुर्गा प्रसाद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोरमा रानी ने किया।

बचाव ही है श्रेष्ठ उपाय

सीएमओ का कहना है कि डेंगू के संक्रमण से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनने चाहिए और अपने घर, कार्यस्थल, दुकान आदि किसी भी जगह पर साफ पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर, गमलों, एसी, पशुओं के पात्र, नारियल के खोल आदि की साफ सफाई करते रहें । अगर तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, हड्डियों में दर्द, सुस्ती जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, क्योंकि ऐसे लक्षण डेंगू के भी हो सकते हैं। डॉ झा ने बताया कि डेंगू जांच की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध है।

हुये विविध आयोजन

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि मलेरिया निरीक्षक प्रभात रंजन सिंह और रवि मल्ल की मौजूदगी में तरंग क्रासिंग स्थित भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय में संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। मलेरिया निरीक्षक राहुल सिंह और आस्तिक पांडेय ने शास्त्री स्थित सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार राय भी इस मौके पर मौजूद रहे। एडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह ने मलेरिया निरीक्षक पूजा गुप्ता के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन में प्रतिभा निशि क्लेडियस, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण मौजूद रहे।

सड़क हादसे में सिकरीगंज के युवक की दर्दनाक मौत

गोरखपुर।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ाना पर गांव के निवासी रामशंकर दूबे के पुत्र प्रदीप दुबे 32 वर्ष की गोरखपुर रुस्तमपुर ढाले के पास फ्लाईओवर के पिलर संख्या 6 के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

बताया गया कि प्रदीप दुबे इलाहाबाद में रह कर पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

आज अपनी बाइक से बांसगांव क्षेत्र में परीक्षा देने जा रहे थे कि अचानक हादसे के शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पैतृक गांव में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार पिता गांव में किसान हैं भाई संदीप दूबे और दो बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है।

हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव‌ को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भरोहियां गोलीकांड के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव में बीते दिनों डीह की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान गोली चलाने के दौरान दो सगी बहनें मुस्कान और सलोनी घायल हो गई थीं।

वादी किरण देवी की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामजद तथा 10 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

मामले में विवेचक एसआई रजनीश कुमार के द्वारा एक अन्य वांछित आरोपित अमन ओझा 20 वर्ष निवासी बेलापार थाना उरूवां को सहसीं गांव के सिक्स लेन अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया था। विधिक कार्रवाई के बाद आज थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

डीआईजी ने पुलिस लाइन के वार्षिक परेड का निरीक्षण किया

गोरखपुर।पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र आनंद सुरेशराव कुलकर्णी ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पहुंच कर वार्षिक सेरेमोनियल (रैतिक) परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी के साथ मौजूद एसएसपी राजकरण नय्यर ने एक साथ परेड की सलामी ली निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टर गार्ड और अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक विभागीय दिशानिर्देश दिए।

वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) पुलिस अधीक्षक दक्षिणी (एसपी साउथ) पुलिस अधीक्षक उत्तरी (एसपी नार्थ) पुलिस अधीक्षक अपराध (एसपी क्राइम) पुलिस अधीक्षक यातायात (एसपी ट्रैफिक) समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के बाद डीआईजी ने परेड की तैयारी और अनुशासन की सराहना की और अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरुस्त तथा सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गलत वरासत करने पर महिला लेखपाल निलंबित

खजनी गोरखपुर।तहसील में कार्यरत बहुरीपार क्षेत्र में तैनात महिला लेखपाल खुश्बू शर्मा को वरसात में घोर गड़बड़ी लापरवाही करने के आरोप में गुरुवार को देर शाम एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल खुश्बू शर्मा द्वारा बहुरीपार क्षेत्र में  विभिन्न मामलों में लापरवाही उदासीनता बरतने की शिकायतें निरंतर मिल रही थीं।  

उन्होंने बताया कि  गलत वारासत करने की भी शिकायतें मिलीं जांच में गड़बड़ी करने का आरोप सही पाया गया।

जिसके बाद कार्य में लापरवाही के आरोप में लेखपाल खुश्बू शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट जिले पर भेज दी गई है।

खजनी तहसीलदार नरेंद्र कुमार का स्थानांतरण

खजनी गोरखपुर।जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के आदेशानुसार खजनी के तहसीलदार नरेन्द्र कुमार का स्थानांतरण हो गया है, उनके स्थान पर ध्रुवेश कुमार सिंह को खजनी का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों क्षेत्र के गड़ैना गांव के निवासी रामबचन बेलदार के मकान हाईकोर्ट का आदेश बताते हुए जेसीबी से गिराने और क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान, भाजपा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, एसडीएम खजनी की बात न मानने पर कार्रवाई की गई।