*मिलावटी खाद्य पदार्थ का प्रयोग डायरिया का मुख्य कारण बन रहा*
![]()
राजगढ़ मीरजापुर:–क्षेत्र में परचून की दुकान से लेकर फल सब्जी एवं मिठाइयों की दुकान पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है इसके प्रयोग से लोग डायरिया के चपेट में आ रहे हैं।
क्षेत्रिय लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है।
क्षेत्र के पटेल नगर राजगढ़ बाजार दादर बाजार भावा बाजार सेमरा पुल आदि जगह पर सिंथेटिक खोवा बनाने की सैकड़ो भट्ठिया लगी हुई है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो बोरी सिंथेटिक पाउडर रद्दी सूजी एवं अन्य केमिकल पाउडर डालकर सैकड़ो कुंतल सिंथेटिक खोवा पनीर छेना और दूध तैयार किया जाता है जिससे शादी विवाह एवं दुकानों पर मिठाई तैयार करके ग्राहकों को बेचा जा रहा है जो घातक बीमारियों को जन्म दे रही है इसी प्रकार सिंथेटिक मैंगो जूस के नाम पर सैकड़ो दुकान खुली है जहां पर केमिकल और बर्फ डालकर गला तर करने के नाम पर बीमारियां बेची जा इसी प्रकार से परचून की दुकानों पर सिंथेटिक पाउडर सिंथेटिक खाद्य तेल और वनस्पति या बेची जा रही है जो बीमारी एवं गर्मी की दिनों में डायरिया का कारण बन रही है।
पिछले दिनों राजगढ़ ब्लाक के ठीक सामने एक दुकान पर मिठाई और दही खाने से सात लोगों की तबीयत खराब हो गई थी लोगों ने खाद्य विभाग को सूचित भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे इन मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हैं।
राजगढ़ अस्पताल में डायरिया की मरीज बनकर भर्ती रामचंद्र सुमित्रा देवी संदीप प्यारी देवी मालती देवी मीरा देवी दुलारी देवी आदि मरीजों के साथ आए उनके परिजनों ने बताया रोटी सब्जी और चावल खाए थे जिसमें तेल में कुछ गड़बड़ी लग रही थी और खाने के 1 घंटे बाद सभी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल आना पड़ा। क्षेत्रिय लोग चाहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानों पर बिकने वाले मिलावटी सामानों की जांच करें और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
क्योंकि सरकार ने भी कहा है मिलावट खोरी करने वालों को बीच चौराहे पर चिन्हित करके उन्हें दंडित किया जाए अब देखना है कि राजगढ़ क्षेत्र में फैली डायरिया को रोकने के लिए क्या खाद्य विभाग कोई कदम उठाता है या यूं ही जनता को परेशान होना पड़ेगा।
इस संबंध में डॉक्टर ने बताया है कि जब तक सिंथेटिक और मिलावटी खाद्य पदार्थों का प्रयोग बंद नहीं होगा तब तक लोग परेशान होते रहेंगे।
May 17 2025, 20:05