*संसारपुर जंगल में लगी आग देर रात ड्रमंडगंज जंगल में पहुंची, वनविभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*
![]()
मिर्जापुर - प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग शुक्रवार को देर रात बढ़ते हुए लहुरियादह जंगल व ड्रमंडगंज घाटी तक पहुंच गई।पीआरवी पुलिस की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह जंगल की आग पर वनकर्मियों ने काबू पा लिया। प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग तेज हवाओं के चलने से बैठकवा जंगल होते हुए ड्रमंडगंज वनरेंज की सीमा में पहुंच गई।
सूचना पर पहुंचे वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी वाचर नन्हकू संजय पाठक,जमुना आदि वनकर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गए।आग ड्रमंडगंज घाटी के नेशनल हाईवे से सटे जंगलों तथा बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंच गई। वनविभाग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भोर में ड्रमंडगंज घाटी में लगी आग पर काबू पा लिया। वहीं लहुरियादह जंगल की आग पर शनिवार सुबह नौ बजे के करीब वनविभाग की टीम ने काबू पा लिया।
जंगल में दोबारा आग न लगने पाए इसके लिए वनविभाग की टीम जंगल में लगातार निगरानी कर रही है। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी ने बताया कि प्रयागराज जिले के संसारपुर जंगल में लगी आग बढ़ते हुए ड्रमंडगंज क्षेत्र तक पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की मदद से ड्रमंडगंज घाटी की आग को देर रात में बुझा लिया गया था वहीं लहुरियादह जंगल की आग पर सुबह नौ बजे तक पूरी तरह से काबू कर लिया गया।आग दोबारा न लगने पाए इसके लिए वनविभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
May 17 2025, 19:16