ऑपरेशन सिंदूर के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बाट कर खुशी मनाई।
देवघर:
के स्थानीय टावर चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाने,पहलगाम के क़सूरवारों को चुन-चुन कर सजा देने का वादा पुरी होने के ख़ुशी में आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई गई ।। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी संप्रभुता,निजता, एकता व किसी भी भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है और नये भारत की ऊर्जावान व हमारे देश की शान भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देने में सक्षम है। महामंत्री संतोष उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा ये नया भारत है जो आतंकवादियों को घर में घुस कर मारता है और हमे गर्व है हमारे भारतीय सेना पर।
मौक़े पर नवल राय,रीता चौरसिया, नीतू देवी, विजया सिंह, रूपा केशरी,नगर अध्यक्ष धनंजयखवाड़े,बाबूसोना शृंगारी, सोनधारी झा आशीष झा,मनोज मिश्रा, प्रभाकर शांडिल्य ,अतुल सिंह,सौरभ पाठक, राहुल चौधरी,रितेश दुबे, राजेश झा,बम बम दुबे, बबलू, ललन मिश्रा,साहिल दास,जूनियर बाबूलाल,गौतम राय,अलका सोनी,निशा सिंह,कुसुम सिंह, संध्या कुमारी, संपा, सरिता बर्नवाल,उमा गुप्ता,सुमति देवी,ललन मिश्रा साहिल दास जूनियर बाबूलाल गौतम राय,अमरजीत दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे आशीष दुबे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) देवघर
May 16 2025, 07:29