पटना में नया प्रीमियम मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया

  पटना राजधानी के घनी आबादी के लिए और सिनेमाप्रेमियों के सिनेपोलिस ने पटना में कंकड़बाग के ग्रेविटी मॉल में अपने नए मल्टीप्लेक्स के लॉन्च की घोषणा की है।एक 3डी और दो 2डी स्क्रीन सहित तीन अत्याधुनिक स्क्रीन और 563 लोगों की कुल बैठने की क्षमता के साथ, ग्रेविटी मॉल मल्टीप्लेक्स अपने आरामदेह डिज़ाइन के लिए सबसे अलग है।ग्रेविटी मॉल के निदेशक अरुण ओझा ने कहा राजधानी के लोगो के विश्व स्तर के सिनेमा की सुविधा दी जा रही है।यह शहर में ब्रांड की दूसरी प्रॉपर्टी है और पूर्वी भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।सभी स्क्रीन डॉल्बी 7.1 सराउंड साउंड और उन्नत 2K लेजर प्रोजेक्शन से लैस हैं, जो सिनेमा प्रेमियों के लिए इमर्सिव ऑडियो-विजुअल अनुभव सुनिश्चित करते हैं।
बिहार पुलिस के रिजल्ट से भरा ज्ञान बिंदु का क्लासरूम ज्ञान

पटना
बिन्दु जी. एस. एकेडमी संस्थान द्वारा बिहार पुलिस (21391 पद) संस्थान के सभी चयनित 1000 से अधिक छात्र/छात्राओं को रौशन आनंद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमें संस्थान के सभी बिहार पुलिस में चयनित छात्र-छात्राओं को बिहार पुलिस वर्दी, टोपी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 11.05.2025 को आयोजित किया गया। आयोजन में सभी गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे। ज्ञान बिंदु जी. एम. एकेडमी के सभी छात्र/छात्रा इस सम्मान समारोह में अपनी उपस्थिति देकर संस्थान का नाम रौशन किया है। इस सम्मान समरोह में सभी शिक्षकों का अहम योगदान रहा विशेषकर रौशन आनंद सर का मेहनत रंग लाया सर जिस प्रकार से अपने छात्रों के प्रति कड़ी मेहनत करते हैं एवं समर्पित रहते हैं वह बिहार पुलिस के रिजल्ट में देखने को मिला। रौशन सर का अपने छात्रों पर इतना विश्वास हैं आने वाले समय में यही बिहार पुलिस के चयनित छात्र-छात्रा डबल स्टार के साथ संस्थान का नाम रौशन करेंगे और अपना दबदबा कायम करेंगे। इससे पूर्व में भी संस्थान से हजारों बिहार दारोगा, बिहार पुलिस एवं अन्य कई सरकारी सेवा में जान बिंदु जी. एस. एकेडमी के छात्र एवं छात्रा अपना योगदान दे रहे हैं। विशेषकर सर द्वारा चलाया गया डेली टेस्ट सिरिज छात्रों के पठन-पाठन में काफी मदद होता है जिससे छात्र-छात्रा अधिक से अधिक रिजल्ट देते हैं। संस्थान के दिशा निर्देश में गरीब छात्र/छात्रों को बहुत सारी सुविधाएँ दिया गया- जैसे लाईब्रेरी, नोट्स बुक, बुक, होस्टल, बैग इत्यादि और भी कई अन्य सुविधाएँ संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। संस्थान से ज्यादा होनहार छात्र/छात्राओं का चयन यह साबित करता है कि संस्थान की गुणवत्ता और मेहनत और रौशन सर के मार्गदर्शन में अन्य सभी सरकारी सेवाओं में छात्र/छात्राएँ आज भी सरकारी सेवा दे रहें है। रौशन आनंद एवं बिट्टू झा एवं अन्य भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में यूपीएससी, बीपीसएसी, बिहार दारोगा, बिहार पुलिस इत्यादि का कोर्स कराया जाता है। संस्थान द्वारा प्रकाशित बुक, नोट्स, स्टेडी मटेरीयल से सभी एकदवसीय परीक्षाओं में प्रश्नों का आना संस्था की गरिमा को दर्शाता है और छात्र/छात्राओं का संस्थान के प्रति विश्वास को दर्शाता है। आगे भी ज्ञान बिंदु जी. एस. एकेडमी सभी छात्र/छात्राओं के सरकारी नौकरी का सपनों के लिए अपना योगदान हमेशा देता रहेगा। हम रिजल्ट से क्लास भरते हैं! ज्ञान बिन्दु जी. एस. एकेडमी का रिजल्ट में दबदबा था, दवदवा है और दबदबा कायम रहेगा।
बीएसएफ के शहीद इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर अधिकारियों और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
*

* डेस्क: पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के दौरान शहीद हुए बिहार के लाल बीएसएफ के इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट लाया गया। जहां बिहार सरकार के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद जवान के परिवारजन भी मौजूद थे। इस अवसर पर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के भाई ने कहा कि भारत सरकार को एक्शन लेना चाहिए और पाकिस्तान को उसके नक्शे से मिटा देना चाहिए। वही मोहम्मद इम्तियाज के बेटे इमरान ने कहा कि मेरी अंतिम बार उनसे बात हो पाई जब सिज फायर की घटना के बाद हमला हुआ था और हमारे पिता शहीद हो गए। हम उनको सैल्यूट करते हैं । मंत्री नितिन नवीन ने भी अपने वीर शहीद के सहादत को सलाम किया। वही श्रद्धांजलि देने में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव बीजेपी से नितिन नवीन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से सरवन कुमार शामिल रहे। पटना से मनीष प्रसाद
राजधानी के रविंद्र भवन सभागार में बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा 46 वा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।
पटना

राजधानी के रविंद्र भवन सभागार में बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा 46 वा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।महासचिव गणेश पांडे ने बताया की देश भर अधिकारी मेंबर है उनकी सभा होती है साल भर का जो बैंक के द्वारा काम किया जाता है काम को यहां पर रखा जाता है वहीं कर्मचारियों की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा गया बैंक में जो कर्मचारी की संख्या कम है उसे पर भी चर्चा हुई और आज् के समय में इस पर और रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई।बैंक कर्मचारियो के उपर हो रहे हमले पर बैंक एसोसियेशन के महासचिव गणेश पांडे ने यह बताया की आज बैंक कर्मचारियों की संख्या कम है और बैंको मे भीड़ बनी रहती है जिसके कारण बैंक कर्मियों पर काम का बोझ बना रहता है इसलिए इस तरह की घंटना होती है इसके लिए बैंक कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार हो रहा है ।
भारत-पाक तनाव के बीच कांग्रेस ने पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी का किया जिक्र, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने जायसवाल ने कही यह बात*
*
डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत के उपर हमले शुरु कर दिए। जिसका जवाब भारत द्वारा दिया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का जिक्र किया है। इधर बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस द्वारा इंदिरा गांधी के अभी के समय मे रहने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस या सभी दल ने जो अभी हमने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और मुहिम किया था उसकी सराहना किया था। दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी का जो योगदान उस समय रहा है उसको कोई क्यों नहीं याद करेगा। यह लोगो को बताने की आवश्यकता नहीं है। उनका इतिहास मिटाया नही जा सकता और इस बात को बता रहा है कांग्रेसी यह बता रहा है कि मोदी जी को भी इसी तरह से इतिहास में याद किया जाएगा इसी तरह से इंदिरा गांधी के उदाहरण को देश के सामने लाया है। सिजफायर की घटना पर पाकिस्तान के द्वारा उल्लंघन के जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सिजफायर सिर्फ निर्दोष लोगों के लिए है। जो आतंकी है आतंकवादी है उनके लिए सिज फायर नहीं है आतंकवादियों के लिए युद्ध अभी भी जारी है। पटना से मनीष प्रसाद
पटना में ऐतिहासिक मगध कैंसर कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन, जाने सबकुछ
* *


पटना में आज मगध कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा IMA बिहार के संयुक्त तत्वावधान में एकदो दिवसीय ऐतिहासिक शैक्षणिक संगोष्ठी मगध कैंसर कॉन्क्लेव 2025 , का आयोजन किया गया। जो कैंसर उपचार के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। “कैंसर देखभाल में नए आयाम” विषय पर आधारित यह आयोजन डॉ. ऋदु कुमार शर्मा की अगुवाई में मगध कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा IMA बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहमद खान के कर कमलों द्वारा किया गया । माननीय राज्यपाल ने इस अवसर पर एक कहानी के माध्यम से ज्ञान साझा करने महत्ता के बारे में बताया जो कि बेहतर इलाज के लिए कारगर साबित होगा साथ-साथ सरकार द्वारा कैंसर की रोकथाम के लिए बालिका टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना की। अब राज्य में बेहतर चिकित्सा होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए बाहर कम जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बालिकाओं हेतु विशेष टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी साथ हीं कैंसर के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। डाॅ. जी. के. रथ ने कैंसर की रोकथाम के लिए तम्बाकू छोड़ने पर विशेष जोर दिया। आज जब ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से तकनीकी प्रगति हो रही है, ऐसे समय में यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इम्यूनोथेरेपी, जो चौथे चरण के कैंसर में भी प्रभावी साबित हो रही है, अब एक नई उम्मीद बन चुकी है। इसके साथ ही सेलुलर थैरेपी, सीएआर -टी सेल थैरेपी और कॉर्टिकल थैरेपी जैसे उन्नत तकनीकें अब व्यक्तिगत और लक्षित उपचार के रूप में उभर रही हैं, जो कैंसर देखभाल की परिभाषा को ही बदल रही हैं। इस सम्मेलन में देशभर से 50 से अधिक शीर्ष कैंसर विशेषज्ञ भाग लेकर अपने अनुभव, शोध और नवीनतम उपचार विधियों को साझा किया । यह कार्यक्रम डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी प्रोफेशनल्स के लिए एक अनमोल अवसर रहा , जहां वे सीखने, नेटवर्किंग और भविष्य के उपचार की दिशा तय करने में सक्रिय भूमिका निभाने के बारे में जाने । ऐसे आयोजनों का प्रभाव व्यापक और दीर्घकालिक होता है। यह न केवल छात्रों और डॉक्टरों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की जानकारी देता है, बल्कि संस्थानों के बीच सहयोग की संभावनाएं भी पैदा करता है। उन्नत उपचार पद्धतियों के वास्तविक जीवन में अनुप्रयोग से एक नई सोच और आशा का संचार होता है, विशेषकर चौथे चरण के कैंसर मरीजों के लिए। इसके अलावा, बिहार जैसे राज्य में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन, क्षेत्र को भारत के चिकित्सा मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाता है। कार्यक्रम में डॉ. जी.के. रथ (पूर्व एचओडी, AIIMS दिल्ली ), डॉ. नरेंद्र कुमार (PGI चंडीगढ़), और डॉ. अभिषेक शंकर (AIIMS दिल्ली), डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह (भूतपूर्व अध्यक्ष IMA), पदमश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, पदमश्री डॉ. जे. के. सिंह, डॉ. आर बी शर्मा जैसे ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ उपस्थित रहे , जो प्रतिभागियों को कैंसर देखभाल के वर्तमान और भविष्य की गहराइयों से परिचित कराया । मगध कैंसर कॉन्क्लेव 2025 एक प्रेरणादायक मंच है , जो कैंसर से लड़ने की दिशा में एक संगठित, वैज्ञानिक और भावनात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया । यह सम्मेलन न केवल जानकारी प्रदान करेगा, बल्कि नई सोच, नए सहयोग और एक ऐसे भविष्य की नींव रखेगा — जहां कैंसर को पराजित करना संभव हो सकेगा।
स्कूलों में पुरे हर्षोल्लास के साथ लाए गया मातृ दिवस


पटन मातृ दिवस समारोह टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में में मातृ दिवस के शुभ अवसर पर बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मातृ दिवस का आयोजन किया गया। आज बच्चों ने माँ के लिए ग्रीटिंग कार्ड, कविता पाठ, आलेख एवं नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी। मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इतना ही नहीं, माओं के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जैसे— 1. सर्वश्रेष्ठ कहानी सुनाने वाली माँ विजेता :- श्रीमती ज्योत शाना प्रथम पुरस्कार (1st Prizes): सीमा गुप्ता 2. सर्वश्रेष्ठ परिधान में सजी माँ विजेता :- श्रीमती निशा (आदिति की माता) श्रीमती शशिबाला (ग्यान की माता) श्रीमती सबिता (मानशी झा की माता) सांत्वना पुरस्कार (Consolation): श्रीमती रजनी (अर्निका की माता) श्रीमती अर्चना कुमारी (छाया की माता) 3. लोरी गायन (Lori): खुशबू प्रभाकर (मानशी मनोज की माता) निक्की कुमारी (कृतिका आर्या की माता) स्कूल के डायरेक्टर श्री राजीव भार्गव और प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूरे सप्ताह चला। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से माँ और बच्चों के बीच आपसी घनिष्ठता बढ़ती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव, वकार फात्मा, जागृति, निक्की और शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा।
आतंकवाद का पोषक रहा है पाकिस्तान, उसके नापाक इरादे का भारत दे रहा जवाब: विजय कुमार सिन्हा
* *

पटना : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पोषक रहा है। भारत के विरुद्ध पाकिस्तान ने अभियान शुरू किया था भारत उसका जवाब दे रहा है। कहा कि विश्व को शांति चाहिए। आतंकवाद मुक्त वसुदेव कुटुंबकम का भाव चाहिए। इस मानसिकता के जो भी दुश्मन होंगे पूरा विश्व उसका विरोध करेगा। किसी भी जाति धर्म भाषा का लोग हैं सब एकजुटता के साथ आतंकवाद दुश्मनों को विरुद्ध के खड़ा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हर बिहारी हर भारतीय पूरी ताकत के साथ खड़ा है। पटना से मनीष प्रसाद
ऑपरेशन 'सिंदूर' से मिला 'उजड़ी मांग की सिंदूर' का जवाब: डॉ. दिलीप जायसवाल*
*


पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुसकर किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के परिवारों को आज पता चला होगा कि किसी के परिजनों की मौत से कितनी पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने ऑपरेशन सिंदूर से दिखा दिया कि यह नया भारत है, जो दूसरे के घरों में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दुनिया को यह दिखा दिया कि यह नया भारत है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जाति नहीं बल्कि धर्म पूछकर हत्या की गई थी। मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, मगर वे हिंदू थे।" भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि इस हमले के बाद जब पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से महिलाओं ने पूछा था कि हमारी मांग के सिंदूर का हिसाब और जवाब कब मिलेगा? आज इसी सिंदूर का जवाब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से दे दिया है। भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का यह नया भारत सहने को तैयार नहीं है। आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भारत बार-बार चेतावनी भी दे चुका है। यह हमारी सेना की तैयारी और हमारे सेना का मनोबल आज पहलगाम के निर्दोष लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उन सभी साहसी एवं निर्दोष माता-बहनों को समर्पित है, जिनका कायराना पहलगाम हमले में सिंदूर मिट गया। जिस तरह से भारतीय सेना ने इस अद्भुत ऑपरेशन को अंजाम दिया है, हम सभी को उन पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वही होगा, जो देशवासी चाहेंगे।" उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। इसी कड़ी में अब साफ दिख रहा है कि हर एक उजड़े सिंदूर का बदला घुसकर लेंगे। अब शब्द नहीं, शौर्य बोलेगा।
गजेटियर कम एटलस ऑफ वाटर बॉडीज ऑफ बिहार पुस्तक का मंत्री संजय सरावगी ने किया विमोचन
*
* पटना : शहर के अधिवेशन भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार संजय सरावगी ने पुस्तक का विमोचन किया। वही राजयस्तरीय अपर समहर्ताओ ,भूमि सुधार उप समाहरता और अंचलाधिकारियों के कार्यो की भी समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री ने कहा 2020 से इसपर मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जल जीवन हरियाली का काम चला था एटलस बॉडी आफ बिहार का जो विमोचन हुआ है इससे बिहार के लोगों को जो हमारे पूर्व में जो है वन विभाग से ग्रामीण विकास विभाग से और अन्य विभाग से जो इसमें मदद ली गई है। कहा कि यह एक बड़ा काम हुआ है। इससे जो हमारे विभाग है उनको भी लाभ मिलेगा और जो पूरे राज्य में हमारे तालाब है उस तालाब का पूरी डाटा इसमें उपलब्ध कराया गया है। आज एक बड़ा दिन है। राज्य भूमि सुधार विभाग का जो पिछले 5 सालों से इस पुस्तक पर काम चल रहा था। पटना से मनीष प्रसाद