लखनऊ डीएम विशाख अय्यर की बड़ी कार्रवाई: 19 चौराहों पर छापेमारी, 31 लोगों का किया गया रेस्क्यू
![]()
भिक्षावृत्ति में बच्चों और महिलाओं को धकेलने वालों पर सख्त कार्रवाई, कई स्थानों पर दर्ज हुई एफआईआर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भिक्षावृत्ति के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम विशाख जी अय्यर के नेतृत्व में शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 31 लोगों को रेस्क्यू किया गया और गुडंबा तथा थाना गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज की गई।
प्रशासन की यह कार्रवाई खासतौर पर उन गिरोहों के खिलाफ थी, जो महिलाओं और बच्चों को भिक्षावृत्ति में झोंकने का काम कर रहे थे। डीएम ने अधिकारियों को ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ये प्रमुख चौराहे रहे छापेमारी के केंद्र:
चारबाग, हजरतगंज, पॉलिटेक्निक, मुंशी पुलिया, अर्जुनगंज, आलमबाग, गोमतीनगर, व अन्य प्रमुख स्थान। प्रशासन के अनुसार यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाया जा सके और बच्चों को इस अपराध के दुष्चक्र से बाहर निकालकर शिक्षा और पुनर्वास की ओर अग्रसर किया जा सके।
* समाज कल्याण विभाग व बाल संरक्षण इकाइयों का सहयोग
इस अभियान में समाज कल्याण विभाग, बाल संरक्षण इकाई, और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। रेस्क्यू किए गए लोगों को सरकारी शेल्टर होम और पुनर्वास केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है।
डीएम विशाख अय्यर ने स्पष्ट किया कि "बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भिक्षावृत्ति को संगठित अपराध के रूप में देखा जा रहा है और इसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।"
May 15 2025, 12:18