हम सब अपने शहीदों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे
![]()
संभल । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी एवम शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा भगत सिंह जी की प्रतिमा चंदौसी पर दीपक जला कर आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान से सैन्य टकराव के दौरान हमारे कई जवानों की शहादत अत्यंत दुखद है।
हमारी सेना के जांबाज सूबेदार पवन कुमार जी, सिपाही एम मुरली नाइक जी, दिनेश शर्मा जी, कमल कांबोज सूरज यादव जी बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी, सचिन यादव जी अमित चौधरी जी राइफलमैन सुनील कुमार और राजौरी के अधिकारी राज कुमार थापा जी ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसके अलावा, कई आम नागरिकों ने भी जान गंवाई है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। हम सब अपने शहीदों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे।शहीद हुए अपने वीर जवानों और जान गंवाने वाले अपने निर्दोष नागरिको को भावपूर्ण श्रद्धांजलि हम कांग्रेसजनों द्वारा दी गई और भविष्य में पाकिस्तान द्वारा कोई भी कायराना हरकत की तो किसी हाल बक्सा नहीं जायगा हम सब भारतीय सेना के साथ हैं इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम जी पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद जी पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कल्पना सिंहक किसान जिलाध्यक्ष विनोद साथी जी संजीव कुमार साहू जी सुनील शर्मा जी डीके बाल्मीकि जी फाजिल अंसारी जी वाहिद हुसैन शाकिर टाइल्स मोअज्जम हुसैन शौकत सलमानी युनुस अंसारी जी शाहिद शेरवानी शहादत हुसैन जहीर नेता जी संजय सक्सेना महेश कुमार अनिल कुमार शर्मा जी रईस मसूदी सुधीर गुप्ता जी अक्षय ठाकुर रणविजय सिंह जी मनोज भास्कर जी अकील भाई अशोक कुमार अग्रवन विनोद कुमार मोहम्मद मोईन अनिल कुमार शर्मा ध्रुव कुमार वाल्मीकि विष्णु कुमार विशु चौहान रुखसार पूर्व सभासद संजय नगर साजिद हुसैन अनूप आटा इंजमाम अली एडवोकेट वकील अहमद रिजवान सर्राफ आदि।
May 14 2025, 19:30