आतंक के खिलाफ यूपी का ‘ऑपरेशन क्लीन’ : योगी सरकार ने आठ वर्षों में 142 स्लीपिंग मॉड्यूल किए ध्वस्त
![]()
* 230 दुर्दांत अपराधी ढेर, टेरर फंडिंग और घुसपैठ पर सर्जिकल स्ट्राइक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अब आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं, बल्कि उनके खात्मे का गढ़ बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रभाव है कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में न सिर्फ आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया, बल्कि अपराध, टेरर फंडिंग, विदेशी घुसपैठ और धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर करारा प्रहार किया गया है।
प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने सुनियोजित रणनीति के तहत आतंकवादी संगठनों से जुड़े 142 स्लीपिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिनमें 131 सक्रिय मॉड्यूल गोपनीय सूचनाएं भेजने व आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए, जबकि एक आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। साथ ही, टेरर फंडिंग में लिप्त 11 मॉड्यूल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।
-- आईएसआईएस, अल-कायदा, सिमी, पीएफआई से जुड़े रहे मॉड्यूल
गिरफ्तार किए गए स्लीपिंग मॉड्यूल्स के तार आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, सिमी, हिजबुल मुजाहिदीन, पीएफआई और नक्सल संगठनों से जुड़े पाए गए। एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने इन आतंकी नेटवर्क्स को जड़ से खत्म करने में निर्णायक भूमिका निभाई है।
-- टेरर फंडिंग और फर्जी करेंसी पर भी शिकंजा
एटीएस ने अवैध फंडिंग नेटवर्क पर भी करारा प्रहार करते हुए ₹47.03 लाख की जाली मुद्रा जब्त की और 41 लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण में शामिल थे।
-- विदेशी घुसपैठ पर बड़ा प्रहार: 173 रोहिंग्या-बांग्लादेशी गिरफ्तार
प्रदेश में गैरकानूनी रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों पर भी एटीएस ने सर्जिकल स्ट्राइक की। पिछले आठ वर्षों में 173 विदेशी घुसपैठिए गिरफ्तार किए गए, जिन पर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बनने का आरोप था।
-- धर्मांतरण मॉड्यूल पर भी कार्रवाई
20 से अधिक अभियुक्तों को धर्मांतरण रैकेट से जुड़ी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया। साथ ही, राम मंदिर निर्माण के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले एक व्यक्ति को भी दबोचा गया।
-- साइबर फ्रॉड और फर्जी सिम गिरोह का पर्दाफाश
एटीएस ने साइबर ठगी और फर्जी पहचान पर सिम खरीदने वाले गिरोह पर भी नकेल कसी। इस दौरान चार चीनी नागरिकों समेत कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी में लिप्त थे।
May 12 2025, 19:16