कानपुर नगर से युवा जिला अध्यक्ष बने पं॰ युगांक अवस्थी
ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) से युवा जिला अध्यक्ष बने पं॰ युगांक अवस्थी।
30-04-2025 को परशुराम अवतरण दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे युवा नगर अध्यक्ष कानपुर नगर
पंडित युगांक अवस्थी जी भी फर्रुखाबाद बद्री विशाल महाविद्यालय मे पहुचे जहाँ प्रभु का भव्य कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम मे अपने दायित्व को पंडित युगांक अवस्थी ने अच्छे से निभाया। इस करण संस्थापक/अध्यक्ष श्री नारायण दत्त द्विवेदी जी ने इनको
कानपुर नगर जिले का जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ से नियुक्त करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के उपरांत समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सदस्यों से समक्ष
पंडित युगांक अवस्थी को जिला अध्यक्ष घोषित किया।
और उसके साथ मे पंडित युगांक अवस्थी को प्रभु परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
May 11 2025, 15:30