अगर बार - बार बीमार पड़ रहे हैं ?विटामिन डी की कमी कर रही हैं इम्यून सिस्टम को कमजोर,तो अपने डायट में इन चीजों को करे शामिल।
![]()
आज के समय में जब हर तरफ बीमारियों का खतरा बना रहता है, तो इम्यूनिटी यानी प्रतिरक्षा प्रणाली का मजबूत होना बहुत जरूरी है। यदि बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, या संक्रमण हो रहे हैं, तो इसकी एक बड़ी वजह विटामिन D की कमी हो सकती है। यह विटामिन न केवल हड्डियों को मजबूत करता है, बल्कि इम्यून सिस्टम को सक्रिय और संतुलित रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।
विटामिन D की कमी के लक्षण:
बार-बार बीमार पड़ना
हड्डियों या मांसपेशियों में दर्द
थकान या कमजोरी
बाल झड़ना
मूड स्विंग्स या डिप्रेशन जैसा महसूस होना
क्यों जरूरी है विटामिन D?
विटामिन D हमारे शरीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस के अवशोषण को बढ़ाता है, जिससे हड्डियाँ मजबूत बनती हैं। इसके अलावा, यह श्वेत रक्त कोशिकाओं (White Blood Cells) की क्रियाशीलता को बढ़ाता है, जो शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करती हैं।
डाइट में इन चीजों को करें शामिल:
1. सूरज की रोशनी:
सुबह 7 से 9 बजे तक 15–20 मिनट सूरज की रोशनी लेना विटामिन D का सबसे प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है।
2. अंडे की ज़र्दी (Egg Yolk):
अंडे की ज़र्दी में विटामिन D होता है, जो शरीर को आवश्यक पोषण देने में मदद करता है।
3. फैटी फिश (Fatty Fish):
सालमन, टूना और मैकेरल जैसी मछलियों में विटामिन D भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
4. मशरूम:
कुछ प्रकार के मशरूम जैसे कि UV-exposed मशरूम में प्राकृतिक रूप से विटामिन D होता है।
5. फोर्टिफाइड फूड्स:
आजकल बाजार में कई फूड्स जैसे दूध, अनाज, संतरे का रस आदि विटामिन D से फोर्टिफाइड आते हैं।
6. कोड लिवर ऑयल (Cod Liver Oil):
यह एक बेहतरीन स्रोत है विटामिन D का, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
कब कराएं जांच?
अगर आप उपरोक्त लक्षणों को लंबे समय से महसूस कर रहे हैं, तो डॉक्टर से परामर्श लेकर विटामिन D की ब्लड टेस्ट (25(OH)D) कराना फायदेमंद रहेगा।
विटामिन D की कमी को नजरअंदाज करना शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए, अपनी डाइट में उचित बदलाव करें, नियमित रूप से धूप में जाएं और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट भी लें।
May 11 2025, 12:29