ऑपरेशन सिंदूर’ में मारा गया रऊफ अजहर, कंधार विमान हाइजैक सरगना की मौत पर अमेरीका-इजराइल क्यों खुश

#americathankindiawipesoutabdulrauf

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में लगभग 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जिसमें खूंखार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर भी शामिल था। रऊफ अजहर, जैश सरगना मसूद अजहर का छोटा भाई था और वर्तमान में जैश का सारा आतंक यही देखता था। रऊफ अजहर 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड था।

रऊफ की मौत पर केवल भारत में जश्न नहीं है, बल्कि इजरायल और अमेरिका भी इस मौत से खुश है। यहां तक की अमेरिकी-इजराइली लोग भारत को बधाई देने लगे हैं। एसे में सवाल ये है कि अब्दुल रऊफ अजहर की मौत पर इजरायल और अमेरिका की खुशी की वजह क्या है?

रऊफ अजहर की मौत पर इजरायल और अमेरिका क्यों खुश?

दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर अमेरिका और इजरायल दोनों का कट्टर दुश्मन था। इसकी वजह ये है कि रऊफ अजहर कंधार विमान हाइजैकिंग के अलावा अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या में भी शामिल था। 2002 में अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या कर दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया, बल्कि 23 साल पुराने उस जख्म को भी न्याय दिलाया, जो दुनियाभर के लोगों के जेहन में था।

अमेरिका ने किया भारत का समर्थन

जैसे ही अब्दुल रऊफ अजहर की नौत की खबर आई अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रहे जालमे खलीलजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। यह वही शख्स है जिसने 2002 में यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का सिर कलम कर हत्या कर दी थी। आज इंसाफ हुआ है। थैक्यू इंडिया।

लोग भारत को दे रहे बधाई

पर्ल की दोस्त और पत्रकार असरा नोमानी ने एक्स पर लिखा, मेरा दोस्त डैनी पर्ल 2001 में बहावलपुर गया था, सिर्फ नोटबुक और पेन के साथ। उसने वहां के आतंकी ठिकानों की सच्चाई उजागर की। वो कोई जोखिम लेने वाला नहीं था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी जान खतरे में है। अमेरिकी कार्यकर्ता एमी मेक ने भी अजहर की मौत पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, भारत ने पर्ल की हत्या का बदला ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के गढ़ को ध्वस्त किया। पश्चिमी देशों को भारत से सीखना चाहिए कि इस्लामिक आतंक से कैसे निपटा जाता है।

कौन थे डैनियल पर्ल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डैनियल पर्ल वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार थे. जनवरी 2002 में कराची में उनका अपहरण हुआ, जब वे पाकिस्तान की सेना और आतंकियों के बीच संबंधों की जांच कर रहे थे. एक महीने बाद उनकी बर्बर हत्या का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पूरी दुनिया सन्न रह गई थी. पर्ल की हत्या का मास्टरमाइंड था उमर सईद शेख, जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट IC-814 के अपहरण के बाद रिहा किया गया था. इस अपहरण के पीछे भी अब्दुल रऊफ अजहर का हाथ था. जिसे कंधार कांड के नाम से भी जाना जाता है.

भीख मांगकर भी भारत से टकराना चाहता है पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से लगाई मदद की गुहार

#pakistanappealinternationalpartnersfor_loans

पाकिस्तान ने भारत के साथ लड़ाई खुद छेड़ी और सिर्फ दो दिनों में ही घुटने के बल आ गया। भारत के साथ पंगा लेकर भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।जरा सी लड़ाई के बाद ही पाकिस्तान की भीख मांगने की नौबत आ गई है। पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि वो अब विश्व बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से लोन की अपील कर रहा है। पाकिस्तान सरकार के आर्थिक सलाहकार विभाग की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में पाकिस्तान की तरफ से भारत के हमले के बाद विश्व बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से अधिक लोन की मांग की गई है ।

अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से मदद की अपील

पाकिस्तान की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है है कि "पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से ज्यादा ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से मजबूत रहने का आग्रह किया गया है।" ये ट्वीट पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन की तरफ से किया गया है।

पाक सरकार ने दावे को बताया फर्जी

पाकिस्तान के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन ने कहा कि दुश्मन ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इस्लामाबाद ने बढ़ती जंग और शेयरों में गिरावट के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से मदद देने का आग्रह किया है। हालांकि, पाक सरकार ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि यह अकाउंट हैक हो गया है।

ऐसे झाड़ा पल्ला

पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने दावा किया है कि उनका एक्स अकाउंट शुक्रवार को हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट उनके द्वारा नहीं किया गया है और अकाउंट को बंद करने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान बेशक कह रहा है कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है, लेकिन ये भी सच है कि उसकी आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान आईएमएफ के साथ कर्ज लेने की बातचीत कर रहा है।

क्या जारी होगी पाकिस्तान को कर्ज की अगली किस्त?

पाकिस्तान सरकार का ये पोस्ट उस वक्त आया है, जब आईएमएफ की आज बैठक होने वाली है, जिसमें तय किया जाएगा कि पाकिस्तान के लिए कर्ज की अगली किस्त जारी किया जाए या नहीं। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और उसे डर है कि भारत, आईएमएफ के कर्ज की किस्त को रोक सकता है। पाकिस्तान को अगर किस्त नहीं मिलता है तो देश दिवालिया होने की तरफ बढ़ सकता है। वहीं जंग की वजह से उसे कई मिलियन डॉलर हर दिन खर्च करने पड़ रहे हैं।

हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे', भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

#usvicepresidentjdvanceonindiapaktension

भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष युद्ध की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। सीमा पर दोनों तरफ से हमले जारी रहे। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे पहले से मुस्तैद भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। वेंस ने कहा है कि अमेरिका युद्ध के बीच में नहीं पड़ेगा। वह भारत पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं-वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका ऐसे किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन वह दोनों परमाणु शक्तियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं-वेंस

वेंस ने इस बात पर चिंता जताई कि कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं, जिससे कि किसी बड़े संघर्ष को जन्म मिले। वेंस से जब इस बारे में पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितना चिंतित है। इस पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए।

देशभर में हाई अलर्ट, भारत-पाक तनाव के बीच 24 एयरपोर्ट बंद, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

#highalertacross_country  

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा पर बीते 36 घंटे में तेजी से हालात बदले हैं। इन हालातों को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं कई एयरलाइन्स ने भी एडवाइजरी जारी की है।

24 हवाई अड्डे बंद

भारत-पाक तनाव के चलते नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए देशभर के 24 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इनमें जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, भटिंडा, आदमपुर, फलोदी, नल, उत्तरलाई और भुज जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के एयरपोर्ट शामिल हैं। ये सभी एयरपोर्ट रणनीतिक रूप से अहम माने जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित हैं।

हवाई अड्डों और एयरलाइनों के लिए सुरक्षा निर्देश

इसके अलावा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।बीसीएएस के निर्देशों के तहत, सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग अनिवार्य होगी, और टर्मिनल भवनों में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। हवाई अड्डों पर एयर मार्शल तैनात किए जाएंगे। एअर इंडिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि घरेलू यात्रियों को अब तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा, और चेक-इन 75 मिनट पहले बंद होगा। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाइयों की आशंका के चलते उठाया गया है। यात्रियों से उड़ान स्थिति की जांच करने की अपील की गई है।

दिल्ली में सुरक्षा कड़ी

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। गुरुवार शाम इंडिया गेट पर मौजूद लोगों को वहां से हटाया गया और यातायात को प्रतिबंधित किया गया। दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रात के वक्त गश्त तेज कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

भारतीय सेना ने जारी किया बीती रात के हमले का वीडियो, 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन किए गए नष्ट

#indianarmyreleasedvideoofattackpakistan

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है। पाकिस्तान देर रात से लगातार भारत के अलग-अलग शहरों में हवाई हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने अपने 'सुदर्शन चक्र' S-400 की मदद से उसके अटैक को नाकाम कर दिया है। अब भारतीय सेना का आधिकारिक बयान सामने आया है।

भारतीय सेना ने कहा, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई की आधी रात को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) किया।ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का जबरदस्त जवाब दिया जाएगा।

पाक के एफ-16 और जेएफ-17 गिराए गए

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटों को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।

पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब

पाकिस्तान द्वारा गुरुवार शाम जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को भारत के डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक हवा में ही मार गिराया। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया और उन्हें हवा में ही ध्वस्त कर दिया।

इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी में हमला

पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावे वाली कार्रवाई पर शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जबर्दस्त कार्रवाई की है। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी नहीं बच पाई। इसके साथ ही लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी को भी भारतीय सेना ने निशाना बनाया है।

भारत ने कराची पोर्ट को बयाना निशाना

भारत ने पाकिस्तान की लगातार उकसावे वाली हरकतों और सीजफायर उल्लंघनों के जवाब में बड़ा कदम उठाते हुए कराची पोर्ट को निशाना बनाया। कराची बंदरगाह पर कई जोरदार धमाके सुनाई दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारत की इस कार्रवाई में कराची पोर्ट को बड़ा नुकसान पहुंचा है। यह जवाबी हमला भारतीय नौसेना की ओर से किया गया

पंजाब-दिल्ली का आईपीएल मैच रद्द, पाकिस्तान के हमले के बाद रोका गया धर्मशाला में खेला जा रहा गेम

#punjab_kings_delhi_capitals_match_called_off

पाकिस्तान की जम्मू और पंजाब में गोलाबारी को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल का मैच बीच में ही रोक दिया गया। रात करीब साढ़े नो बजे अचानक से मैच को रोक दिया गया।

पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही थी तभी स्टेडियम की एक लाइट बंद हुई। ऐसा लगा कि लाइट टावर में कुछ खराबी आई है लेकिन इसके बाद दूसरी लाइट्स भी बंद कर दी गई और खिलाड़ियों को तुरंत मैदान से बाहर भेजा गया। मैद रद्द होने की पुष्टि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए हैं। पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ में ड्रोन और मिसाइट अटैक किए जिन्हें भारत ने मार गिराया। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के अहम शहरों पर भी मिसाइल और ड्रोन दागे गए। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं।

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई, एस जयशंकर ने कहा- हर कार्रवाई का करारा जवाब देंगे

पाकिस्तान ने भारत की चेतावनी नहीं मानी। भारत ने कुछ घंटे पहले ही कहा था, अगर पाकिस्तान अब कोई भी हिमाकत करेगा तो उसका करारा जवाब मिलेगा। इसके बावजूद पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की, जिसे नाकाम करने के बाद अब भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत के एक्शन के बाद लाहौर में ब्लैकआउट हो गया है।

भारत ने पाक के सभी हमले किए नाकाम

हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ट्वीट किया, "जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया गया। कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गतिज और गैर-गतिज साधनों के साथ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार खतरे को बेअसर कर दिया गया।"

हर कार्रवाई का करारा जवाब देंगे- एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हालिया घटनाक्रम को लेकर यूरोपियन यूनियन (EU) की विदेश मामलों की प्रतिनिधि काजा कल्लास से बात की। भारत ने EU को बताया किसी भी उकसावे का सख्त जवाब दिया जाएगा। जयशंकर ने इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री से बात की।

पाकिस्तान ने अपनी ताबाही की तारीख खुद मुकर्रर कर ली है। दूसरी गलती की उसे ऐसी सजा मिलने जा रही है जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी। उसके नाकाम हमलों के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि हर कार्रवाई का करारा जवाब देंगे।

पंजाब-दिल्ली का आईपीएल मैच रद्द, पाकिस्तान के हमले के बाद रोका गया धर्मशाला में खेला जा रहा गेम

#punjab_kings_delhi_capitals_match_called_off

पाकिस्तान की जम्मू और पंजाब में गोलाबारी को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल का मैच बीच में ही रोक दिया गया। रात करीब साढ़े नो बजे अचानक से मैच को रोक दिया गया। 

पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही थी तभी स्टेडियम की एक लाइट बंद हुई। ऐसा लगा कि लाइट टावर में कुछ खराबी आई है लेकिन इसके बाद दूसरी लाइट्स भी बंद कर दी गई और खिलाड़ियों को तुरंत मैदान से बाहर भेजा गया। मैद रद्द होने की पुष्टि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए हैं। पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ में ड्रोन और मिसाइट अटैक किए जिन्हें भारत ने मार गिराया। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के अहम शहरों पर भी मिसाइल और ड्रोन दागे गए। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैंे

भारत के 'सुदर्शन चक्र' ने मार गिराईं पाक की 8 मिसाइलें, रक्षा मंत्री कर रहे तीनों सेना प्रमुखों के साथ इमरजेंसी मीटिंग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आतंकियों पर हुए प्रहार के बाद पाकिस्तान ने बीती रात भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद भारत ने जवाबी की और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। अब एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, भारत ने 8 मिसाइल मार गिराई हैं।

जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने बंद की फायरिंग

ड्रोन हमले की कोशिश की बीच पाकिस्तान ने जम्मू के सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन भी किया था। इसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने फायरिंग बंद कर दी है।

राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई

पाकिस्तान की नापाक हरकत के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। राजनाथ सिंह सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं।

पाकिस्तान की एक और हिमाकत, जम्मू और जैसलमेर में कई जगहों पर ड्रोन से अटैक, भारत ने हमला किया नाकाम

पाकिस्तान ने एक बार फिर रात के अंधेरे में कायराना हमला किया है। गुरुवार रात को जम्मू, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर हमले किए गए। मुस्तैद एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने का प्रयास किया। सेना की जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई है।

एएनआई के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने बताया कि अखनूर, उधमपुर, सांबा, पठानकोट, जालंधर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत नॉर्थ बॉर्डर पर जगह-जगह पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने आठ मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रोक लिया। भारत के S-400 ने पाकिस्तान की 8 मिसाइल को मार गिराया।

जम्मू के अलग-अलग सेक्टरों में ब्लैकआउट किया गया है।आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद पूरे जम्मू में अलर्ट जारी किया गया है।

जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। विस्फोटों की आवाज गूंजी। आसमान में चमकती हुई रोशनी दिखी।