शर्म करो पाकिस्तानः विदेश सचिव ने तस्वीर दिखाकर पूछा- आतंकियों के जनाजे में सेना का क्या काम
#indiapakistanwarbriefingvikram_misri
पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसमें जम्मू से लेकर भुज तक शामिल हैं। इन सैन्य ठिकानों पर ड्रोन के जरिए हमला करने की कोशिश की गई। जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दूसरे दिन विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।
मिसरी ने दिखाई आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो
विदेश सचिव मिसरी ने आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो दिखाई। कहा, 'अगर सिर्फ सिविलयन मारा गया है तो आर्मी अफसरों की फोटोज आतंकी (लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ) के साथ क्यों आई, आतंकवादियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था।'
'पाकिस्तान के मंत्रियों के आतंकियों से संबंध'
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक का चेहरा बन चुका है। मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है। पिछले कुछ दिनों में उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है।
UNSC में पाकिस्तान ने किया टीआरएफ का बचाव: विदेश सचिव
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "जब UNSC में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था। ऐसा तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली... कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी साफ तौर पर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ोतरी का जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।
May 08 2025, 21:54