7वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मलखंब में छत्तीसगढ़ ने युवाओं ने दिखाया दम, व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में जीते एक रजत और 4 कांस्य पदक

बोधगया (बिहार)- बिहार के बोधगया में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने मलखंब में दम दिखाया है. छत्तीसगढ़ ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में एक रजत और 4 कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई.

व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने राकेश कुमार वढ़दा ने पोल मलखंब में 8.60, हेंगिग में 8.45, रोप में 8.45 अंक प्राप्त कर 1 रजत, 2 कास्य पदक जीतकर लंबी छलांग लगाई है. इसी प्रकार मोनू नेताम ने पोल मलखंब में 8.50 अंक के साथ संयुक्त कांस्य पदक जीता है. महिला खिलाड़ी दुर्गेश्ववरी कुमेटी ने पोल मलखंब में 8.35 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

यूथ गेम्स के पहले दिन से लेकर अब तक की टीम व व्यक्तिगत स्पर्धा में 1 रजत एवं 10 कास्य पदकों के साथ छत्तीसगढ़ ने 11 पदक हासिल किए हैं. व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में रजत व कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ खेल संचालक तनुजा सलाम, अंजुलस एक्का, सहायक संचालक खेल, शिवराज साहू, तमाम खेल अधिकारियों ने बधाई व शुभकामना दी है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ने दी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा, कल राजधानी में होगा प्रदेशस्तरीय आयोजन, सैनिकों के शौर्य को करेंगे नमन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 9 मई को प्रदेश स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सैनिकों के शौर्य को नमन करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर से शुरू होगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में यह यात्रा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निकाली जाएगी. लगभग एक किलोमीटर लंबी इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी शामिल होने का आह्वान किया गया है.

दीपक बैज ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा हमारे देश के वीर जांबाज सैनिकों की वीरता और शौर्य को समर्पित होगी. उनके सम्मान में कांग्रेस पार्टी यह ऐतिहासिक निर्णय लेकर तिरंगा यात्रा निकाल रही है ताकि आने वाले समय में उनका मनोबल और अधिक बढ़ सके.

उन्होंने बताया कि रायपुर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह यात्रा निकाली जाएगी. सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश भेजे जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकें. वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

बस्तर में शुरू होगी रेल सुविधा: रावघाट-जगदलपुर रेललाइन परियोजना को मिली मंजूरी, CM साय ने PM मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का जताया आभार

रायपुर- भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसका वहन केन्द्रीय बजट से किया जाएगा। यह निर्णय बस्तर अंचल के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है, जिन्होंने बस्तर के दूरस्थ और जनजातीय जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के इस बहुप्रतीक्षित सपने को साकार करने की दिशा में कदम उठाया है।

बस्तर का कायाकल्प करेगा यह प्रोजेक्ट

रावघाट-जगदलपुर रेललाइन से न केवल कोंडागांव और नारायणपुर जैसे पिछड़े जिलों को पहली बार रेल मानचित्र पर स्थान मिलेगा, बल्कि इससे आदिवासी अंचलों में यात्रा, पर्यटन और व्यापार की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी। यह रेल मार्ग बस्तर की सुंदर वादियों, ऐतिहासिक स्थलों और जनजातीय संस्कृति तक पर्यटकों की सीधी पहुँच को संभव बनाएगा, जिससे स्थानीय रोजगार और पर्यटन उद्योग को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

रेल कनेक्टिविटी से खनिज संसाधनों के परिवहन, स्थानीय उत्पादों की पहुँच, और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में व्यापक सुधार होगा। यह क्षेत्रीय उद्योगों और किसानों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में मदद करेगा।

भू-अधिग्रहण का कार्य पूर्णता की ओर – कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ

प्रस्तावित रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्णता की ओर है, जिससे परियोजना के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं रहेगी। इससे यह सुनिश्चित होता है कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होकर तय समय सीमा में पूर्ण किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में बस्तर के विकास का जो सपना वर्षों से संजोया गया था, वह अब रावघाट जगदलपुर रेल लाइन परियोजना से साकार होता दिख रहा है। रावघाट-जगदलपुर रेललाइन को मिली स्वीकृति बस्तर की जनता के साथ सरकार की भावनात्मक प्रतिबद्धता और विकास के वादे की पूर्ति का प्रतीक है। यह रेलमार्ग बस्तर के लिए केवल एक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क नहीं, बल्कि एक नई जीवनरेखा है, जो लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन के बेहतर अवसरों से जोड़ेगा। इससे कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर जैसे वे जिले जो तुलनात्मक रूप से आज भी विकास की मुख्य धारा से दूर हैं, अब राष्ट्रीय विकास की धारा से सीधे जुड़ेंगे।

इस रेल परियोजना की नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। विकास जब गांव-गांव तक पहुँचेगा, जब युवाओं को रोजगार मिलेगा, और जब जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सुविधाएं सुलभ होंगी—तो हिंसा और भय की जगह उम्मीद और विश्वास का संचार होगा। बस्तर की धरती वर्षों से प्रतीक्षा कर रही थी कि कोई उसे सुने, समझे और उसकी पीड़ा को दूर करे। आज जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं बस्तर की चिंता कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक परियोजना की शुरुआत नहीं, बल्कि एक नए युग का आरंभ है—जिसमें बस्तर का प्रत्येक गांव विकास की पटरी पर दौड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर अब परिवर्तन के ऐतिहासिक दौर से गुजर रहा है।रावघाट-जगदलपुर रेललाइन को स्वीकृति देकर केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि विकास अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बस्तर के वनांचल, घाटियों और जनजातीय अंचलों तक उसकी पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। यह परियोजना बस्तरवासियों की वर्षों पुरानी अपेक्षा को साकार करने का निर्णायक कदम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं बस्तर के दौरे पर आकर ‘बस्तर पण्डुम’ जैसे आयोजनों में भाग लेकर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि बस्तर में नक्सल नहीं, अब केवल विकास का युग चलेगा। यह रेल लाइन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासन की निर्णायक और सकारात्मक उपस्थिति को और सशक्त बनाएगी।

रावघाट-जगदलपुर रेलमार्ग से न केवल कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर जैसे जनजातीय जिलों को रेल मानचित्र पर स्थान मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन, खनिज संसाधनों का दोहन और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। यह परियोजना शांति, सुरक्षा और समावेशी विकास के त्रिपक्षीय मंत्र को जमीन पर साकार करेगी। बस्तर की धरती अब हिंसा और उपेक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि उम्मीद, अवसर और उन्नति की भूमि बनेगी।

जब मुख्यमंत्री स्वयं चौपालों में बैठकर ग्रामीणों की बात सुन रहे हैं और प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बस्तरवासियों के विकास की मूल भावना को समझते हुए कार्य कर रहे हैं—तब यह स्पष्ट है कि बस्तर अब किसी कोने में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय विकास की केंद्रीय भूमिका में है। यह परियोजना न केवल बस्तर में रेल परियोजनाओं के विस्तार का प्रतीक है, बल्कि यह नए भारत में समावेशी विकास की मजबूत मिसाल भी है – जहाँ विकास अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि बस्तर जैसे दूरस्थ अंचल के जंगलों और पहाड़ों तक भी पहुँच रही है।

सुशासन तिहार: कोरिया पहुंचे CM साय, स्कूल प्रांगण में लगाया चौपाल, सौगातों की लगाई झड़ी…

कोरिया- सीएम विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत आज लगातार अलग-अलग जिलों के गांवों में औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. सीएम साय माथमौर गांव में जनकल्याण की सौगात देने के बाद अब कोरिया जिले के छिंदिया गांव पहुंचे हैं. अचानक प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सीएम साय के हेलीकॉप्टर से उतरते ही ग्रामीणों ने उनका पूरी आत्मीयता से स्वागत किया. सीएम साय ने यहां की समस्याओं और जरूरतों को समझते हुए कल्याणकारी घोषणाएं की है.

बता दें, छिंदिया कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत का ग्राम पंचायत है, जहां स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में सीएम साय ने अपनी जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास की सौगात दी. 

सीएम साय की घोषणाएं

सीएम साय ने छिंदिया में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, 2 CC रोड, सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने यहां के वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की भी घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों के आवेदनों पर जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया है.

सुशासन का तिहार

सीएम साय के निर्देश पर प्रदेश में सुशासन का तिहार मनाया जा रहा है. सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरूआत भी हो चुकी है. सभी जिलों में जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सामाधान केंद्र लगाए जा रहे हैं. सीएम साय अपने हलीकॉप्टर से गांवों में आयोजित समाधान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वे ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनके निराकरण करने के साथ ही उन्हें कई सौगातें भी दे रहे हैं.

फार्म हाउस में पुलिस का छापा : बड़े कारोबारी के बर्थडे पर चल रही थी हुक्का पार्टी, युवतियां भी थी शामिल, बड़ी मात्रा में नशीली सामग्री जब्त

रायपुर- राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फार्म हाउस में हक्का पार्टी पर तेलीबांधा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. इस पार्टी में बड़ी संख्या में युवती और महिलाएं शामिल थीं. यह पार्टी आदित्य फार्म हाउस में चल रही थी, जहां बड़े कारोबारी का बर्थडे मनाया जा रहा था. पुलिस ने फार्म हाउस में दबिश देकर दर्जनों हुक्का और नशीली सामग्री जब्त की है. पुलिस ने आरोपी विकास सिंह बरोई को गिरफ्तार किया है. वहीं फार्म हाउस का मालिक फरार है. अब तक कारोबारी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही एफआईआर पर कोई जिक्र है. इस पूरी कार्रवाई में तेलीबांधा पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में है.


बर्थ डे पार्टी में युवक-युवतियां मिलाकर करीब 50 लोग थे शामिल

जानकारी के मुताबिक, वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म हाउस में आरोपी विकास सिंह बरोई के रिश्तेदार की पार्टी थी. सूत्रों के मुताबिक फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी शंकर नगर निवासी कारोबारी की थी, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही एफआईआर पर कोई जिक्र किया गया है. इस पूरी कार्रवाई में तेलीबांधा पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी के बर्थ डे पार्टी में युवक-युवतियां मिलाकर कुल 50 लोग शामिल थे. पुलिस का दावा है कि सभी छापेमार कार्रवाई के दौरान फरार हो गए.

फार्म हाउस मालिक की तलाश में जुटी है पुलिस : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें अवैध रूप से हुक्का और अन्य नशे की सामग्री पाई गई. पुलिस टीम ने छापेमार कार्रवाई कर पार्टी के संचालक कोलकाता निवासी विकास सिंह बरोई और आदित्य फार्म हाउस के मालिक को आरोपी बनाया गया है. विकास को कोटपा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. फार्म हाउस मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पूरे मामले पर जांच जारी है.

सर्पदंश मुआवजा वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा, वकील, डॉक्टर समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR, जानिए पूरा मामला…

बिलासपुर-  सर्पदंश मुआवजा वितरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. बिल्हा क्षेत्र में सांप के काटने का झूठा दावा कर मुआवजा लेने के मामले में पुलिस ने वकील, डॉक्टर और मृतक के परिजनों समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि इस मामले को विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में भी उठाया था।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि शराब और जहर से हुई मौत को सर्पदंश दिखाया गया। पूरी साजिश 3 लाख के मुआवजे के लिए रची गई। मामले का मास्टरमाइंड वकील कामता साहू निकला है। वहीं डॉक्टर प्रियंका सोनी पर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का आरोप है। पुलिस 420, 120B समेत गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया, 12 नवंबर 2023 को पोड़ी गांव निवासी शिवकुमार घृतलहरे को उल्टी व झाग आने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने दावा किया कि शिवकुमार की मौत सांप के काटने से हुई है। इसी आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर सर्पदंश को मौत का कारण बताया गया।

वकील के कहने पर मृतक के परिजन ने दिया था झूठा बयान

मामले में शक के आधार पर पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। इलाज करने वाले डॉक्टर ने पुष्टि की कि मृतक की मृत्यु शराब और जहरीला पदार्थ सेवन करने से हुई थी। शव परीक्षण करने वाले पुलिस अधिकारी को भी मृतक के पैर में कोई सर्पदंश का निशान नहीं मिला। मामले की जांच के दौरान पता चला कि मृतक के परिजन वकील कामता प्रसाद साहू के कहने पर झूठा बयान देकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को प्रभावित करने की साजिश में शामिल थे।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस ने मामले में वकील कामता प्रसाद साहू, डॉक्टर प्रियंका सोनी, मृतक के पिता परागदास घृतलहरे, पत्नी नीता घृतलहरे, और भाई हेमंत घृतलहरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी के विरुद्ध धारा 420, 511, 120(बी) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में उठाया था मामला

यह मामला विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने कहा था कि सर्पदंश से होने वाली मौतों पर मुआवजे के नाम पर अधिकारियों ने करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है। सर्पलोक कहे जाने वाले जशपुर में 96 लोगों की सर्पदंश से मौत हुई, जबकि बिलासपुर में 431 लोगों की मौत हो जाती है, जो संभव नहीं है। राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला हुआ है. इसकी सचिव स्तर के अधिकारी से जांच होनी चाहिए. इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच की घोषणा की थी.

चेन स्नेचिंग की शिकार महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस…

बिलासपुर- 2 दिन पहले हुई चेन स्नेचिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. घायल महिला का सिम्स में उपचार चल रहा था. घटना कोनी क्षेत्र के मोहतराई इलाके में हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, कोनी क्षेत्र के मोहतराई में रहने वाली 45 वर्षीय रामेश्वरी साहू के साथ दो दिन पहले लूटपाट हुई थी. लुटेरों ने रामेश्वरी के गले से चैन खींचा था. इस दौरान वह चलती बाइक से गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से वह घायल हो गई थी. जिसे उपचार के लिए सिम्स लाया गया था. जहां उपचार के दौरान रामेश्वरी की मौत हो गई. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. अब तक लुटेरों का पता नहीं चला है. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

‘हम सभी तन और मन से पीएम मोदी के साथ,’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में बोले सभी दल के नेता

नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि हो रही है, खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक समाप्त हो चुकी है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी साझा की गई. इस बैठक के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है.

हमने सेना की तारीफ की – असदुद्दीन ओवैसी

सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की. इसके साथ ही, उन्होंने रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाने का सुझाव दिया. ओवैसी ने यह भी कहा कि सरकार को अमेरिका से TRF को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए और पाकिस्तान को FATF में ग्रे-लिस्ट करने के प्रयास करने की आवश्यकता है.

किरण रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद दी प्रतिक्रिया, कहा – पूरा देश साथ

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सभी नेताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए और पार्टी के दृष्टिकोण को साझा किया. उन्होंने यह भी माना कि नेताओं ने परिपक्वता का परिचय दिया है. जब देश एक चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है, तब राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने हमारी सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि पूरा देश उनके साथ है.

राहुल गांधी ने कहा – ‘हम सरकार के साथ’

सर्वदलीय बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी दल सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो जानकारी साझा की गई है, उसे सार्वजनिक रूप से नहीं बताया जा सकता.

देशहित में हम उनके साथ रहेंगे- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि बैठक में जो बातें हुईं, उन्हें सभी ने ध्यान से सुना. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कठिन समय में सभी दल उनके साथ हैं और जो कार्य वे कर रहे हैं, उसे जारी रखने के लिए समर्थन देंगे. देशहित में सभी एकजुट होकर उनके साथ खड़े रहेंगे.

भारतीय मिसाइल हमलों के तहत ऑपरेशन सिंदूर में कई आतंकवादी मारे गए, जिनकी धमक पूरी दुनिया में सुनाई दी. वैश्विक नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से इस संघर्ष को और बढ़ाने से रोकने की अपील की, लेकिन पाकिस्तान पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर गोलीबारी जारी रखी, और हाल ही में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया, जिसमें कई नागरिक, विशेषकर बच्चे, मारे गए. भारतीय सेना ने इस हमले का उचित जवाब दिया है, और दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. इस स्थिति के मद्देनजर, लोगों को गांवों से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है, और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने विस्थापितों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

बैगा समुदाय की बिटिया ने किया टॉप, मुख्यमंत्री से की मुलाकात, अच्छे अंक लाने पर किया सम्मानित

रायपुर- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र और विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के बच्चों में अब शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इसकी बानगी राज्य के अंतिम छोर पर बसे एक गांव में संचालित स्कूल से सामने आई है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गांव कुवांरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बैगा समुदाय की छात्रा कंगना बैगा ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) में 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है।

कंगना बैगा की इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिजन और स्कूल प्रशासन बल्कि पूरा गांव गर्वित है और परिणाम के बाद से जश्न मना रहा है।

इस बीच सुशासन तिहार-2025 की कड़ी में औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.सी.बी.) जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत माथमौर गांव पहुंचे। जैसे ही बच्चों को यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री उनके गांव आए हैं, वे अपनी सफलता की खुशी साझा करने के लिए उनसे मिलने पहुंच गए। मुख्यमंत्री श्री साय ने आत्मीयता और वात्सल्य के साथ बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अभिभावक के रूप में संवाद करते हुए उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से प्रदेशवासियों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। कई स्थानों पर स्वयं मुख्यमंत्री पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री साय सुदूर अंचलों में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आकस्मिक दौरे कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के आज माथमौर गांव आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ कई विद्यार्थी भी प्रदेश के मुखिया से मिलने पहुंचे। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर में पढ़ने वाली 10वीं की टॉपर छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और कु. शशि सिंह को मुख्यमंत्री ने पेन देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों से भविष्य की शिक्षा और करियर संबंधी योजनाओं पर संवाद किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जहां राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, वहीं शिक्षा के प्रसार पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी का सकारात्मक परिणाम है कि अब सुदूर वनांचल क्षेत्रों के बच्चे परीक्षाओं में प्रवीण्य सूची में स्थान पा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा 7 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया था।

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध गैर-जमानती धाराओं में दर्ज होगा एफआईआर, कोर्ट ने दिया आदेश

रायपुर- ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध स्थानीय अदालत ने गैर जमानती धाराओं 196, 299 एवं 353 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इस प्रकरण में अधिवक्ता अंजिनेश शुक्ला, निमिष किरण शर्मा व संदीप थोरानी ने पैरवी की.

दरअसल, 18 अप्रैल को अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (anuragkashyap10) पर एक आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए लिखा था कि “मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?”. इस कथन से आहत होकर अधिवक्ता शुक्ला ने संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष 20 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी.

शुक्ला के आवेदन पर थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की उदासीनता से क्षुब्ध होकर अंजिनेश अंजय शुक्ला ने रायपुर जिला न्यायालय में अनुराग कश्यप के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए एक परिवाद प्रस्तुत किया था.

प्रकरण की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता शुक्ला ने सर्वोच्च न्यायालय तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों के प्रासंगिक निर्णयों का उल्लेख करते हुए न्यायालय के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया कि उक्त टिप्पणी न केवल सामाजिक सौहार्द को भंग करने वाली है, बल्कि यह विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आती है.

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आकांशा बेक ने प्रस्तुत तर्कों और विधिक दृष्टांतों का संज्ञान लेते हुए उन्हें विधिसम्मत माना और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध संबंधित धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु संबंधित पुलिस थाने को निर्देशित किया है.

एडवोकेट अंजिनेश शुक्ला ने कही यह बात

इस प्रकरण पर एडवोकेट अंजिनेश शुक्ला ने बताया कि शिकायत के अध्यार पर FIR न होने पर उन्होंने कोर्ट का रुख़ किया था. मद्रास हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को आधार मानते हुए कोर्ट ने अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ हेट स्पीच के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत अपराध दर्ज करने का आदेश दिया है, जो कि नोन बैलेबल है.