‘हम सभी तन और मन से पीएम मोदी के साथ,’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में बोले सभी दल के नेता

नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि हो रही है, खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक समाप्त हो चुकी है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी साझा की गई. इस बैठक के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है.

हमने सेना की तारीफ की – असदुद्दीन ओवैसी

सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की. इसके साथ ही, उन्होंने रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाने का सुझाव दिया. ओवैसी ने यह भी कहा कि सरकार को अमेरिका से TRF को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए और पाकिस्तान को FATF में ग्रे-लिस्ट करने के प्रयास करने की आवश्यकता है.

किरण रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद दी प्रतिक्रिया, कहा – पूरा देश साथ

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सभी नेताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए और पार्टी के दृष्टिकोण को साझा किया. उन्होंने यह भी माना कि नेताओं ने परिपक्वता का परिचय दिया है. जब देश एक चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है, तब राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने हमारी सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि पूरा देश उनके साथ है.

राहुल गांधी ने कहा – ‘हम सरकार के साथ’

सर्वदलीय बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी दल सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो जानकारी साझा की गई है, उसे सार्वजनिक रूप से नहीं बताया जा सकता.

देशहित में हम उनके साथ रहेंगे- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि बैठक में जो बातें हुईं, उन्हें सभी ने ध्यान से सुना. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कठिन समय में सभी दल उनके साथ हैं और जो कार्य वे कर रहे हैं, उसे जारी रखने के लिए समर्थन देंगे. देशहित में सभी एकजुट होकर उनके साथ खड़े रहेंगे.

भारतीय मिसाइल हमलों के तहत ऑपरेशन सिंदूर में कई आतंकवादी मारे गए, जिनकी धमक पूरी दुनिया में सुनाई दी. वैश्विक नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से इस संघर्ष को और बढ़ाने से रोकने की अपील की, लेकिन पाकिस्तान पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर गोलीबारी जारी रखी, और हाल ही में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया, जिसमें कई नागरिक, विशेषकर बच्चे, मारे गए. भारतीय सेना ने इस हमले का उचित जवाब दिया है, और दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. इस स्थिति के मद्देनजर, लोगों को गांवों से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है, और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने विस्थापितों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

बैगा समुदाय की बिटिया ने किया टॉप, मुख्यमंत्री से की मुलाकात, अच्छे अंक लाने पर किया सम्मानित

रायपुर- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र और विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के बच्चों में अब शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इसकी बानगी राज्य के अंतिम छोर पर बसे एक गांव में संचालित स्कूल से सामने आई है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गांव कुवांरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बैगा समुदाय की छात्रा कंगना बैगा ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) में 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है।

कंगना बैगा की इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिजन और स्कूल प्रशासन बल्कि पूरा गांव गर्वित है और परिणाम के बाद से जश्न मना रहा है।

इस बीच सुशासन तिहार-2025 की कड़ी में औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.सी.बी.) जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत माथमौर गांव पहुंचे। जैसे ही बच्चों को यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री उनके गांव आए हैं, वे अपनी सफलता की खुशी साझा करने के लिए उनसे मिलने पहुंच गए। मुख्यमंत्री श्री साय ने आत्मीयता और वात्सल्य के साथ बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अभिभावक के रूप में संवाद करते हुए उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से प्रदेशवासियों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। कई स्थानों पर स्वयं मुख्यमंत्री पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री साय सुदूर अंचलों में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आकस्मिक दौरे कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के आज माथमौर गांव आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ कई विद्यार्थी भी प्रदेश के मुखिया से मिलने पहुंचे। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर में पढ़ने वाली 10वीं की टॉपर छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और कु. शशि सिंह को मुख्यमंत्री ने पेन देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों से भविष्य की शिक्षा और करियर संबंधी योजनाओं पर संवाद किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जहां राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, वहीं शिक्षा के प्रसार पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी का सकारात्मक परिणाम है कि अब सुदूर वनांचल क्षेत्रों के बच्चे परीक्षाओं में प्रवीण्य सूची में स्थान पा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा 7 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया था।

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध गैर-जमानती धाराओं में दर्ज होगा एफआईआर, कोर्ट ने दिया आदेश

रायपुर- ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध स्थानीय अदालत ने गैर जमानती धाराओं 196, 299 एवं 353 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इस प्रकरण में अधिवक्ता अंजिनेश शुक्ला, निमिष किरण शर्मा व संदीप थोरानी ने पैरवी की.

दरअसल, 18 अप्रैल को अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (anuragkashyap10) पर एक आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए लिखा था कि “मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?”. इस कथन से आहत होकर अधिवक्ता शुक्ला ने संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष 20 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी.

शुक्ला के आवेदन पर थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की उदासीनता से क्षुब्ध होकर अंजिनेश अंजय शुक्ला ने रायपुर जिला न्यायालय में अनुराग कश्यप के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए एक परिवाद प्रस्तुत किया था.

प्रकरण की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता शुक्ला ने सर्वोच्च न्यायालय तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों के प्रासंगिक निर्णयों का उल्लेख करते हुए न्यायालय के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया कि उक्त टिप्पणी न केवल सामाजिक सौहार्द को भंग करने वाली है, बल्कि यह विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आती है.

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आकांशा बेक ने प्रस्तुत तर्कों और विधिक दृष्टांतों का संज्ञान लेते हुए उन्हें विधिसम्मत माना और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध संबंधित धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु संबंधित पुलिस थाने को निर्देशित किया है.

एडवोकेट अंजिनेश शुक्ला ने कही यह बात

इस प्रकरण पर एडवोकेट अंजिनेश शुक्ला ने बताया कि शिकायत के अध्यार पर FIR न होने पर उन्होंने कोर्ट का रुख़ किया था. मद्रास हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को आधार मानते हुए कोर्ट ने अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ हेट स्पीच के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत अपराध दर्ज करने का आदेश दिया है, जो कि नोन बैलेबल है.

कुएं में गिरा तेंदुआ, भोजन-पानी की तलाश में पहुंचा था गांव, रेस्क्यू टीम का इंतजार

गरियाबंद-  जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम पंडरीपानी डिही में बीती रात एक तेंदुआ खुले कुएं में गिर गया। यह तेंदुआ गांव के एक बैगा परिवार के घर मुर्गियों का शिकार करने आया था। मुर्गी का शिकार करने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तब अंधेरे के कारण वह खुले कुएं में गिर गया। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।

कुएं में कोने से चिपककर बैठा है तेंदुआ, वायरल हुई तस्वीर

तेंदुआ फिलहाल कुएं की एक संकरी दीवार पर कोने से चिपककर बैठा हुआ है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वह डरा-सहमा हुआ है और वहां से बाहर निकलने की कोशिश नहीं कर पा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि वे कुएं के पास ज्यादा भीड़ नहीं लगने दे रहे हैं, ताकि तेंदुआ और अधिक तनाव में न आए।

गर्मियों में जंगल सूखे, गांवों की ओर बढ़ रहे वन्यजीव

गर्मियों में जंगलों के जलस्रोत सूख जाते हैं और शिकार की उपलब्धता भी घट जाती है। इससे तेंदुए जैसे शिकारी जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर आने लगे हैं। लगातार हो रही जंगलों की कटाई और मानवीय अतिक्रमण ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र पांडुका से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके और उसे उसके प्राकृतिक आवास में लौटाया जा सके।

3 थानेदारों का हुआ तबादला, SSP ने जारी किए आदेश…

बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए तीन थाना प्रभारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के तहत कोटा और सकरी थानों में नए टीआई की नियुक्ति की गई है, जबकि एक थानेदार को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है.

जारी आदेश के अनुसार:

  • तोपसिंह नवरंग को कोटा थाने का नया थाना प्रभारी (टीआई) नियुक्त किया गया है.
  • प्रदीप आर्य को सकरी थाने की कमान सौंपी गई है.
  • वहीं टीआई रविन्द्र अनंत को कोटा से हटाकर पुलिस लाइन अटैच किया गया है.

देखें आदेश की कॉपी:

5 दिन बाद पिंजरे में फंसा तेंदुआ, डोंगरगढ़ की सुदर्शन पहाड़ी पर दिखने से दहशत में थे लोग

डोंगरगढ़-  छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ की सुदर्शन पहाड़ी तेंदुएं की वजह से बीते कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र रहा। तेंदुआ पहाड़ी की चोटी पर डटा था। लगातार पांच दिनों तक वह दिखाई देता रहा, सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहे और वन विभाग की टीम लगातार उसे पकड़ने की कोशिशों में लगी रही। आखिरकार बुधवार देर रात तेंदुए का सफल रेस्क्यू कर लिया गया, जिसके बाद अब शहर पूरी तरह से सुरक्षित है।

डोंगरगढ़ शहर से सटे सुदर्शन पहाड़ पर पांच दिन पहले अचानक एक तेंदुए के दिखाई देने से हड़कंप मच गया था। यह इलाका न सिर्फ शासकीय कर्मचारियों के क्वार्टरों से घिरा है, बल्कि आसपास कई रिहायशी कॉलोनियां भी स्थित हैं। ऐसे में तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और ऑपरेशन शुरू किया। बीते चार रातों तक पहाड़ी पर एक विशेष पिंजरा लगाया जाता रहा, जिसमें एक जीवित मेमना बांधा जाता था, ताकि तेंदुआ उसे देखकर पिंजरे में घुस जाए। तीन शिफ्टों में विभागीय कर्मी पहाड़ी पर लगातार निगरानी करते रहे, कड़ी धूप हो या सुनसान रात, सभी की निगाहें उस एक तेंदुए पर टिकी थीं।

तेंदुआ बेहद चालाक निकला। वह हर बार पिंजरे के पास आता, मेमने को सूंघता और आगे बढ़ जाता, मानो वह जानबूझकर रेस्क्यू टीम की परीक्षा ले रहा हो। पांच दिन गुजर गए, पिंजरा हर सुबह खाली मिलता, मेमना सहमा रहता और वनकर्मी थकते चले गए, लेकिन तेंदुआ अपनी मर्जी से पहाड़ पर घूमता रहा।आख़िरकार बुधवार की रात करीब 11 बजे तेंदुआ फिर पिंजरे के पास आया। इस बार वह भीतर चला गया और टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे सुरक्षित रूप से काबू में ले लिया। इसके कुछ ही घंटों बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही डोंगरगढ़ शहर ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की सतर्कता और निरंतर प्रयासों से यह चुनौतीपूर्ण अभियान बिना किसी नुकसान के पूरा किया जा सका।

बारूदी सुरंग में विस्फोट से तीन पुलिसकर्मी शहीद, कई घायल, तलाशी के दौरान माओवादियों ने दिया अंजाम…

बीजापुर- तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हो गए. यह घटना वेंकटपुरम के निकट वन क्षेत्र में घटी. पुलिस की तलाशी के दौरान माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार की पृष्ठभूमि में बारूदी सुरंग विस्फोट से हलचल मच गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी प्रदेश तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की ओर से सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नजर बनाए हुए थे.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं. नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

वारंट तामीली में लापरवाही को लेकर SSP हुए सख्त, 1 महिला आरक्षक समेत 4 को किया निलंबित…

बिलासपुर- पुलिस विभाग में वारंट तामीली में लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना तोरवा से जुड़े एक आपराधिक मामले में साक्षियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए तीन आरक्षकों और एक महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, थाना तोरवा में विचाराधीन एक आपराधिक प्रकरण में गवाहों की कोर्ट में उपस्थिति नहीं हो पाई, जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हुई. इस मामले की जांच एसएसपी द्वारा कराई गई, जिसमें संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई.

निलंबित किए गए पुलिसकर्मी:

  • आरक्षक राजू सिन्हा (थाना तोरवा)
  • आरक्षक मनोज कुलमित्र (थाना तोरवा)
  • आरक्षक रोहित पाटले (थाना तोरवा)
  • महिला आरक्षक शोभा तिर्की (जिला पुलिस कार्यालय में नियुक्त)

इन चारों पर प्रारंभिक जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को समंस और वारंटों की समय पर तामीली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

कर्रेगुट्टा के पहाड़ से मिले 19 माओवादियों के शव, 8 पुरुष और 11 महिलाओं में कई बड़े नाम शामिल…

जगदलपुर- बीजापुर के कर्रेगुट्टा में सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन में अब तक 19 शव बरामद हुए हैं. इनमें 8 पुरुष और 11 महिला शामिल हैं. ढेर हुए नक्सलियों में कई बड़े चेहरे शामिल हैं.

सुरक्षाबलों ने जिन 19 नक्सलियों का शव बरामद किया है, उनमें से अब तक दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन, डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश के रूप में पहचान हुई है. बाकी शवों की शिनाख्त प्रक्रिया चल रही है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को सुरक्षाबल चौतरफा घेरे हुए हैं. इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नजर बनाए हुए थे.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं. नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अहम नियुक्तियां, मनीष कुमार रजिस्ट्रार जनरल, तो मंसूर अहमद रजिस्ट्रार नियुक्त…

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में एक साथ चार अहम पदों पर नियुक्ति की गई है. इसमें रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार और अतिरिक्त रजिस्ट्रार के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी में निदेशक की नियुक्ति शामिल है.

छत्तीसगढ़ उच्चा न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेश की गई नियुक्ति में रजिस्ट्रार मनीष कुमार ठाकुर को रजिस्ट्रार जनरल, जशपुर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

इनके अलावा अतिरिक्त रजिस्ट्रार निधि शर्मा तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर का निदेशक महासमुंद द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे को अतिरिक्त रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.