पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भी एक्शन में डोभाल, मोदी के 'जेम्स बॉन्ड' 8 देशों के समकक्षों से की बात

#after_operation_sindoor_ajit_doval_told_his_counterparts 

मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। अब आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्‍तान की तरफ से इन हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मोदी के 'जेम्स बॉन्ड' यानी एनएसए अजीत डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की है। डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को फोन कर इसकी जानकारी दी और कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

डोभाल ने किन-किन को किया फोन?

'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा होने के बाद डोभाल ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए सबसे पहले अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात के एचएच शेख तहनून और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो को फोन कर भारतीय सेना के ऑपरेशन और उसके उद्देश्य के बारे में अवगत करा दिया।

भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा-डोभाल

इसके अतिरिक्त डोभाल ने रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के कूटनीतिक सलाहकार के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया। डोभाल ने अपने सभी सकमक्षों को आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ किए गए सटीक हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। वह बस आतंकवाद के खिलाफ है।

हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है, तो भारत और उसकी सेना पूरी दृढ़ता के साथ उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पीएम मोदी, दी मिशन की जानकारी

#pmmodicalledonpresidentdroupadimurmu

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अहम बैठक में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को पूरे सैन्य अभियान की विस्तृत जानकारी दी और देश की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया।

पीएम मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की मीटिंग के बाद राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां दोनों के बीच मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सैन्य बलों की तरफ से अंजाम दिए गए स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पीएम ने राष्ट्रपति को ऑपरेशन के उद्देश्य, रणनीति और नतीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

भारतीय सेना को दी बधाई

इससे पहले पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पहला बयान दिया। कैबिनेट की बैठक में उन्होंने कहा कि सेना ने बेहतरीन काम किया है। यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है। उन्होंने भारत की तीनों सेनाओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है। पूरे देश को उनपर गर्व है। इस बैठक का वीडियो भी सामने आया है। बैठक में पीएम मोदी के दायी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बाई ओर गृह मंत्री अमित शाह बैठे हुए थे. पीएम मोदी ने जब अपनी कैबिनेट को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताई तो सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर खुशी जाहिर की।

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए सरकार ने 8 मई को सुबह 11 बजे संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बैठक में शामिल होने की अपील भी की है।

हमले में मारा गया मसूद अजहर का पूरा परिवार, ऑपरेशन सिंदूर में अपनों की मौत पर फूट-फूटकर रोया दहशतगर्द

#jaishchiefmaulanamasoodazharjaishfamilymemberskilled

भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया था। 7 मई को बारतीय सेना ने उसे पूरा कर दिखाया। भारत की एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर चार मिसाइल दागी। इस हमले में ये इमारत पूरी तरह तबाह हो गई। इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों और उसके गुट के चार आतंकियों सहित उसके 14 करीबी लोगों की मौत हुई है।

मसूद अजहर ने 10 अपनों की मौत की बात कबूली

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुधवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के घर पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया। इस हमले में परिवार के 14 आतंकवादी मारे गए। हालांकि, मसूद अजहर ने 10 मौत की ही बात कबूली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम चार बजे बहावलपुर में मसूद अजहर के परिजनों को दफनाया जाएगा।

अपनों की मौत पर फूट-फूटकर रोया मसूद अजहर

मसूद अजहर ने बयान जारी कर बताया है कि हमले में उसके परिजनों के अलावा चार करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं। बहावलुपर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसके पति, भांजे और उसकी पत्नी और अन्य भतीजों और परिवार के पांच बच्चों की मौत हुई है। हमले में मसूद अजहर के करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगियों की भी मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में अपनों के मारे जाने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोया।

‘वह भी मर जाता तो अच्छा रहता’

मसूद ने परिवार के लोगों की मौत पर रोते हुए कहा कि अगर वह भी मर जाता तो अच्छा रहता। मसूद ने बताया कि भारत के हमले में मेरा भाई हुजैफा, मेरे प्यारी बड़ी बहन, उनके अजीज पति, मेरा भांजा, उसकी पत्नी और मेरी प्यारी भांजी, उनके बच्चों को जन्नत नसीब हो गई। आतंकी मसूद ने आगे कहा कि न अफसोस है, न मायूसी, मगर बार-बार दिल में आता है कि मैं भी इस खुशनसीब लोगों के काफिले में शामिल होता। मगर अल्लाह से मुलाकात का वक्त बहुत पक्का है और वह आगे-पीछे नहीं हो सकता।

जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेडवक्वार्टर तबाह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पाकिस्तानी मीडिया में बताया गया है कि बहावलपुर के मसूद अजहर के मदरसे मरकज सुभानअल्लाह पर चार मिसाइलें दागी गई हैं। यह परिसर जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल हेडवक्वार्टर के तौर के रूप में काम करता है। बहावलपुर स्थित इसी परिसर में जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर और दूसरे कई आतंकियों का घर भी है। ऐसे में इस हमले में मसूद का परिवार भी खत्म हो गया है।

महिला अधिकारियों ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी, दुनिया को बताया 25 मिनट चले पाकिस्तान पर प्रहार का सच

#operationsindoor25minuteraid

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद देश का इंतजार खत्म हो गया। भारत ने एक बार फिर दुश्मने के घर में घुसकर मारा। भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया गया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया। देश की तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने रखी है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कहानी सुनाने के लिए भारत ने अपनी दो महिला अधिकारियों को चुना। सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वहीं व्योमिका सिंह इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर।

25 मिनट और 9 आतंकी कैम्प तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया 7 मई की रात को 1.05 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और POK में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और ये ऑपरेशन करीब 25 मिनट तक चला, उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायु सेना ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैम्पों को तबाह किया।

आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए पीओके के आतंकी शिविरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'मुजफ्फराबाद में शवाई नाला कैंप लश्कर-ए-तैयबा का कैंप है। 20 अक्तूबर, 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्तूबर, 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को यहीं प्रशिक्षित किया गया था।' उन्होंने मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप पर स्ट्राइक की भी जानकारी दी, यह जैश-ए-मोहम्मद का कैंप है, जो हथियार, विस्फोटक और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता है। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 30 किलोमीटर दूर कोटली में गुलपुर कैंप को भी टारगेट किया गया। यह 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ हमले और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रा बस हमले से जुड़े लश्कर आतंकियों का ठिकाना था। इसके अलावा भिमबेर में बरनाला कैंप को भी ध्वस्त किया गया, यह हथियारों और आईईडी की सप्लाई का केंद्र और ट्रेनिंग सेंटर था। ऐसे ही एलओसी से 13 किमी दूर एक अन्य कोटली कैंप में 15 आतंकवादियों की क्षमता वाले लश्कर के फिदायीन को प्रशिक्षित किया जाता था। इसे भी ध्वस्त किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान, बोले- पूरे देश के लिए गर्व का पल

#pmmodionoperationsindoor

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित किया। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरा जानकारी दी।

सेना की सराहना

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी। भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है। केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ हैष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की सराहना की।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक

कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन किया।

पीएम मोदी ने तीन यूरोपीय देशों का दौरा रद्द किया

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड का अपना दौरा रद्द कर दिया है।

ऑपरेशन सिंदूरः भारत के एयर स्ट्राइक ने खोली चीन की पोल, एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 फेल

#chinese_air_defence_fail

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में छह और सात मई की दरमियानी रात को सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। भारत ने इस सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है। भारत का कहना है कि यह हमला आतंकवादी ठिकानों पर किया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान को भारत की तरफ से हमले का डर सता रहा था। पाकिस्तान को पता था कि भारत बदला लेगा। अलर्ट रहने का दावा भी कर रहा था, लेकिन हमला रोक नहीं सका। इससे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता उजागर हुई है।

पाकिस्तान ने सोचा था कि भारत के हमले से चाइना या फिर उसके हथियार उसे बचाने में कामयाब होंगे। लेकिन शायद शहबाज और मुनीर यह नहीं जानते कि चाइना का माल कितना चलता है। पाकिस्तान को अपने सदाबहार दोस्त चीन पर आंख मूंद कर भरोसा करता है। यही कारण है कि पाकिस्तान ने चीन में तैयार हुए HQ-9 लांग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम पर भरोसा जताया। लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने साबित कर दिया कि यह सिस्टम भारत की उन्नत मिसाइल क्षमताओं के सामने टिक नहीं पाया।

भारत के एयरस्ट्राइक ने चीनी एयर डिफेंस सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। ब्रह्मोस के बाद स्कैल्प मिसाइल को भी डिटेक्ट करने में चीनी एयर डिफेंस फेल हो गया है। यानि, जिस एयर डिफेंस सिस्टम पर पाकिस्तान उछल रहा था, उसने उसे धोखा दे दिया है। भारत की ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों को लेकर पहले से ही एक्सपर्ट्स कह रहे थे कि चीनी एयर डिफेंस के लिए उन्हें ट्रैक करना काफी मुश्किल है। लिहाजा पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइलों के गिरने के बाद अब पाकिस्तान के लिए आगे का कदम उठाना इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि चीनी एयर डिफेंस के फेल होने से उनका भरोसा हिल गया होगा।

पाकिस्तान ने 2021 में चीन द्वारा बनाए गए HQ-9 या FD-2000 एयर डिफेंस सिस्टम को सेना में शामिल किया था। बालाकोट में भारतीय वायुसेना के स्ट्राइक के बाद का डर ऐसा सताया कि आनन-फानन में एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद करने में जुट गया था। चीन ने अपने दोस्त पाक को दुनिया के सबसे आधुनिक हथियार के नाम एयर डिफेंस सिस्टम दिए।

दावा यह किया जाता है कि यह सिस्टम 40 किलोमीटर को अधिकतम दूरी पर 15 मीटर से लेकर 18 किलोमीटर की उंचाई से आने वाले किसी भी मिसाइल, फाइटर जेट को टार्गेट बना सकता है। इस एयर डिफेंस सिस्टम में जो रडार लगा है, कहा जाता है कि 150 किलोमीटर की दूर से दुश्मन को मिसाइल और फाइटर जेट को इंटरसेप्ट कर सकता है। भारत के पास हर तरह के सुपरसोनिक मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल की भरमार है। हवा में जब होतें है तो उनके रडार देख ही नहीं सकते. इनकी इतनी तेज रफ्तार है कि उसे पाकिस्तानी सिर्फ जमीन पर गिरते देख सकते है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, फिर पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना

#operationsindoornamegivenbypmmodi

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद इस ऑपरेशन को ये नाम दिया था। सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को माना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की।इस ऑपरेशन में पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे 3 आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा, जैश ए मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डों को निशाना बनाया गया। 

पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना के हाथ खोल दिए थे। उन्होंने आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सेना को समय और स्थान तय करने की खुली छूट दी थी। रिपोर्टस के अनुसार, अफसरों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने की सलाह दी थी, जिसे सेना ने मान लिया। 

ऑपरेशन पर PM मोदी की पूरी नजर

पीएम मोदी ने सिर्फ मिशन का नाम ही नहीं दिया था, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए रखा। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। पीएम मोदी, पीएम आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। वहीं एनएसए अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। 

हमले के बाद से गुस्से में थे पीएम मोदी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी गुस्से में थे। उन्होंनो 22 अप्रैल को हुए अटैक के बाद अपनी सउदी अरब की यात्रा बीच में ही रद्द कर भारत वापसी की थी। वह लगातार सेनाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने एनएसए अजित डोभाल के साथ कई बैठकें की। पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए आतंकियों को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि इस बार ऐसा एक्शन होगा, जिसकी आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्हें मिट्टी में मिलाया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय महिलाओं की पहचान से जोड़ा जा रहा है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं आतंकी मसूद अजहर के अड्डे भी तबाह किए गए।

ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर फायरिंग में 6 भारतीयों की मौत

#indiacivilianskilledinfiringbypakistan

भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है। इस के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया गया है और उसने आम भारतीयों को निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने रातभर भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और उरी में गोलीबारी की है।

भारतीय सेना के अनुसार बीती रात पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी पार और इंटरनेशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर किया। जिसमें भारत के 6 सिविलियंस की मौत हुई है। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान ने तंगधार गांव को अपना निशाना बनाया है।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग

बुधवार को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई की है।छह और सात मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलीबारी की है। तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास मनमाने तरीके से गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से पुंछ में की गई अंधाधुंध गोलीबारी में छह नागरिकों की जान चली गई।

12 दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव है। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही थी। पाकिस्तान बीते 12 दिनों से LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसका भारत ने उसे हर बार मुंहतोड़ जवाब भी दिया। अब उसने भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर यह कदम उठाया।

एयरस्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों पर हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए अटैक का जवाब देते हुए भारत ने 6-7 मई की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसी के बाद भारत के अटैक के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान ने मासूम भारतीयों को एक बार फिर निशाना बनाया।

ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों रखा गया मिशन का नाम? पहलगाम नरसंहार से है खास कनेक्शन

#whyindianamedactionagainstterroristsoperation

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाक‍िस्‍तान के 9 ठिकानों पर एयरस्‍ट्राइक की है। इस बार भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। ऐसे में सलवाल उठ रहे हैं कि इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर ही क्यों रखा गया है?

क्यों रखा गया इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर?

ऑपरेशन के नाम सिंदूर रखने के पीछे आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, भारतीय सैन्य परंपरा में ऑपरेशनों के नाम सांस्कृतिक या प्रतीकात्मक महत्व रखते हैं। हिंदू परंपरा में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है, और यह नाम उन पत्नियों के सम्मान में चुना गया, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया। यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को सबक सिखाने का प्रयास था, बल्कि उन परिवारों के प्रति भारत की संवेदना और संकल्प को भी दर्शाता था। बता दें कि इस हमले में आतंकियों ने विशेष रूप से विवाहित पुरुषों को निशाना बनाया था।

पहलगाम की पीड़ित महिलाओं को न्याय

डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पहलगाम में आतंक‍ियों ने कई ऐसे लोगों को मारा ज‍िनकी चंद दिनों पहले शादी हुई थी। भारत ने इन मह‍िलाओं की आंखों में आंसू देखे थे, तभी कसम खाई थी क‍ि एक-एक आंसू का ह‍िसाब ल‍िया जाएगा। इनमें गुरुग्राम की ह‍िमांशी नरवाल भी थीं, जिनकी 16 अप्रैल को शादी हुई थी। वह पत‍ि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन आतंक‍ियों ने विनय को मार डाला।

इसी तरह जयपुर की प्रियंका शर्मा को आतंक‍ियों को दर्द द‍िया। प्र‍ियंका अपने पत‍ि रोहित के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गई थीं। हमले के दौरान रोहित को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंका घायल हुईं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श‍िमला की रहने वाली अंजलि ठाकुर अपने पत‍ि विवेक ठाकुर के साथ गई थीं। इनकी भी इसी साल 12 अप्रैल को शादी हुई थी। विवेक और अंजलि पहलगाम में ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन आतंक‍ियों ने उन्‍हें भी नहीं बख्‍शा। अंजलि किसी तरह बच गईं। अंजलि ने बाद में कहा, हमारी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। उनकी बातों ने सबको ह‍िला द‍िया था।

पुणे की रहने वाली स्नेहा पाटिल अपने पत‍ि अमित पाटिल के साथ हनीमून पर गई थीं। 10 अप्रैल को ही इनकी शादी हुई थी। अमित और स्नेहा पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंक‍ियों ने उन्‍हें गोली मार दी। स्नेहा ने अस्पताल में कहा, आतंकियों ने हमारा सब कुछ छीन लिया।

धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मारी थी गोली

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई पाबंदियां लगाईं।

मॉक ड्रिल की तैयारियों के बीच पीएम मोदी से मिले अजीत डोभाल, 24 घंटे में दूसरी मुलाकात कितनी अहम


#nsadovalmeetspmmodi 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। इस बीच देशभर में मॉकड्रिल की तैयारी चल रही है। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते केन्द्र सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति तैयार करने में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस हमले के बाद से लगातार उच्च-स्तरीय बैठकों का सिलसिला जारी है। इस बीच मंगलवार को एनएसए अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में दुश्मन से निपटने की भारत की रणनीति पर चर्चा हुई। 

24 घंटों में दूसरी मुलाकात

पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने अजीत डोभाल से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य सरकारों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करने से एक दिन पहले हुई है।सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक के तुरंत बाद पीएम ने गृह सचिव गोविंद मोहन से भी मुलाकात की।

पहलगाम हमले के बाद लगातार बैठकें जारी

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। पहले सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त कर स्वदेश लौटे। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ आपात बैठक की। पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुखों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें की हैं, जिससे लश्कर आतंकी समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है।