पहलगाम अटैक के बाद पहली बार PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अहम बैठक की. प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच में बैठक करीब 20 मिनट तक चली. इसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद की पहली औपचारिक मुलाकात माना जा रहा है.
![]()
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा हालात और स्थानीय जनता की चिंताओं से अवगत कराया. बैठक में खासतौर पर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बने सामाजिक और राजनीतिक माहौल, पर्यटकों की सुरक्षा, और आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें ओजीडब्ल्यू की धरपकड़, छापेमारी, और स्थानीय समुदायों के साथ संवाद शामिल हैं. यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब घाटी में एक बार फिर सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से यह मुलाकात न केवल सांकेतिक रूप से अहम है, बल्कि यह केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग और समन्वय को दर्शाती है.
कई मुद्दों से पीएम को कराया अवगत
यह भी माना जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से जम्मू-कश्मीर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, पर्यटन को सुरक्षित बनाने, और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. हालांकि, पीएम के साथ मीटिंग में क्या बात हुई इसे लेकर मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. आधिकारिक रूप से केवल मीटिंग की जानकारी ही दी गई है.
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग तो हुई थी, लेकिन वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिले थे. अब हमले के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
घटना की जांच कर रही है एनआईए
पहलगाम अटैक के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. सेना को अलर्ट पर रखा गया है जबकि हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. एनआईए की टीम श्रीनगर में डेरा डाले हुई है. एनआईए की ओर से आज प्रारंभिक जांच रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सौंपी जानी थी.
May 04 2025, 09:41