पति-पत्नी के विवाद में बेटे की हत्या, दादा व चाचा गिरफ्तार
वैशाली थाना क्षेत्र के चकअहलाद गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर एक कलयुगी पिता ने ही अपने भाई एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही पुत्र की हत्या कर दी।
हाजीपुर: वैशाली थाना क्षेत्र के चकअहलाद गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर एक कलयुगी पिता ने ही अपने भाई एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही पुत्र की हत्या कर दी। बच्चे की उम्र सात-आठ साल बतायी जा रही है। बच्चे की हत्या करने के बाद शव का ठिकाना लगाने के दौरान ही मृतक की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पिता ने की बेटे की हत्या, आरोपित दादा तथा चाचा गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद करने के साथ ही आरोपित दादा तथा चाचा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में मृतक की मां के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ससुराल वालों से विवाद के कारण मां मायके में थी
इस संबंध में पुलिस को दिये आवेदन में मृतक की मां वैशाली थाना क्षेत्र के चकअहलाद गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी बबीता कुमारी ने बताया है कि उसके ससुराल वालों से विवाद के कारण वह बीते आठ महीने से अपने मायके में रह रही है। उसका पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ सन्नी अपने पिता के घर दादा-दादी के साथ रहता था। बताया गया कि बीते सोमवार की शाम उसे सूचना मिली थी कि उसके ससुराल वालों ने मिलकर विश्वजीत की हत्या कर शव को गायब करने के फिराक में है।
मां ने पुलिस को दी सूचना
जानकारी मिलते ही महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र पाल त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया. बताया गया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपित इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दादा चंदेश्वर भगत तथा चाचा विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक के मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां के आवेदन के आधार पर मृतक के पिता राजीव भगत, चाचा विपिन भगत, दादा चंदेश्वर भगत, दादी प्रेमशीला देवी तथा चाची निभा कुमारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के बाद अन्य आरोपित फरार बताये गये हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चकअहलाद गांव में एक बच्चे की हत्या कर शव को गायब करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
May 01 2025, 10:06