जेवर दुकान में लूट की साजिश रच रहे 8 धराये
एसटीएफ की मदद से वैशाली पुलिस ने सोना लूटगिरोह के 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार
एक से दो दिन में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, पकड़े गए अपराधी
हाजीपुर: बड़े आभूषण दुकान में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही एसटीएफ की मदद से वैशाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाने एवं विदुपुर थाने क्षेत्र में छापेमारी कर 08 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 04 देसी कट्टा, 01 लॉन्ग बैरल देसी कट्टा, 09 जिंदा कारतूस, 03 चाकू, 04 मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार चार अपराधी पटना जिले के विक्रम थाना मिल्की गांव निवासी मनोज महतो के पुत्र अमन कुमार उर्फ सत्या, गोरखरी गांव के राम दारा सिंह के पुत्र अंशु सिंह, शाहपुर थाना सरारी गांव निवासी नरेश राय के पुत्र लालू कुमार, खगौल थाना के नवरतनपुर गांव निवासी श्याम बिहारी प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार वैशाली जिले के चार अपराधी राजापाकड़ थाना गौसपुर गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र आशीष कुमार, विजेंद्र राय के पुत्र कुंदन कुमार यादव, गौसपुर गांव निवासी प्रदीप राय के पुत्र दीपू कुमार एवं बैकुंठपुर गांव निवासी गूगल राय के पुत्र भूषण कुमार बताया गया है।
बड़ी सोना लूटकांड की घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ पटना से सूचना मिली कि वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सोना लूटगिरोह के सदस्य सक्रिय होकर बड़े आभूषण दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर अगले एक से दो दिन में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
जिले के जढुआ से पांच अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना मिलते ही पूरे वैशाली जिले में जांच अभियान चलाया गया। खासकर बड़े बड़े आभूषण दुकानों के आसपास सिविल से लेकर वर्दी में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल की चप्पा-चप्पा पर तैनाती की गई थी। इसी क्रम में जढुआ में तैनात पुलिसकर्मी नजर पैदल चल रहे पांच युवकों पर पड़ी जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में मोहित के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, लालू के पास से एक लोडेड देशों कट्टा एवं जिंदा कारतूस, अंशु के पास से एक चाकू एवं अमन के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया।
बिदुपुर से 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
सूचना मिलते डीआईयू एवं बिदुपुर बिदुपुर पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी कर चकसिकंदर ओवर ब्रिज से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुंदन कुमार के पास सेएक लॉन्ग बैरल लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, दीपू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, आशीष के पास से एक चाकू एवं भूषण कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया। वहीं एक अपराधी में सफल रहा। एसपी ने बताया समस्तीपुर जिले से एक लाख का इनामी अपराधी मोहम्मद साहिल इन सभी लोगों को वैशाली जिलों में बुलाया था। साहिल के कहने पर ही सभी लोग बड़े आभूषण दुकान की रेकी कर रहे थे। एसपी ने बताया गिरफ्तार 08 अपराधी दो ग्रुप में बैठे थे। एक ग्रुप के अपराधी रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं।
बेगूसराय और दुमका में भी लूट की थी साजिश
वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चारों अपराचियों ने बताया कि सभी पटना के निवासी हैं एवं बिदुपुर के मोहम्मद साहिल के गिरोह के सदस्य है। बिदुपुर, हाजीपुर, महनार में आभूषण दुकान में लूटपाट करने के बाद भागलपुर, बेगूसराय और झारखंड के दुमका में भी सांना लूटने की योजना थी।
दमदम जेल से रची गई थी सोना लूट की साजिश
बंगाल के दमदम जेल से पटना, भागलपुर, वैशाली जिले सहित झारखंड में सोना लूट की प्लानिंग की गई थी। एक लाख का इनामी अपराधी बिदुपुर थाने क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद साहिल के कहने पर 08 अपराधियों ने वैशाली जिले के अलग-दुकान के आसपास रेकी पिछले कई दिनों से कर रहा था।
Apr 29 2025, 07:15