गांवों को जोड़ने वाली सड़कें ग्रामीण हाईवे जैसी दिखनी चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित की जा रही ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता और दृष्टिकोण को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कें ऐसी होनी चाहिए कि वे 'ग्रामीण हाईवे' जैसी प्रतीत हों।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत और टिकाऊ सड़क नेटवर्क बनाकर गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं से आग्रह किया कि वे नवाचार, गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
एफडीआर तकनीक से आ रहा निर्माण क्षेत्र में परिवर्तन
मौर्य ने विशेष रूप से एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक पर जोर देते हुए कहा कि अब सभी पीएमजीएसवाई की सड़कें इसी तकनीक से बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि यह तकनीक न केवल टिकाऊ है, बल्कि पारंपरिक निर्माण की तुलना में अधिक पर्यावरण अनुकूल और लागत प्रभावी भी है। इसमें पहले से बनी सड़क को खोदकर उसी सामग्री का पुनः उपयोग किया जाता है, जिससे पत्थर और गिट्टी जैसी बाहरी सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती।
इंजीनियर बनें ‘फील्ड वर्कर’, सिर्फ सुपरवाइजर नहीं
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियंता केवल निरीक्षण करने वाले अधिकारी न रहें, बल्कि स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्य कराएं, इससे न केवल गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि कार्य में टीम भावना और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा, "काम ऐसा हो कि देखकर गर्व हो और जनता को इसका सीधा लाभ मिले।"
5992 करोड़ की लागत से 747 सड़कें स्वीकृत
यूपीआरआरडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि PMGSY के तहत 747 सड़कों (कुल लंबाई 5820.79 किमी) को एफडीआर तकनीक से बनाने की मंजूरी दी गई है, जिसकी कुल लागत लगभग ₹5992 करोड़ है।
अब तक : -
535 सड़कों का कार्य पूर्ण
5101 किमी में एफडीआर बेस पूरा
4775 किमी में डामरीकरण पूर्ण
₹4396.12 करोड़ खर्च
* गांवों को सशक्त बनाने की दिशा में मजबूत कदम
मौर्य ने कहा कि भारत गांवों में बसता है, और गांवों की मजबूती के लिए सड़क कनेक्टिविटी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने सभी इंजीनियरों और ठेकेदारों से आपसी समन्वय के साथ काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि "अगर काम की गति और पद्धति सही होगी, तो काम की कोई कमी नहीं होगी।"
Apr 23 2025, 19:10