बिहार के निर्वाचन पदाधिकारियों के लिए दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
![]()
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के चुनावी पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम राजधानी स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) में आयोजित किया गया है, जिसमें 229 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), 12 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और 2 जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) भाग ले रहे हैं।
इस प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ को उनकी कानूनी जिम्मेदारियों, निर्वाचक नामावली की शुद्धता सुनिश्चित करने, तथा आईटी आधारित चुनाव प्रबंधन उपकरणों के कुशल उपयोग के लिए प्रशिक्षित करना है।इन प्रशिक्षित बीएलओ को आगे चलकर विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर्स (ALMT) के रूप में तैयार किया जाएगा, जो पूरे राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया की मजबूती में सहायक होंगे।
पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण
इस अवसर पर बिहार के राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (SPNO) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए भी एक विशेष एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों के आकलन, CAPF की तैनाती, और आदर्श आचार संहिता (MCC) के प्रभावी क्रियान्वयन में चुनाव अधिकारियों और पुलिस के बीच समन्वय को बेहतर बनाना है।
* IIIDEM का अंतरराष्ट्रीय योगदान
IIIDEM अब तक दुनिया के 141 देशों के 3000 से अधिक निर्वाचन अधिकारियों को भारत की चुनावी प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दे चुका है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे प्रमुख लोकतांत्रिक देश शामिल हैं, जिससे भारत की चुनावी विशेषज्ञता को वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है।
Apr 23 2025, 18:41