Sambhal मरकज़ी मदरसा में 360 हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण

सम्भल मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में हज 2025 की यात्रा पर जाने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया।

09 बजे प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमें हज ट्रेनर क़ारी वसी अशरफ़ ने हज के मुख्य 5 दिन के बारे में विस्तार से स्क्रीन पर फ़ोटो, वीडियो चलाकर जानकारी देते हुए बताया कि यही 5 दिन मुख्य होते हैं, अगर इन 5 दिन आपने सुस्ती दिखाई तो आपके बाक़ी के 35 दिन बेकार हैं, क्योंकि बस यही पाँच दिन हज के मुख्य दिन माने जाते हैं इसलिए यहाँ सही से सीखकर जाएं।

उसके बाद सरकारी डॉक्टरों की टीम डॉक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में टीकाकरण के लिए पहुँची, और हज यात्रियों को टीका लगाना शुरू किया।

कुछ देर बाद मुख्य चिकित्साधिकारी(CMO) सम्भल डॉक्टर तरुण कुमार पाठक जी, अपर चिकित्साधिकारी(ACMO) डॉक्टर पंकज बिश्नोई जी, चिकित्सा अधीक्षक CHC सम्भल डॉक्टर मनीष अरोड़ा जी मकरज़ी मदरसा में टीकाकरण कैम्प में पहुंचे। ज़िला हज ट्रेनर अब्दुल ख़ालिक़, क़ारी तमज़ीम अशरफ़ अजमली, हाजी ज़फ़ीर अहमद, हाजी नदीम, हज ट्रेनर तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने गुलदस्ता देकर सभी का स्वागत किया।

CMO साहब ने हज यात्रा पर जाने वाले सभी जायरीनों को हज की मुबारकबाद दी, और कहा कि आप सभी ख़ुशनसीब हैं जो इतनी अच्छी जगह जा रहे हैं, आप सभी वहाँ जाकर अपने लिए और अपने मुल्क के लिए दुआ करें।

ACMO साहब ने हाजियों की सेहत के बारे में बताते हुए कहा कि वहाँ गर्मी ज़्यादा रहती है इसलिए पानी पीते रहें और खाना हल्का खाएं।

MOIC साहब ने हाजियों को टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कई बार लोग डरते हैं तो सभी को इसके बारे में जानना ज़रूरी है आप बाहर जा रहे हैं आपको यहां से सही जाना है।

मदरसा कमेटी सदर हाजी ज़फ़ीर अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

ज़िला हज ट्रेनर अब्दुल ख़ालिक़ ने सऊदी में रहना, खाना, पीना, क़ुरबानी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हज ट्रेनर तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने सभी हज यात्रियों को टीकाकरण के बारे में बताया, उनके सभी काग़ज़ पूरे कराए तथा हज में बाक़ी हाजियों के साथ कैसे पेश आना है सभी बातें बतायी। बताया कि ज़िला सम्भल से 460 यात्री जा रहे हैं जिसमें से 360 का आज यहाँ पर टीकाकरण हुआ है।

नक़ी अशरफ़, अली अशरफ़, मुहम्मद अहमद कम्प्यूटर वालों ने स्क्रीन, तथा हाजियों के काग़ज़ात का ज़िम्मा संभाला।

हाजी नदीम(फ़िज़ा स्वीट्स) ने सभी हाजियों को चाय नाश्ता कराया।

इस मौके पर शहर के मशहूर डॉक्टर शाने रब साहब ने हज यात्रियों को फ़्री दवा वितरण की।

किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

संभल । आज भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक संभल में धरना - प्रदर्शन किया गया। कार्यककर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा को सौंपा गया।

धरने में उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा संभल, खंड विकास अधिकारी प्रेमपाल सिंह, एपीओ कुलदीप सिंह, एसडीओ प्रथम संतोष त्रिपाठी, एसडीओ द्वितीय प्रभात भास्कर, आपूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार, एनसीसी से विपिन कुमार, भानु प्रताप, सुनील कुमार आदि अधिकारियों के पहुंचने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया ।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, डॉ. पुरुषोत्तम सिंह जिला महामंत्री, सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, कमल सिंह सैनी जिला प्रचार मंत्री संभल, गंगा नंद गिरी महाराज राष्ट्रीय प्रभारी (संत मोर्चा), छत्रपाल यादव, भूरे यादव, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल कन्हैया प्रजापति, मेहंदी हसन, सर्वेश सैनी, अर्जुन सैनी तहसील प्रभारी संभल, शीशराम सिंह, मूलचंद सिंह, हेमंत कुमार प्रजापति, कौशल चौधरी, राजेंद्र सिंह पाल, उदल चौधरी, फरमान अली, आयशा राजपूत नगर सचिव (म. मोर्चा) संभल, अंजलि शीशोदिया, ननिहा देवी ब्लॉक सचिव, मंजू, नीरू, संजना देवी, प्रदेव देवी, सुमन देवी, अतलेश देवी, कस्तूरी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत में अधिकारियों को बुलाने की मांग

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा शिवनारायण सैनी जिला संरक्षक संभल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी संभल वन्दना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 22 अप्रैल दिन मंगलवार को ब्लॉक परिसर संभल में दोपहर 12: 00 बजे से धरना- प्रदर्शन किया जाएगा ! पंचायत में यशस्वी मुख्यमंत्री जी को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सोपा जाएगा ।

ज्ञापन द्वारा बताया गया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू संबंधित विभागों से तहसीलदार संभल, विद्युत अधिशासी अभियंता संभल, खंड विकास अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, एस डी ओ जल जीवन मिशन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारी दोपहर 2 बजे तक पंचायत में पहुँचे ! अन्यथा संगठन आगामी निर्णय लेकर अनिश्चितकालीन धरने एवं आंदोलन को विवश होगा ! जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी शासन - प्रशासन की होगी ।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष पवांसा नितिन कुमार, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल कन्हैया प्रजापति, रविता देवी ब्लॉक अध्यक्ष (म. मोर्चा) संभल, आयशा मलिक नगर सचिव (म. मोर्चा) संभल, मुनेन्द्र चौधरी, उदल सिंह, अमोल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

*सम्भल नायब तहसीलदार असमोली कार्यालय के सामने गवाहों पर जानलेवा हमला*

एसडीएम वंदना मिश्रा ने कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश

सम्भल। संभल की नई तहसील मे स्थित नायब तहसीलदार असमोली की अदालत में घुसकर कुछ लोगों ने रजिस्टर्ड वसीयत के गवाह मोहम्मद कमालुद्दीन और जकाउल्ला पर जानलेवा हमला बोल दिया, मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच बचाव करते हुए इसकी शिकायत एसडीएम संभल से की तो मामले में एफआईआर दर्ज करने के कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं,

दीपासराय निवासी जकाउल्ला ने कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि वह अपने मुकदमे की तारीख पर नायब तहसीलदार असमोली की अदालत में तहसील परिसर में 11:00 बजे दोपहर से आए हुए थे, प्रार्थी की फाइल में जब तारीख दी जाने लगी तो प्रार्थी ने अपनी रजिस्टर्ड वसीयत के गवाह मोहम्मद कमालुद्दीन को फाइल में हाजिरी दर्ज करने को पेशकार के कक्ष में जैसे ही बुलाया आरोप है कि विपक्षी शरीफुल्ला और मोहम्मद इजलाल अपने तीन और अज्ञात साथियों को लेकर कमरे में दाखिल हुए और जानलेवा हमला बोल दिया, लात घूसे मारकर बुरी तरह घायल कर दिया, जकाउल्लाह ने आरोप लगाया कि हमलावरों के पास तमंचे भी हाथ भी थे, भीड़ इकट्ठा होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी और दोबारा अदालत में नहीं आने की चेतावनी देते हुए फरार हो गए, प्रार्थी ने बताया कि उसे अंदरूनी चोटे आई और गवाह को भी बुरी तरह घायल किया गया है, इस मामले में अधिवक्ताओं ने एसडीएम वंदना मिश्रा से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत की तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं,

फोटो: घायल जकाउल्लाह

बाल श्रम के खिलाफ हयात नगर पुलिस और जस्ट राइट्स ने चलाया जागरूकता अभियान

सम्भल: बाल अपराधों के खिलाफ गुरूवार को एस पी कृष्ण कुमार के निर्देशन में थाना हयात नगर प्रभारी चमनसिंह के नेतृत्व में बाल कल्याण अधिकारी एस आई ऋतू गिरी और जस्ट राइट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम ,बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया ।

जिसमें भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर आम जनमानस को टोल फ्री नंबर 1098, 112, के महत्व के बारे में बताया गया। अभियान के दौरान थाना हयात नगर क्षेत्र में विभिन्न होटलों ,ढाबो, मैकेनिक शॉप मुख्य बाजार में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया अभियान के दौरान 03 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाए जाने पर बाल श्रमिकों के मालिकों को बाल श्रम के कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गयी और भविष्य मे बाल श्रम करते हुए पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाने की चेतावनी देते हुए बच्चों को स्कूल भेजनें को कहा। पुलिस और जस्ट राइट्स का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन

संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना के नेतृत्व में ग्रैंड एम एम आर मॉल बुलंदशहर में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन विस्तार से लेकर आम जनमानस के हित में कार्य करने का निर्देश देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का शाल भेंट कर सम्मान किया ! साथ ही एकजुट होने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभल से कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, अनमोल कुमार जिला महासचिव, शिव नारायण सैनी जिला संरक्षक, सरदार गुरुवचन सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, सुरेन्द्र यादव ग्राम सचिव सैंडा, शीशराम सिंह ग्राम अध्यक्ष शरीफपुर, मेहंदी हसन ग्राम सचिव हिसामपुर, सतेन्द्र सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रदीप शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता, ग्राम सचिव चमरौआ बिजेन्द्र सिंह, मास्टर साबिर (ग्राम महासचिव कसेरुआ, कमल सिंह सैनी जिला प्रचार मंत्री संभल, चौ. ऋषिपाल सिंह ग्राम महासचिव देहपा एवं डॉ. विशाखा त्यागी, शर्मिष्ठा चौधरी, नरेन्द्र चौधरी एपीएस स्कूल प्रबंधक गजराज सिंह, डॉ. ओमव्रत आर्य, आसमीना, मनोज सोलंकी, विक्रम सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य नरेश सिंह (दून), सपना आदि सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल करने पर किया प्रदर्शन

Sambhal उप जिलाधिकारी सम्भल कार्यालय पर एक धरना प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला ब शहर कांग्रेस कमेटी ने नेशनल हेराल्ड संपत्ति को ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से शीज किए जाने एवं गैर कानूनी तरीके से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व/राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल करने के विरोध में दिया गया ।

जिला अध्यक्ष सम्भल हाजी आरिफ तुर्की ने मांग की, कि ईडी का अनावश्यक प्रयोग बंद किया जाए व राजनितिक द्वेष से कार्यवाही बंद की जाए इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम, आई टी आई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित उठवाल जी,हाजी मरगूब आलम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असमोली, मुशीर तरीन पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सम्भल कल्पना सिंह पूर्व प्रत्याशी बिलारी विधानसभा, अक्षय कुमार ठाकुर, शुभांगी ठाकुर,

अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ तनवीर,सोशल मीडिया अध्यक्ष नज़ारूल तुर्की,आउट ईच अध्यक्ष दिलशाद सैफी, संजय सक्सैना, सलमान तुर्की, मुशर्रफ, राशिद सैफी, नुमान हैदर, अंकुर कुमार, वीर सिंह, जयपाल सिंह, सोनू, मोज्जम तुर्की, जीतपाल एड्वोकेट, अंजार तुर्की, अंजार मंसूरी, फुरकान कुरैशी,जावेद तुर्की, ईo कौस्तुभ रस्तोगी, शिशुपाल जाटव, रागिब तुर्की, तंजीम तुर्की,अंसार अब्बासी।

भारत रत्न” डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई

शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से अंबेडकर पार्क पर पक्का बाग संभल पर स्वतंत्रता, समानता और धर्मनिरपेक्षता के महान मूल्यों को संविधान में जगह देने वाले, भारतीय संविधान के निर्माता “भारत रत्न” डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर माल्यार्पण व केक काटकर संकल्प लिया की हम संविधान को बचाने के लिए हमेशा मैदान में खड़े रहेंगे ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष शिवकिशोर गौतम पूर्व प्रत्याशी संभल मुशीर तारीन प्रदेश उपाध्यक्ष I T I अमित उठवाल जी पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर भाई माइनॉरिटी जिला अध्यक्ष आरिफ तनवीर सलमान तुर्की अकील मास्टर वीर सिंह अंकुर कुमार सुनील कुमार मौसम भाई रोहित कुमार रजनीकांत कल्लू सिंह शिशुपाल सिंह जयपाल सिंह सोनू सागर अहमद सुभानी जी ब्लाक अध्यक्ष सतपाल कौशल सर्राफ जी नोमान मुनाजिर राशिद सैफी इरफान इस्लाम तुर्की अंसार अब्बासी नजरुल हसन जितेंद विजय सिंह अजय भारती अंजार आदि।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा समस्याओं के समाधान एवं संगठन विस्तार को लेकर बैठक का आयोजन

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा किसानो की विभिन्न समस्याओं एवं संगठन विस्तार को लेकर तहसील संभल अंतर्गत ग्राम - पनसुखा में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं संचालन शिवनारायण सैनी जिला संरक्षक संभल ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने शिक्षा के स्तर पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा नीति में तमाम परिवर्तन कर रही है परंतु निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए हर साल अपने स्कूल का कोर्स बदल देते है ! कोर्स खरीदारी के नाम पर कमीशन का खेल चल रहा है ! कम शैक्षिक योग्यता वाले अप्रशिक्षित युवक - युवतियों को कम वेतन देकर अधिक मुनाफा कमाया जा रहा है ।

बिना किसी मान्यता के धड़ल्ले से स्कूल संचालित किये जा रहे हैं ! शिक्षा के नाम पर व्यापार किया जा रहा है ! जिससे आम जनमानस का आर्थिक शोषण हो रहा है ! वहीं प्रदेश के 20 जनपदों में 956 प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखों के द्वारा लाखों किसान क्रेडिट कार्डों पर दूसरी बैंकों के मुकाबले 3% अधिक ब्याज वसूली की जा रही है ! नया क्रेडिट कार्ड बनवाने पर प्राइवेट बीमा पॉलिसी के नाम पर किसान से अवैध वसूली की जा रही है ! जो कि आर्थिक रूप से किसान की कमर तोड़ने का काम कर रही है । साथ ही जिला स्तर पर फैले भ्रष्टाचार एवं सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों की लापरवाही के चलते पात्रों को सरकार द्वारा दी जा रही योजना का भरपूर नहीं मिल पा रहा है ।

जिसको लेकर संगठन आने वाले समय में जिला स्तर पर आंदोलन करेगा !संगठन विस्तार में कार्यकारिणी द्वारा कमल सिंह सैनी को जिला प्रचार मंत्री संभल एवं रविता देवी को ब्लॉक अध्यक्ष संभल, अर्जुन सिंह सैनी को तहसील प्रभारी संभल, सर्वेश सैनी को ग्राम महासचिव, सोमपाल सिंह सैनी को ग्राम सचिव, जीवन सिंह सैनी को ग्राम प्रभारी, सुनील सैनी को ग्राम सचिव, संजना देवी को ग्राम सचिव, अतलेश देवी को ग्राम सचिव, क्रांति देवी को ग्राम सचिव, कस्तूरी देवी को ग्राम महासचिव नियुक्त किया गया ।

बैठक में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक संभल शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, हेमंत कुमार प्रजापति, वरिष्ठ कार्यकर्ता सरदार गुरु वचन सिंह, ऋषिपाल चौधरी, श्रीपाल यादव, काविंद्र गुर्जर, सत्येंद्र चौधरी, डॉ. धीरेंद्र सिंह त्यागी ब्लॉक प्रभारी संभल, सर्वेश सैनी, मेहंदी हसन, रफीक पधान, गोपाली सैनी, किशन लाल सैनी, प्रकाश सैनी, ज्ञान सिंह सैनी, रवितादेवी, कस्तूरी देवी, संजना देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।

भारतीय किसान यूनियन की बैठक में संगठन विस्तार पर दिया जोर

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा संगठन विस्तार को लेकर ग्राम - सेवड़ा जसरथ नगला, ग्राम - बड़ाताजुद्दीन, ग्राम - महमूदपुर कुंज में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता शिवनारायण सैनी जिला संरक्षक संभल एवं संचालन जिला महासचिव अनमोल कुमार ने किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों को भरपूर नहीं मिल पा रहा है ! जिसको लेकर जिला स्तर पर एक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी तारीख कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार जल्द दे दी जाएगी ।

साथ ही संगठन विस्तार में ग्राम महमूदपुर कुंज से सीताराम सैनी को ग्राम अध्यक्ष एवं इमरत सिंह सैनी को ग्राम उपाध्यक्ष, ग्राम - बड़ाताजुद्दीन से उमराव सिंह को ग्राम अध्यक्ष एवं ग्राम - सेवड़ा जसरथनगला से राजेंद्र सिंह पाल को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया । साथ ही नव नियुक्त पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियां को समझते हुए आम जनमानस एवं किसान हित में सराहनीय कार्य करते हुए संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करें।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक संभल शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, निरंजन सिंह प्रधान, सोनू प्रजापति, मास्टर हरबंस सिंह पाल, छोटन पाल, चरन सिंह सैनी, मुकेश सैनी, जोगिंदर सैनी, हरि सिंह सैनी, अशोक सैनी, नन्हे सिंह सैनी, कामेशपाल, कृष्ण अवतार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।