उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत में अधिकारियों को बुलाने की मांग
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा शिवनारायण सैनी जिला संरक्षक संभल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी संभल वन्दना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 22 अप्रैल दिन मंगलवार को ब्लॉक परिसर संभल में दोपहर 12: 00 बजे से धरना- प्रदर्शन किया जाएगा ! पंचायत में यशस्वी मुख्यमंत्री जी को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सोपा जाएगा ।
ज्ञापन द्वारा बताया गया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू संबंधित विभागों से तहसीलदार संभल, विद्युत अधिशासी अभियंता संभल, खंड विकास अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, एस डी ओ जल जीवन मिशन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारी दोपहर 2 बजे तक पंचायत में पहुँचे ! अन्यथा संगठन आगामी निर्णय लेकर अनिश्चितकालीन धरने एवं आंदोलन को विवश होगा ! जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी शासन - प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष पवांसा नितिन कुमार, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल कन्हैया प्रजापति, रविता देवी ब्लॉक अध्यक्ष (म. मोर्चा) संभल, आयशा मलिक नगर सचिव (म. मोर्चा) संभल, मुनेन्द्र चौधरी, उदल सिंह, अमोल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Apr 22 2025, 19:33