*सम्भल नायब तहसीलदार असमोली कार्यालय के सामने गवाहों पर जानलेवा हमला*
![]()
एसडीएम वंदना मिश्रा ने कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश
सम्भल। संभल की नई तहसील मे स्थित नायब तहसीलदार असमोली की अदालत में घुसकर कुछ लोगों ने रजिस्टर्ड वसीयत के गवाह मोहम्मद कमालुद्दीन और जकाउल्ला पर जानलेवा हमला बोल दिया, मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच बचाव करते हुए इसकी शिकायत एसडीएम संभल से की तो मामले में एफआईआर दर्ज करने के कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं,
दीपासराय निवासी जकाउल्ला ने कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि वह अपने मुकदमे की तारीख पर नायब तहसीलदार असमोली की अदालत में तहसील परिसर में 11:00 बजे दोपहर से आए हुए थे, प्रार्थी की फाइल में जब तारीख दी जाने लगी तो प्रार्थी ने अपनी रजिस्टर्ड वसीयत के गवाह मोहम्मद कमालुद्दीन को फाइल में हाजिरी दर्ज करने को पेशकार के कक्ष में जैसे ही बुलाया आरोप है कि विपक्षी शरीफुल्ला और मोहम्मद इजलाल अपने तीन और अज्ञात साथियों को लेकर कमरे में दाखिल हुए और जानलेवा हमला बोल दिया, लात घूसे मारकर बुरी तरह घायल कर दिया, जकाउल्लाह ने आरोप लगाया कि हमलावरों के पास तमंचे भी हाथ भी थे, भीड़ इकट्ठा होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी और दोबारा अदालत में नहीं आने की चेतावनी देते हुए फरार हो गए, प्रार्थी ने बताया कि उसे अंदरूनी चोटे आई और गवाह को भी बुरी तरह घायल किया गया है, इस मामले में अधिवक्ताओं ने एसडीएम वंदना मिश्रा से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत की तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं,
फोटो: घायल जकाउल्लाह
Apr 19 2025, 18:57