आंधी में घर पर गिरी पीपल को डाल, अधेड़ की मौत
हाजीपुर
शुक्रवार की भोर में करीब 3 बजे आई तेज-आंधी पानी के बीच हाजीपुर नगर के अंदरकिला मोहल्ले के गांधी नगर प्रवेश द्वार के पास ब्रह्म स्थान के सूखे पीपल के पेड़ की डाल घर के गिर पड़ी। इस घटना में घर में सो रहे अधेड़ गृहस्वामी की मौत हो गई। पास में ही सोई पत्नी और बेटा-बेटी बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से पीपल के पेड़ की डाल के नीचे दबे अधेड़ शव को बाहर निकाल गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस और नगर थाने की पुलिस को भी दी। सूचना पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंदर किला मोहल्ला कौशल्या घाट निवासी स्व. सच्चिदानंद साहनी के 45 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ गोपाल साहनी के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। वहीं मोहल्ला में भी मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने घर एवं सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना नगर परिषद को दी। सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम जेसीबी और क्रेन लेकर घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद करकटनुमा घर पर गिरी पीपल की डाली को हटाया गया। इस दौरान करीब 4 घंटे तक कुशवाहा चौक कोनहारा मुख्य मार्ग जाम रहा। इस संबंध में मृतक के के पड़ोसी भोला सिंह ने बताया कि शुक्रवार की भोर करीब 3 बजे ब्रहमस्थान पीपल पेड़ की सूखा डाल घर पर गिर गई।इस संबंध में वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि गांव में दुर्गा सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात बनारस से अंदर किला हाजीपुर आई थी। शादी समारोह में शामिल होकर 2 बजे रात में घर पर लौटा था। जैसे सोए कि कुछ ही देर बाद भोर में अचानक तेज आंधी-पानी शुरू हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंदर किला मोहल्ला के गांधीनगर मुख्य द्वार ब्रह्मस्थान का करीब 100 वर्ष पुराना पीपल का सूख गया था। शुक्रवार की भोर में करीब 3 बजे अचानक आई तेज आंधी के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश के दौरान करकटनुमा घर पर पीपल की पेड़ की डाली गिर पड़ी। जोरदार आवाज हुई। करकट टूटकर नीचे गिरा। पेड़ की डाली घर में सो रहे एक अधेड़ के शरीर पर जा गि घटना के बाद बगल में सो रही पत्नी और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। अरविंद कुमार उर्फ गोपाल के चेहरे और शरीर पर डाल ऐसी गिरी कि चौकी टूट गई और वह चौकी से नीचे चले गए, हादसे के बाद सबकी चीख निकल गई। डाली से दबकर गृह स्वामी की मौत हो गई।
डाल गिरी तो चौकी टूटकर नीचे धंस गईः एक ही कमरे में पत्नी बेटा और बेटी के साथ अरविंद कुमार उर्फ गोपाल सहनी रात में खाना खाकर सो रहे थे। हादसे में पिता की मौत हो गई। शेष सभी परिवार सदस्य सकुशल बच गए।
![]()
Apr 19 2025, 11:56