मंदिर के घायल पुजारी की इलाज के दौरान मौत
भगवानपुर
मारपीट में घायल पुजारी की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मृत पुजारी प्रदीपदास भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसा नहर पुल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी थे। सूचना मिलते ही पुलिस मंदिर पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
इस घटना के बारे में बताया गया कि होली के दिन पुजारी ने मंदिर पर शराब पीने से कुछ लोगों को मना किया था। इसी बात से आक्रोशित बदमशों ने पुजारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दो सप्ताह इलाज के बाद पुजारी अपने निवास स्थान मंदिर प्रांगण में आ गए थे, लेकिन इलाज चल रहा था। इसी बीच गुरुवार को तबियत अधिक खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गये और घटना की घोर निंदा कर अभियुक्तों को यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
उस वक्त चाय दुकानदार भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी मुंनेश्वर राय पिता छठु राय ने भगवानपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी बात पर सुधीर राय एवं बैधनाथ राय उर्फ मच्छर राय ने कहा कि मंदिर तुम्हारे बाप का है। हम सब मिलकर तुम्हारी हत्या कर कल्याण कर देते हैं। इस बात पर लाठी और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल हुए पुजारी जमीन पर गिर गए। जिसे देख मैं अपने चाय दुकान से पुजारी को, बचाने गया तो उक्त लोगों ने रॉड से मारकर कर मेरा सिर फोड़ दिया।
उस वक्त पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नामंजूद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Apr 19 2025, 11:25