भारतीय किसान यूनियन द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन
![]()
संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना के नेतृत्व में ग्रैंड एम एम आर मॉल बुलंदशहर में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन विस्तार से लेकर आम जनमानस के हित में कार्य करने का निर्देश देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का शाल भेंट कर सम्मान किया ! साथ ही एकजुट होने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभल से कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, अनमोल कुमार जिला महासचिव, शिव नारायण सैनी जिला संरक्षक, सरदार गुरुवचन सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, सुरेन्द्र यादव ग्राम सचिव सैंडा, शीशराम सिंह ग्राम अध्यक्ष शरीफपुर, मेहंदी हसन ग्राम सचिव हिसामपुर, सतेन्द्र सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रदीप शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता, ग्राम सचिव चमरौआ बिजेन्द्र सिंह, मास्टर साबिर (ग्राम महासचिव कसेरुआ, कमल सिंह सैनी जिला प्रचार मंत्री संभल, चौ. ऋषिपाल सिंह ग्राम महासचिव देहपा एवं डॉ. विशाखा त्यागी, शर्मिष्ठा चौधरी, नरेन्द्र चौधरी एपीएस स्कूल प्रबंधक गजराज सिंह, डॉ. ओमव्रत आर्य, आसमीना, मनोज सोलंकी, विक्रम सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य नरेश सिंह (दून), सपना आदि सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
Apr 18 2025, 18:46