भारतीय किसान यूनियन द्वारा समस्याओं के समाधान एवं संगठन विस्तार को लेकर बैठक का आयोजन
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा किसानो की विभिन्न समस्याओं एवं संगठन विस्तार को लेकर तहसील संभल अंतर्गत ग्राम - पनसुखा में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं संचालन शिवनारायण सैनी जिला संरक्षक संभल ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने शिक्षा के स्तर पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा नीति में तमाम परिवर्तन कर रही है परंतु निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए हर साल अपने स्कूल का कोर्स बदल देते है ! कोर्स खरीदारी के नाम पर कमीशन का खेल चल रहा है ! कम शैक्षिक योग्यता वाले अप्रशिक्षित युवक - युवतियों को कम वेतन देकर अधिक मुनाफा कमाया जा रहा है ।
बिना किसी मान्यता के धड़ल्ले से स्कूल संचालित किये जा रहे हैं ! शिक्षा के नाम पर व्यापार किया जा रहा है ! जिससे आम जनमानस का आर्थिक शोषण हो रहा है ! वहीं प्रदेश के 20 जनपदों में 956 प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखों के द्वारा लाखों किसान क्रेडिट कार्डों पर दूसरी बैंकों के मुकाबले 3% अधिक ब्याज वसूली की जा रही है ! नया क्रेडिट कार्ड बनवाने पर प्राइवेट बीमा पॉलिसी के नाम पर किसान से अवैध वसूली की जा रही है ! जो कि आर्थिक रूप से किसान की कमर तोड़ने का काम कर रही है । साथ ही जिला स्तर पर फैले भ्रष्टाचार एवं सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों की लापरवाही के चलते पात्रों को सरकार द्वारा दी जा रही योजना का भरपूर नहीं मिल पा रहा है ।
जिसको लेकर संगठन आने वाले समय में जिला स्तर पर आंदोलन करेगा !संगठन विस्तार में कार्यकारिणी द्वारा कमल सिंह सैनी को जिला प्रचार मंत्री संभल एवं रविता देवी को ब्लॉक अध्यक्ष संभल, अर्जुन सिंह सैनी को तहसील प्रभारी संभल, सर्वेश सैनी को ग्राम महासचिव, सोमपाल सिंह सैनी को ग्राम सचिव, जीवन सिंह सैनी को ग्राम प्रभारी, सुनील सैनी को ग्राम सचिव, संजना देवी को ग्राम सचिव, अतलेश देवी को ग्राम सचिव, क्रांति देवी को ग्राम सचिव, कस्तूरी देवी को ग्राम महासचिव नियुक्त किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक संभल शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, हेमंत कुमार प्रजापति, वरिष्ठ कार्यकर्ता सरदार गुरु वचन सिंह, ऋषिपाल चौधरी, श्रीपाल यादव, काविंद्र गुर्जर, सत्येंद्र चौधरी, डॉ. धीरेंद्र सिंह त्यागी ब्लॉक प्रभारी संभल, सर्वेश सैनी, मेहंदी हसन, रफीक पधान, गोपाली सैनी, किशन लाल सैनी, प्रकाश सैनी, ज्ञान सिंह सैनी, रवितादेवी, कस्तूरी देवी, संजना देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Apr 17 2025, 20:11