किसानों की आय बढ़ाने को मंडियों में नए प्रयास: मंडी परिषद की समीक्षा बैठक में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के निर्देश
![]()
लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों को बेहतर सुविधाएं और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गतिमान कार्यों की समीक्षा की गई।
मंत्री ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने तथा उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंडी परिषद की कुल आय 1994.50 करोड़ रुपये रही, जो कि 2023-24 की तुलना में 16.17 प्रतिशत अधिक है। बीते वर्ष परिषद की आय 1716.87 करोड़ रुपये थी। इस बढ़ी हुई आय के लिए उन्होंने ई-मंडी पोर्टल, ई-लाइसेंस, और पारदर्शी व्यवस्थाओं को जिम्मेदार बताया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, प्रसंस्करण क्षेत्र में व्यापारियों को मंडी शुल्क और विकास सेस में लगभग 265 करोड़ रुपये की छूट प्रदान की गई है।
समीक्षा बैठक में मंडी परिषद के निदेशक इन्द्र विक्रम सिंह, संयुक्त निदेशक सचिन सिंह, चीफ इंजीनियर गिरधारी लाल, उप निदेशक चंदन पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Apr 17 2025, 19:18