सांप ने युवक को 10 बार डंसा, सुबह तक शव के पास ही बैठा रहा; हैरान कर देगी मेरठ की ये रहस्यमयी घटना
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रहस्यमयी घटना हुई है. यहां एक युवक को सांप ने एक या दो बार नहीं, 10 बार डंसा. इसके बाद भागने के बजाय वहीं पर सुबह तक बैठा रहा. सुबह होने पर परिजनों को पता चला तो सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया. इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्ग दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.
मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र में अकबरपुर सादात गांव का है. जानकारी के मुताबिक इस गांव में रहने वाले 25 वर्षीय अमित उर्फ मिक्की मजदूरी करता था. शनिवार की रात वह मजदूरी कर घर लौटा और खाना खाने के बाद सो गया. सुबह जब परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की तो देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं है और पूरा शरीर नीला पड़ गया है. इतने में उसके शरीर के नीचे एक जहरीला सांप दिखाई दिया.
10 स्थानों पर मिले डंसने के निशान
यह देखते ही मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में सपेरा बुलाकर सांप को पकड़ा गया. इसके बाद अमित को परिजन उठाकर अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने अमित के शव की जांच करने के बाद बताया कि इसके शरीर पर एक दो जगह नहीं, बल्कि 10 स्थानों पर डंसा है. सांप के डंसने के निशान उसके शरीर पर कई जगह मिले हैं. आम तौर पर सांप डंसने के बाद जगह छोड़ देते हैं, लेकिन इस मामले में हैरानी की बात है कि डंसने के बाद भी यह सांप सुबह तक वहीं पर बैठा रहा.
सोशल मीडिया में हो रही चर्चा
यहां तक कि इतनी हलचल होने के बाद भी सांप वहां से नहीं हिला. सोशल मीडिया में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि अमित अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था और उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं. उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मेमो मिलने के बाद शव का पंचनामा कराया गया है. परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है. उधर, ग्रामीण इस घटना को बेहद रहस्यमयी बता रहे हैं.






Apr 17 2025, 10:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.6k