*12 अप्रैल से प्रख्यात कथावाचक राजन जी महाराज की कथा* *12 से 20 अप्रैल तक गड़ौरा गांव में श्रीराम कथा का रसपान करेंगे भक्त*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ब्लॉक के गड़ौरा गांव स्थित गड़ौरा मेला की बारी मैदान पर विश्वप्रसिद्ध कथावाचक पंडित राजन जी महाराज का आगमन होने जा रहा है। 12 से 20 अप्रैल तक परमपूज्य आदरणीय राजन जी महाराज के मुखर वचनों द्वारा श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही है। आयोजन सीमित के अर्पित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शाम 3.30 से 7.30 तक श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है।‌
*स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण:भदोही सीएमओ ने डॉक्टर और एएनएम का एक सप्ताह का वेतन रोका, दी सख्त चेतावनी*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुर और उसके दो उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान अनियमितताएं मिलने पर सीएमओ ने कड़ी कार्रवाई की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन कुमार शर्मा और एएन‌एम कुमारी प्रियंका सरोज का 7 दिन का वेतन रोक दिया गया। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि जब तक दोनों कर्मचारी मुख्यालय पर निवास बनाकर कार्य नहीं करेंगे,तब तक उनका वेतन रोका रहेगा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से काम करें, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
*भदोही में मां तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदी:दो के शव बरामद, अन्य दो की तलाश जारी; सास की तेरहवीं में मुंबई से आई थी घर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । भदोही में माँ अपने तीन मासूम बच्चो के साथ तालाब में डूब गई है अभी तक एक लड़का और एक लड़की का शव बरामद हुआ है जबकि माँ और उसके एक बेटे को तलाश कियबज रहा है । महिला के चचेरे भाई का ससुराल पक्ष पर आरोप है कि हत्या कर शव तालाब में फेंके गए है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । घटना दुर्गागंज थाना क्षेत्र की है जद्दुपुर गांव की रहने वाली अन्नू देवी नाम की महिला और उसके तीन बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी । इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब से 6 साल के दिव्यांश और 8 साल की दीक्षा का शव तालाब से बरामद किया गया है जबकि अभी तक महिला अन्नू देवी और 9 साल के सूर्यांश नाम के एक लड़के का पता नहीं चल सका है। जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है वही इस प्रकरण में महिला के मायके पक्ष के उसके चचेरे भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों से कई महीनो से उसकी बहन से अनबन चल रही थी उसका आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या के बाद उसकी बहन और भांजी व भांजों को तालाब में फेंका हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम रूप से यही सूचना मिली थी कि महिला बच्चों के साथ तालाब में डूबी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह घटना कैसे हुई है।
*1.26 लाख विद्यार्थी हुए निपुण* *एक लाख 40 हजार बच्चों में 43.2 फीसदी यानी करीब 60 हजार बच्चे ए प्लस श्रेणी में*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। निपुण असेसमेंट टेस्ट में जिले के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। 2023 में जहां 71 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए वहीं 2024 में 91.72 विद्यार्थी पास हो गए। एक लाख 40 हजार बच्चों में से एक लाख 28 हजार सफल हो गए। इसमें ए प्लस श्रेणी पाने वाले बच्चों की संख्या 60 हजार से अधिक है। 11 हजार 200 बच्चे संघर्षशील श्रेणी में आए हैं।परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों का वैसे तो अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा कराकर उनके ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है। इस परीक्षा के अंक के आधार पर ही उनकी श्रेणी और योग्यता तय होती है। निपुण एसेसमेंट टेस्ट के माध्यम से शासन ने ओएमआर शीट पर इनका ज्ञान परखने का निर्णय लिया। 2023 में कराए गए टेस्ट में ओवरआल 71 फीसदी बच्चे सफल हुए। 2024 में आयोजित टेस्ट का रिजल्ट पिछले दिनों जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में नौनिहालों से उनके कोर्स से ही संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। बच्चों का रिजल्ट कई श्रेणियों में जारी किया गया है। एक लाख 40 हजार बच्चों में 43.2 फीसदी यानी करीब 60 हजार बच्चे ए प्लस श्रेणी, ए श्रेणी में 46 हजार, बी श्रेणी में करीब 18 हजार, सी श्रेणी में साढ़े पांच हजार, डी श्रेणी में ढाई हजार, ई श्रेणी में साढ़े तीन हजार और संघर्षशील में 11 हजार बच्चे शामिल हैं। 2023 में जहां जिले को 43वीं रैंक मिली। वहीं इस बार 13वीं रैंक प्राप्त हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस किया जाएगा। नौनिहालों का ज्ञान परखने के लिए शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक लगाए गए हैं।
*भदोही में भूमि विवाद में प्रशासन से बदसलूकी: न्यायालय के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य कराने वालों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी*

भदोही। भदोही में भूमि विवाद के मामलों के कानूनी निस्तारण के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशासन टीम सक्रिय हैं। एक मामले में न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने का आदेश था। इसके बावजूद विवादित भूमि पर निर्माण कार्य की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ बदसलूकी की गई। प्रशासन ने दोषी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ऐसे अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बिना स्थगन आदेश के निर्माण कार्य रोकने का प्रयास करने वालों के खिलाफ भी कानून कार्रवाई होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भूमि विवादों में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
*127 स्कूलों में अपार आईडी नहीं बनी* *माध्यमिक के 12 , बेसिक के 93 और अल्पसंख्यक के 22 मरदसे शामिल, अंतिम नोटिस जारी*







रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनाने में मान्यता प्राप्त विद्यालयों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। करीब चार महीने बाद भी 127 स्कूल और मदरसों ने एक भी बच्चे की आईडी जनरेट नहीं की। इसको लेकर स्कूल प्रबंधकों को अंतिम नोटिस जारी किया गया, हालांकि परिषदीय विद्यालयों की स्थिति काफी बेहतर है। वहां 89.38 फीसदी बच्चों की आईडी जनरेट हो गई है। 95 विद्यालय ऐसे हैं, जहां शत प्रतिशत बच्चों की आईडी बन चुकी है। अपार आईडी को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के नाम से भी जाना जाता है। यह प्री प्राइमरी से हायर एजुकेशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों की बनाई जानी है। यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिले में 885 परिषदीय, 735 मान्यता प्राप्त और 193 माध्यमिक इंटर कॉलेज संचालित हैं। इनमें तीन लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। अपार आईडी बनाने को लेकर शासन सख्त है। स्कूल महानिदेशक से लेकर अन्य अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दिसंबर से आईडी बनाने का काम शुरू हुआ। करीब चार महीने हो गए, लेकिन अभी 127 विद्यालयों ने बच्चों की आईडी जनरेट नहीं की है। इसमें माध्यमिक के 12, बेसिक के 93 विद्यालय और 22 मदरसे शामिल हैं। प्रगति शून्य होने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी को अंतिम एवं व्यक्तिगत नोटिस भेजकर मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व में नोटिस भेजने के बाद प्रगति कुछ हद तक सुधरी है, लेकिन अब भी 127 विद्यालयों में एक भी बच्चे की आईडी जनरेट नहीं की गई। इसको लेकर अंतिम नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 885 परिषदीय विद्यालयों में 90 फीसदी बच्चों की आईडी बन चुकी है। अब किसी विद्यालय में पांच तो किसी में 10 बच्चे की नहीं बनी है। 95 ऐसे विद्यालय हैं जहां शत प्रतिशत बच्चों की आईडी बनाई जा चुकी है।
*नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया, पीड़िता हो चुकी है बरामद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही कोतवाली पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमन कुमार प्रजापति जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने उसे भदोही रेलवे स्टेशन के आटो स्टैंड से पकड़ा। मामला 18 मार्च का है, जब पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी उनकी बेटी को बहला - फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। 8 अप्रैल को पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पीड़िता के मेडिकल परीक्षण और बयान के बाद दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले में पाॅक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
*खिलाड़ियों ने डीएम से मांगी खेल सुविधाएं:भदोही में 123 युवा खिलाड़ियों को मिलता है नि:शुल्क प्रशिक्षण, CCTV और खेल सामग्री की जरूरत*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के गोपीगंज स्थित खेल मैदान में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों और पूर्व फौजी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मैदान में 73 बालिकाएं और 50 बालक नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व फौजी विनोद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पहले दी गई खेल सामग्री की मदद से भदोही की टीम उत्तर प्रदेश में फुटबॉल विजेता बनी। पुलिस अधीक्षक ने मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए इन कैमरों का लगना जरूरी है। विनोद सिंह ने बताया कि वह अपने निजी खर्च से खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। उनका मानना है कि शासन-प्रशासन का सहयोग मिलने से ये खिलाड़ी भविष्य में देश का नेतृत्व करेंगे। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन से जिले के प्रतिभावान युवा देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। ज्ञापन देते समय खेल मैदान के सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
*मंदिर के पीठाधीश्वर और सेवादारों को मिल रही धमकियां:भदोही में सेवादारों ने डीएम से मांगी सुरक्षा, मूर्तियों को पहुंचाई जा रही क्षति*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। देवनाथपुर स्थित सुंदरबन में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े 180 फीट के शिवलिंग मंदिर के सेवादारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। द्वादश ज्योतिर्लिंग के सेवादारों ने मंदिर के पीठाधीश्वर और सेवादारों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।सेवादारों का कहना है कि अराजक तत्व मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। आरोप है कि ये लोग सेवादारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। 31 मार्च को बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर पर हमला किया था। इस दौरान कुछ सेवादारों के साथ मारपीट की गई और उन्हें घायल कर दिया गया। सेवादारों ने बताया कि करीब एक दशक पहले इसी मंदिर परिसर में एक पुजारी की हत्या कर दी गई थी। इस वजह से सेवादारों में डर का माहौल है।पीठाधीश्वर राजलक्ष्मी मांडा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर दिए गए ज्ञापन के दौरान गुलाब शंकर, अमन यादव, मनोज यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा, सौरभ सिंह, रणजीत तिवारी और सुशील कुमार संजय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
*3 जिलों को जोड़ने वाला पीपा पुल हुआ जर्जर:सीतामढ़ी में महर्षि वाल्मीकि घाट पर बना पुल टूटा, दुर्घटना का खतरा बढ़ा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले के कौइरौना थाना क्षेत्र स्थित सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट का अस्थाई पीपा पुल जर्जर हो गया है। यह पुल भदोही, मिर्जापुर और प्रयागराज को जोड़ता है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस पुल का उपयोग करते हैं। पुल का एक हिस्सा लकड़ी के सहारे टिका था यह हिस्सा टूटकर गंगा में गिर गया है। इससे पूरे पुल की मजबूती प्रभावित हुई है। दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। प्रयागराज या भदोही जाने वाले वाहन पुल से वापस लौट रहे हैं। पुल पर लगी चकर प्लेटें क‌ई जगहों से हिल गई है। इनमें ऊंच - नीच भी हो गई है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। न तो मरम्मत शुरू हुई है न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। तीन जिलों को जोड़ने वाले इस पुल की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए।