पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया आयाम


दिनांक 09 अप्रैल 2025 को, पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू में एक उन्नत जीवन रक्षक (Advanced Life Support - ALS) एंबुलेंस का उद्घाटन परियोजना प्रमुख श्री आर. के. सिंह द्वारा किया गया। 

यह एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो गंभीर रोगियों को त्वरित और सुरक्षित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होगी।

इस अत्याधुनिक एंबुलेंस में कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, इंजेक्शन पंप सहित कई आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं, जो आपातकालीन स्थिति में गंभीर मरीजों को तृतीयक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. तन्मय मिश्रा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री देवदीप बोस (महाप्रबंधक, संचालन एवं अनुरक्षण), श्री अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक, परियोजना), वरिष्ठ चिकित्सकगण, अस्पताल स्टाफ एवं विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।

झारखंड में अगले 48 घंटों में मौसम बिगड़ने की संभावना, बेवजह घर से बाहर न निकलें

झारखंड में अगले 48 घंटों में मौसम बिगड़ने की संभावना है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बंगाल की खाड़ी में बनें नमी का असर रांची समेत राज्यभर के मध्य-पूर्वी हिस्से में मंगलवार को दिखाई पड़ने लगा है। मंगलवार की संध्या आसमान में बादल छाये दिखाई पड़े। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।

वहीं, अगले 48 घंटे बाद पूरे झारखंड में मौसम बिगड़ने वाला है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। बहुत अधिक जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

11 और 12 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बुधवार को हवाओं की गति में बदलाव दिखाई पड़ेगा। साथ ही देर शाम को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 11 और 12 अप्रैल और तक राज्यभर में अलग-अलग जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं मंगलवार की संध्या हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा रिकार्ड की गई है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार और शनिवार को पूरे राज्यभर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। 

इस हवाओं की गति भी बढ़कर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगा।

गोड्डा में बने अडाणी के पावर प्लांट को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बात

रांची : देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति गौतम अडानी का इन दिनों झारखंड के पार्टी झुकाओ देखा जा रहा है। दरअसल, अडानी समूह का झारखंड के गोड्डा में पावर प्लांट स्थापित किया गया है।

 गोड्डा स्थित पावर प्लांट से बांग्लादेश बिजली सप्लाई होती है। इस बजट सत्र के दौरान सदन में भीअडानी पावर प्लांट का मामला उठा था। प्रदीप यादव ने ध्यान आकर्षण के तहत सदन को अवगत कराया था कि एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन का अधिग्रहण हुआ है। विभागीय मंत्री दीपक बिरुआ ने जवाब दिया था कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ पावर परचेज एग्रीमेंट की समीक्षा करेगी। 

हाल के दिनों में उद्योगपति गौतम अडानी अपनी एक टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से किया। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि आईपीआरडी के स्तर से इस मुलाकात को औपचारिक बताया गया है। 

लेकिन खबरें यह भी आ रही है कि निवेश से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई है।

इधर बीते दिन गोड्डा में अडानी समूह और रैयतों के बीच मारपीट की भी घटना सामने आई मामला कोर्ट तक भी गया इसी सवाल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला कंपनी और जिला प्रशासन के बीच है। विस्तृत जानकारी ले रहा हूं उसके बाद ही बता पाऊंगा। 

रिपोर्टर जयंत कुमार

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 14 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

मंत्रिपरिषद की हुई बैठक जाने जल संसाधन विभाग, स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य बीमा के लिए क्या है खास

रांची : झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक। जिसमें कुल 14 प्रस्ताव स्वीकार किए गए। मंत्रीपरिषद की हुई बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं। विशेष जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल के प्रधान सचिव वंदना दंडल ने बताया कि जल संसाधन विभाग में लिपिक पद से संबंधित नियमावली को मान्यता दी गई है। वहीं, वाणिज्य कर विभाग मूल्य कर में संशोधन कर 4 प्रतिशत से बढ़कर 12% तक कर दिया गया है। झारखंड को निवेशक केंद्र बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के स्पेन व स्वीडन यात्रा तथा इससे संबंधित व्यय की स्वीकृति दी गई। 19 से 27 अप्रैल तक प्रतिनिधिमंडल स्वीडन व स्पेन के दौरे पर जायेगा।

वहीं, कल्याण विभाग द्वारा आवासीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में भी फैसला लिया गया है। राज्य के सरकारी माध्यमिक और प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने लगभग 8,900 पदों की बहाली और 1,373 माध्यमिक आचार्य पदों के सृजन का भी निर्णय लिया है। वहीं, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से झारखंड ग्रास रूट इंटर्नशिप सभी पंचायत में आयोजित किये जाएंगे और ₹10000 इंटर्नशिप के लिए दिए जाएंगे। मंत्रिमंडल के द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को मानक के अनुरूप करने के लिए 'अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्ग-निर्देश करने की स्वीकृति दी गई।

 झारखण्ड अवर शिक्षा सेवा संवर्ग (प्राथमिक शाखा) के पदाधिकारियों को राज्य शिक्षा सेवा वर्ग -2 (निरीक्षी शाखा) के पद पर भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति की स्वीकृति दी गई।

स्व० सरयू प्रसाद चौधरी, भूतपूर्व झा०प्र०से० (कोटि क्रमांक 197/03) के सेवावधि से संबंधित अवधियों, जिसे विभागीय आदेश संख्या 4817 दिनांक 16.08.2011 द्वारा पेंशन एवं उपादान के भुगतान के प्रयोजनार्थ गणना हेतु झारखण्ड सेवा संहिता के नियम 236 के तहत असाधारण अवकाश के रूप स्वीकृत किया गया है, को LPA No. 487/2022 झारखण्ड राज्य बनाम राहुल शंकर में दिनांक 13.अगस्त 2024 को पारित न्यायादेश के आलोक में कर्तव्य अवधि मानते हुए वेतन भुगतान से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु तत्कालिक व्यवस्था के तहत् Service procurement के आधार पर अंशकालीन शिक्षकों से कार्य लिए जाने की अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई।

 दूरसंचार विभाग, भारत सरकार के दूरसंचार अधिनियम, 2023 के आलोक में अधिसूचना संख्या-534 दिनांक 17 सितंबर.2024 द्वारा अधिसूचित दूरसंचार (मार्ग के अधिकार) नियम, 2024 को लागू करने की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड मूल्यवर्द्धित कर की प्राप्ति में वृद्धि के उदेश्य से झारखण्ड मूल्यवर्धित कर अधिनियम, 2005 की धारा-57 (1) के आलोक में झारखण्ड माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 एवं झारखण्ड मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत खनन (Mining) एवं विनिर्माण कार्य (Industries) में निबंधित करदेय व्यक्तियों / डीलर्स द्वारा High Speed Diesel के राज्यान्तर्गत Bulk Purchase के क्रम में मूल्यवर्द्धित कर में Partial Concession कर मूल्यवर्धित कर को "22 प्रतिशत अथवा 12.50 रू0 प्रति लीटर, जो अधिक हो" को संशोधित कर "15 प्रतिशत" करने पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) से Urban Infrastructure Development Fund (UIDF) अन्तर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु ऋण आहरण के क्रम में NHB द्वारा उपलब्ध कराये गये RBI के पक्ष में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला अपरिवर्तनीय प्राधिकार पत्र प्रारूप एवं NHB के ऋण स्वीकृति पत्र एवं उससे संबंधित नियम शर्तों पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड राज्यान्तर्गत सरकारी माध्यमिक विद्यालय शिक्षक (TGT) संवर्ग (सप्तम वेतनमान् स्तर, L/7, रु. 44,900-1,42,400/-) तथा सरकारी +2 विद्यालय शिक्षक (PGT) संवर्ग (सप्तम वेतनमान् स्तर, L/8, रु. 47,600-1,51,100/-) के क्रमशः रिक्त 9,470 एवं 797 पद में से क्रमशः 8,650 एवं 250 पद, कुल 8,900 पदों का प्रत्यर्पण एवं 510 सरकारी +2 विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य (Secondary Acharya) संवर्ग (सप्तम वेतनमान् स्तर, L/6, रु. 35,400-1,12,400/-) के आवश्यकता आधारित 1373 माध्यमिक आचार्य (Secondary Acharya) पदों के पदसृजन की स्वीकृति दी गई।

पंचम राज्य वित्त आयोग के प्रथम प्रतिवेदन पर कृत अंतरिम कार्रवाई पर मंत्रिपरिषद् की कार्योपरान्त स्वीकृति दी गई।

पंचम राज्य वित्त आयोग के प्रथम प्रतिवेदन एवं अनुवर्ती कार्रवाई संबंधी व्याख्यात्मक ज्ञापन को विधान सभा के पटल पर रखने हेतु कार्योपरान्त मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

रिपोर्टर जयंत कुमार

रामनवमी पर रांची में निकली भव्य शोभायात्रा, गाजे बाजे और अस्त्र शस्त्र के दिखे राम भक्तों की टोली

रांची : पूरे देश के साथ राजधानी रांची में रामनवमी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

राजधानी में इस वक्त राम नवमी की धूम देखने को मिल रही है। चारों तरफ शहर भगवा झंडे से सजा हुआ है। वहीं, सुबह से ही राम मंदिर में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रही है।

राजधानी रांची में राम भक्तों का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा है। लाखो की संख्या में युवाओं की टोली और अलग अलग अखाड़ों के लोग धीरे धीरे अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक होते हुए तबोवन राम मंदिर जाते है। भगवान राम में दर्शन कर हर कोई आज के दिन की शुरूआत कर रहा है।

आपको बता दें कि शहर के तमाम मंदिरों में भी विधि विधान के साथ पूजा की गई। राम भक्तों की टोली और अखाड़ों के सदस्य रांची के प्रसिद्ध तपोवन मंदिर में झाकी के माध्यम से पहुंच रहे है। वहां भी बड़ी संख्या में भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। राम नवमी को लेकर तपोवन मंदिर में भी तैयारियां पूरी हो गई है। 

भगवान राम का जन्मोत्सव मनाने के लिए आज के दिन शहर में शोभायात्रा को देखने भक्तों का हुजूम भी निकला। यह शोभायात्रा भी देखना लोगो के लिए खास रहेगा।

रिपोर्टर जयंत कुमार

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रामनवमी के पावन अवसर पर रांची के श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में पूजा - अर्चना की

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों के लिए उन्नति, सुख- शांति और खुशहाली की कामना की

श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशियों का महापर्व है रामनवमी - हेमन्त सोरेन

 रांची : राजधानी रांची में आज रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन व पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रांची के निवारणपुर स्थित श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। उन्होंने लोगों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के इस पावन अवसर पर आस्था के समागम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भगवान श्री राम आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें, यही मंगलकामना है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशी के साथ हम रामनवमी महापर्व मना रहे हैं। यह भगवान श्री राम के प्रति हमारी असीम श्रद्धा एवं आस्था का परिचायक है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर प्रांगण में श्री राम जानकी की पूजा- अर्चना करते हैं। हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, रामनवमी महापर्व यही संदेश देता है।

अपडेट न्यूज़ : रामनवमी महोत्सव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ रामनवमी महोत्सव के मद्देनजर राज्य में विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुनियोजित तरीके से अफवाह या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे राज्य में रामनवमी महोत्सव आपसी प्रेम-सौहार्द, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इस पर फोकस रखें। इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, एडीजी ऑपरेशन श्री संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन श्री एवी होमकर, आईजी स्पेशल ब्रांच श्री प्रभात कुमार, एसपी ऑपरेशन श्री अमित रेणु तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के उपायुक्त, एसएसपी, एसपी उपस्थित रहे।

संवेदनशील चिन्हित जगहों पर विशेष चौकसी रखें


बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि रामनवमी महोत्सव पर शोभायात्रएं एवं अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं, इसलिए यह समय काफी संवेदनशील हो जाता है अतएव वैसे चिन्हित स्थान जहां इन आयोजनों के समय कोई छोटी-बड़ी घटनाएं होने की ज्यादा संभावनाएं रहती है उन जगहों पर विशेष चौकसी रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति उपलब्ध कराना हर हाल में सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही करने वालों पर क्या कार्रवाई किए जाने का नियम है, यह जानकारी अखाड़ा समितियों को दें ताकि नियम का उल्लंघन नही हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से नजर रखी जाए। शोभायात्रा का भौतिक सत्यापन अवश्य करें। शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें। पुलिस प्रशासन द्वारा यह अपील किया जाए की किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गाना नही बजाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलूस अथवा शोभायात्रा देखने के उपरांत घर लौटने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

  

शोभायात्रा के दौरान बाइक रैली की नई परंपरा पर रोक लगाएं


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी महोत्सव के दौरान आयोजित शोभा यात्राओं पर बाइक रैली निकालने की नई परंपरा की शुरुआत हो रही है। किसी भी हाल में बाइक रैली न निकले यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बाइक रैली से आम जनमानस के साथ-साथ रैली आयोजकों पर असुरक्षा का खतरा बढ़ता है अतएव बाइक रैली पर मजबूती के साथ रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा या जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहे। किसी भी जगह अथवा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या बिगड़ी हुई दिखती है तो उसकी सूचना पुलिस हैडक्वाटर तथा कंट्रोल रूम को शीघ्र दें। पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर तक म्यूजिक सिस्टम को बंद कराई जाए, ताकि हालात पर नियंत्रण किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इस निमित्त पूरी तत्परता के साथ पुलिस प्रशासन अपना कार्य करे।

परंपराओं के अनुरूप हो रहे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो यह सुनिश्चित कराएं

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों पर लम्बे समय तक शोभायात्रा या जुलूस निकाले जाते हैं उन क्षेत्रों का इनपुट विभिन्न माध्यमों से निरंतर लेते रहें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रामनवमी महोत्सव की परंपराओं का विशेष ध्यान रखें, परंपराओं के अनुरूप हो रहे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो यह सुनिश्चित कराएं। परंपराओं से हटकर अगर किसी प्रकार के नए तरीके के जुलूस अथवा शोभायात्रा निकलती है ,जो विधि-व्यवस्था के संधारण में चुनौती बनती है वैसे आयोजनों पर अविलंब रोक लगाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक दूसरे समुदायों के बीच किसी भी हाल में कोई झड़प या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दहशतगर्तों पर सख्ती नजर रखी जाए। राज्य के भीतर रामनवमी महोत्सव के दौरान आपसी भाईचारा, अमन-चैन, प्रेम-सौहार्द बरकरार रहे यह सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई करने और आम जनमानस तक सकारात्मक संदेश प्रेषित करने की व्यवस्था रखें।

रांची में रामनवमी पर बना झारखंड का का सबसे बड़ा महावीरी पताका! जानिए, कितने दिनों से थी तैयारी

रांची : रामनवमी को लेकर देश में काफी उत्साह है। आज महाष्टमी है, और रामनवमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार राजधानी रांची की रामनवमी खास होने वाली है क्योंकि राजधानी की सड़कों पर झारखंड का सबसे बड़ा महावीरी पताका लहराने वाला है। 

देश में 6 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी जुलूस में शामिल होने के लिए लोग उत्सुक हैं। इसको लेकर हर कोई भगवान राम और महावीर हनुमान के नाम का झंडा बनाने में जुटा हुआ है। कुछ ऐसा ही माहौल रांची में देखने को मिल रहा है।

झारखंड में रांची की रामनवमी काफी प्रसिद्ध है। इस वर्ष की रामनवमी को और खास बनाने के लिए लाइन टैंक रोड स्थित श्री मनोकामना पूर्ण मंदिर पूजा समिति द्वारा 1500 मीटर कपड़ा का झंडा बनाया गया है। यह महावीरी पताका 350फिट लंबा और 85 फिट चौड़ा है। समिति का कहना है कि ये महावीरी पताका झारखंड का सबसे बड़ा झंडा होगा।

 समिति के आयोजक दिलीप सिंह बताते हैं कि इस झंडे को बनाने में करीब दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद ये झंडा तैयार हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस झंडे को बनाने में दूसरे समुदाय के कारीगर प्रतिदिन काम कर समय पर झंडा पूरा किया। वही इस पताका में लगभग 100 हनुमान जी का तस्वीर लगाया गया है। पेंटीक के द्वारा अयोध्या का राम मंदिर बनाया गया है।

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची में कई जगहों पर ईडी की दबिश आयुष्मान घोटाले के तहत हो रही है कार्रवाई

रांची : झारखंड में रांची, जमशेदपुर सहित कई जिलों में ईडी की रेड शुरू हुई है। राजधानी रांची की बात करे तो बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी इलाके में ईडी ने दबिश दी है। ईडी ने आज सुबह ही बरियातू इलाके में 3 से ज्यादा स्थानों पर जबकि रांची के लालपुर और पीपी कंपाउंड में भी रेड चल रही है।

 अब तक की मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान और इंश्योरेंस कंपनी घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। जिनके यहां छापेमारी चल रही हैं, उनमें अधिकांश वे लोग हैं जो मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हुए है। रांची के पीपी कंपाउंड में MD इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में ईडी ने छापेमारी की है। आयुष्मान भारत योजना घोटाले से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी झारखंड में बड़ी कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के तहत पश्चिम बंगाल में दो स्थान, उत्तर प्रदेश में एक जगह और दिल्ली में भी छापेमारी की जा रही है।

एड की इस कार्रवाई को लेकर झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि इस घोटाले की छापेमारी झारखंड ही नहीं जहां भाजपा शासित राज्य है वह भी है।

रिपोर्टर जयंत कुमार

देश में वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से 27% आबादी पर भाजपा का हमला - शिल्पी नेहा तिर्की

रांची : करीब 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है। राज्यसभा में भी इस बिल पर करीब 13 घंटे चर्चा चली। वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।बिल को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस को बोलने के लिए 45 मिनट का वक्त दिया गया था। वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र सरकार का कहना है कि वक्फ कानून में संशोधन के बाद गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। लोकसभा में जमकर हंगामा भी हुआ था। विपक्ष ने इसे असंवैधानिक करार दिया।

झारखंड में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भाजपा अपने हार से घबरा गई है और 27% आबादी पर जोरदार हमला की है। भाजपा यहां के आदिवासीयो, अल्पसंख्यकों से इनका कोई लगाव नहीं है। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भाजपा आदिवासियों का हितैषी बनना बंद करें। अपने झूठ पर काला पर्दा डालना बंद करें। 

वही कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू ने रघुवर दास के द्वारा दिए बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ही आदिवासियों के जमीन हड़प्पने का काम किया है। जब रघुवर की सरकार थी तो भूमि अधिग्रहण बिल लाया था। लेकिन केंद्र सरकार ने उसे लौटा दिया था। क्योंकि इसमें भाजपा को लाभ नजर नहीं आ रहा था।

एकबार फिर भाजपा वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से एक विशेष समुदाय के जमीन पर नजर बनाए हुए है।

रिपोर्टर जयंत कुमार