*मंदिर के पीठाधीश्वर और सेवादारों को मिल रही धमकियां:भदोही में सेवादारों ने डीएम से मांगी सुरक्षा, मूर्तियों को पहुंचाई जा रही क्षति*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। देवनाथपुर स्थित सुंदरबन में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े 180 फीट के शिवलिंग मंदिर के सेवादारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। द्वादश ज्योतिर्लिंग के सेवादारों ने मंदिर के पीठाधीश्वर और सेवादारों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।सेवादारों का कहना है कि अराजक तत्व मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। आरोप है कि ये लोग सेवादारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। 31 मार्च को बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर पर हमला किया था। इस दौरान कुछ सेवादारों के साथ मारपीट की गई और उन्हें घायल कर दिया गया। सेवादारों ने बताया कि करीब एक दशक पहले इसी मंदिर परिसर में एक पुजारी की हत्या कर दी गई थी। इस वजह से सेवादारों में डर का माहौल है।पीठाधीश्वर राजलक्ष्मी मांडा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर दिए गए ज्ञापन के दौरान गुलाब शंकर, अमन यादव, मनोज यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा, सौरभ सिंह, रणजीत तिवारी और सुशील कुमार संजय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Apr 08 2025, 16:39