बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर हुए एसिड अटैक पर शुरु हुई सियासत, नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
डेस्क : बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर भाजपा नेता के बेटी पर एसिड फेंका है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 23 की है। जानकारी अनुसार लड़की रात में अपने आवास में शयन कर रही थी, तभी अज्ञात अपराधी घर में घुसकर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। अपराधियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब पीड़िता सो रही थी। घटना में लड़की का चेहरा और हाथ बुरी तरह जल चुके है। फिलहाल पीड़िता का इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर पहले से हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर हमलावर है। वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर एक बार फिर ट्विट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है।
तेजस्वी ने आज बेगूसराय में घटी घटना को लेकर ट्विट किया है "बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है। सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे है। आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से माँग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिले।
Apr 06 2025, 18:07