दवाओं के रैपर प्रिंट करवाने वाले का नाम सार्वजनिक हो:- धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
![]()
धनबाद:बेकारबाँध स्थित गुप्तेश्वर कॉम्प्लेक्स बैनर बाजार प्रिंटिंग प्रेस में मंगलवार को छापेमारी हुई जिसमें विभिन्न दवाओं के लगभग 35000 नकली स्टीकर बरामद हुए हैं, धनबाद थाना में केस भी दर्ज हुआ है, इतने बड़े पैमाने में नकली दवाओं के स्टीकर मिलना नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है इसमें किसी की जान भी जा सकती हैं,
उपरोक्त प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पर कानूनी कार्रवाई करके इसके जो भी साजिशकर्ता हैं जिसने स्टीकर छपवाने का काम किया है उसके ऊपर भी कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए। एवं उसका नाम भी उजागर होना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार के काला धंधा करने वाले लोग सावधान हो जाएं।
धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन धनबाद जिले के नागरिकं से अपील करता है की दवाअपने विश्वसनीय दवा दुकानदारों से ही खरीदे। संगठन द्वारा एक जागरूकता पोस्टर का भी अनावरण किया गया जिसको धनबाद जिले के सभी दवा दुकान और डॉक्टरों के चैंबर में लगाया जाएगा।
संगठन उपरोक्त विषय पर कल एक ज्ञापन धनबाद के वरीय आरक्षीअधीक्षक को देगा।
Apr 05 2025, 12:21