सवर्ण आर्मी में जूही तिवारी बनीं सचिव, डॉ सुरेश पाण्डेय बने प्रदेश प्रवक्ता
![]()
लखनऊ । सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय ने सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश का विस्तार किया जिसमे डॉ सुरेश पाण्डेय, एडवोकेट अभय प्रताप सिंह को प्रदेश प्रवक्ता,राजा सिंह परिहार,अमन मोहन श्रीवास्तव को प्रदेश उपाध्यक्ष,अक्षय प्रताप सिंह,मनीष श्रीवास्तव जूही तिवारी को प्रदेश सचिव,अशोक कुमार पांडेय को प्रदेश संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ बनाया गया ।
सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने बताया कि सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी सवर्ण समाज की हर छोटी से बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं आज समय की मांग है कि समाज संगठित हो जाय,रामजी लाल सुमन सांसद सपा ने राष्ट गौरव राणा सांगा पर अभद्र भाषा बोली जिसे सवर्ण आर्मी बर्दास्त नहीं करेगी जी सवर्ण आर्मी रामजी लाल सुमन सांसद की सदस्या समाप्त कर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग ज्ञापन दे कर की है।
रामजी लाल सुमन माफी मांगे , राणा सांगा का अपमान राष्ट्र का अपमान है,प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सवर्ण आर्मी में पहलीबार देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली मात्री शक्ति को शामिल किया गया जूही तिवारी प्रयागराज की ब्राह्मण शेरनी है जो सवर्ण समाज के लिए समर्पित है उसके समर्पण को देखते हुए सवर्ण आर्मी में सचिव जैसे महत्व पूर्ण पद दिया गया है,डॉ सुरेश पाण्डेय जी एक विद्वान व्यहारिक है,शिक्षा जगत से जुड़े हैं ओजस्वी व्यक्ति हैं,समाज के सभी का समावेश किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सवर्ण समाज सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है सवर्ण समाज अब जान चुका है कि सवर्ण नेता केवल वोट की राजनीति करते हैं जब भी समाज के ऊपर कष्ट होता है तो उनका पता नहीं चलता है अब सवर्ण का विकल्प सवर्ण आर्मी है।
Apr 03 2025, 09:30