हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर तिसरी प्रखंड में निकाला गया सैकड़ों बाइक शोभा यात्रा
![]()
तिसरी – हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर तिसरी प्रखंड में किशोरी साव के नेतृत्व में विशाल बाइक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे तिसरी प्रखंड के कई पंचायत के स्नातनियो लोग शामिल हुए बता दें यह शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ तिसरी गांधी मैदान से खिजूरी, तिसरी, बेलवाणा, चंदोरी, पलमरुआ, लोकाई नयनपुर, गुमगी, गड़कुडा मोड़ से बरवाडीह, भंडारी भ्रमण करते हुए आपस तिसरी हनुमान मंदिर पहुंचे जिसमें पूरा क्षेत्र जय श्री राम से गुंजामय हो उठा वही तिसरी डीपीएस में प्रिंसपल जन्म जय प्रियदर्शी द्वारा भक्तों के लिए मैंगो जूस और पानी का व्यवस्था किया गया थाचंदौरी में नव युवक समिती द्वारा नींबू सरबत, लोकाय नयनपुर में नव युवक समिती द्वारा दही शरबत, गुमगी में शरबत और बरवाडीह में भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसाद, वितरण किया गया जिसमें भक्तों ने खूब सराहना किए वही इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में तिसरी पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद रही इस मौके पर प्रेम अग्रवाल, सुनिल साव, रविंद्र पंडीत, महेश बरनवाल,सुनिल यादव, मनोज यादव, संजीत सिंहा, पंकज शाह, माला सिंहा, कुणाल सिंह, विजय यादव , अजय यादव, संतोष सिंह, अशोक यादव, जानकी यादव, आदि कई भक्त जनों लोग उपस्थित थे

चंदौरी में नव युवक समिती द्वारा नींबू सरबत, लोकाय नयनपुर में नव युवक समिती द्वारा दही शरबत, गुमगी में शरबत और बरवाडीह में भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसाद, वितरण किया गया जिसमें भक्तों ने खूब सराहना किए वही इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में तिसरी पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद रही इस मौके पर प्रेम अग्रवाल, सुनिल साव, रविंद्र पंडीत, महेश बरनवाल,सुनिल यादव, मनोज यादव, संजीत सिंहा, पंकज शाह, माला सिंहा, कुणाल सिंह, विजय यादव , अजय यादव, संतोष सिंह, अशोक यादव, जानकी यादव, आदि कई भक्त जनों लोग उपस्थित थे

शिक्षा न होने से दिन में भी अंधकार छाया जैसा होता है, इसलिए एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। विद्यालय के प्राचार्य रणवीर कुमार सभी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर बधाई एवं आशीर्वाद दिए और बताएं कि इसी प्रकार लगन मेहनत परिश्रम हमेशा करते रहें और अपने परिवार समाज गांव जिला एवं राज्य का नाम रोशन करें। यहां तक बताएं कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा वहीं विद्यालय के शिक्षक बसंत कुमार भी बताएं की बच्चा पानी की तरह होता है इन्हें जिस दिशा और दशा में डाल देंगे वही दिशा में बह जाएंगा इसलिए बच्चा को शुरू से ही अच्छे नीति नियम संस्कार सूझबूझ देने की आवश्यकता है कार्यक्रम में उपस्थित चंदन दास करण सिंह पप्पू दास दिलीप दास सोनी कुमारी नंदू चौधरी विजय चौधरी एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे

नहीं दे पाए तो आवास नहीं मिला । महिलाओं की बातों को सुनने के पश्चात बीस सूत्री अध्यक्ष मो मुनीबुद्दीन ने कहा वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने हेतु अबुआ आवास योजना झारखंड में चलाया गया है । बाबजूद खिजुरी पंचायत के दलित हरिजन और आदिवासी परिवार को अब तक आवास नहीं मिला सका जो दुख की बात है । संबंधित पदाधिकारियों के मनमानी के कारण सरकार बदनाम हो रही है ।इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीसी से शिकायत किया जायेगा । जो भी दलित परिवार आवास से वंचित है सभी को आवास दिलाया जाएगा । भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल साव ने कहा झारखंड में मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी ,धनवार में बाबूलाल मरांडी आदिवासी ,खिजुरी पंचायत के मुखिया निर्मला बेसरा आदिवासी ,पंचायत सेवक बीरेंद्र मुर्मू आदिवासी ,रोजगार सेवक सिमोन हंसदा आदिवासी होने के बाबजूद आदिवासी गरीब परिवार आवास से वंचित है । कई परिवारों का अबुआ आवास की सूची में नाम है उन्हें दरकिनार कर अगले क्रमांक के सुखी संपन्न लाभुको को आवास दिया गया है ।
करीब एक दर्जन सुखी संपन्न नौकरी पेशा वाले लाभुको के खाते में 30 हजार रूपया अग्रिम राशि भी चला गया जो जांच का विषय है ।सरकार जांच पड़ताल कर दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए वंचित परिवारों को आवास दे अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी । इस संबंध में खिजुरी पंचायत के पंचायत सेवक बीरेंद्र मुर्मू ने बताया खिजुरी पंचायत में नया आए है । उन्हें मामला की जानकारी मिला जांच किया जा रहा है । बीडीओ मनीष कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है । अहर्ता पूर्ण करने वाले सभी को आवास का लाभ दिया जाएगा । सूत्रों के अनुसार पंचायत सेवक और अधिकारी के मिलीभगत कर सुखी सम्पन्न परिवारों से रुपए लेकर करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के खाते में प्रथम अग्रिम 30 हजार रूपया डाला गया था । परंतु मामले की जांच होता देख तिसरी ब्लॉक से करीब एक दर्जन सुखी संपन्न परिवार के बैंक खाता को होल्ड कर अग्रिम राशि निकालने से रोका गया है ।
तिसरी गिरिडीह
।वन विभाग ने दोनो आरोपी संदीप और गौतम को स्वास्थ्य जांच के बाद गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है की मनसा डीह थाना क्षेत्र के तिसरो में एक घर में डंप कर रखा ढिबरा को पिक अप और टाटा 407 में गुरुवार अहले सुबह को लोड कर रहा था।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के टीम ने धर दबोचा।उक्त वाहन में ढिबरा तीन कारोबारी संरक्षण में लोड करवा रहे तिसरी के उपस्थित थे।पुलिस को देखते ही तीनो भागने में सफल रहे। सूत्रों के अनुसार ढिबरा तस्करी रात के अंधेरे में तिसरी के मुन्ना,चंदन नामक व्यक्ति के साथ कई लोग का रैकेट सक्रिय है। अवैध ढिबरा लदा वाहन जप्त करने में वन उप परिसर पदाधिकारी,रंजीत प्रभाकर,अक्षय सिन्हा,सूर्यकांत कुमार,शशि कुमार,रवीश कुमार,गौतम दास व पुलिस बल के जवान का सहयोग रहा ।वनपाल अभिमित राज ने कहा की कारोबारी की पहचान की जा रही है उसके बाद वनवाद दायर किया जाएगा।जप्त वाहन को तिसरी बिट कार्यालय लाया गया।ओर दो आरोपी को हिरासत में लेकर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Apr 01 2025, 14:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
55.3k