श्रेयस अय्यर ने शतक पूरा करने का मौका क्यों नहीं लिया? शशांक सिंह ने बताया कारण

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. यानी वो 3 रन से अपने शतक से दूर रह गए. ऐसा नहीं था कि श्रेयस अय्यर के पास शतक पूरा करने का मौका नहीं था. मौका पूरा था. उन्हें बस एक या दो गेंद खेलने की ही दरकार थी. लेकिन आखिरी ओवर में स्ट्राइक लेने वाले उनके साथी खिलाड़ी शशांक सिंह ने उन्हें वो मौका नहीं दिया. सवाल है क्यों? इस क्यों का जवाब मैच खत्म होने के बाद शशांक सिंह ने खुद दिया है, जिनके मुताबिक ये उनका नहीं कप्तान श्रेयस अय्यर का ही कॉल था.

क्यों नहीं श्रेयस अय्यर को दिया शतक पूरा करने का मौका?

शशांक सिंह ने कहा कि वो इस बारे में बात करने ही वाले थे कि उससे पहले श्रेयस अय्यर ने आकर मुझसे कहा कि मेरे शतक की चिंता नहीं करनी. हर गेंद को मारो. अपना शॉट खेलो. शशांक ने कहा कि कप्तान से ऐसे शब्द सुनकर मुझे खुशी तो हुई लेकिन साथ ही हैरानी भी हुई और वो इसलिए क्योंकि IPL में शतक लगाना आसान नहीं होता. और 97 रन के स्कोर अय्यर का वैसा कहना बड़ी बात थी. वो एक सेल्फलेस अप्रोच था.

आखिरी ओवर में सिराज की धुनाई कर शशांक ने मैच में डाला फर्क

कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है. बेशक श्रेयस अय्यर का शतक पूरा नहीं हुई. फैंस के दिलों में उसकी टिस रही होगी. लेकिन, इसका नतीजा ये हुआ कि आखिरी ओवर जो कि गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद सिराज डाल रहे थे, शशांक सिंह ने उसमें 5 चौके समेत 23 रन कूट दिए. शशांक सिंह की इसी ताबड़तोड़ बैटिंग ने मैच में आखिर में फर्क डालने का काम किया. सीधे शब्दों में कहें तो पंजाब किंग्स की जीत में शशांक सिंह के आखिरी ओवर सिराज के छुड़ाए छक्के का बड़ा योगदान रहा.

पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए. इसमें श्रेयस अय्यर के नाबाद 97 रन के अलावा शशांक सिंह के सिर्फ 16 गेंदों पर बनाए नाबाद 44 रन का बड़ा योगदान रहा. अब गुजरात टाइटंस के सामने 244 रन का लक्ष्य था. उन्होंने भी जवाब तगड़ा दिया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए. गुजरात टाइटंस 11 रन से मुकाबला हारी. इतने हाई स्कोरिंग मैच में सिर्फ जीत और हार के बीच सिर्फ 11 रन का फर्क देखकर लगता है कि शशांक सिंह की पारी का असर तो हुआ है.

नूर अहमद की फिरकी में फंसी मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में रौंदा

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 में जीत के साथ आगाज किया है. 23 मार्च को हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक उसने धमाकेदार जीत हासिल की. सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई की टीम ने अपना दबदबा दिखाया. पहले गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी से मुंबई की टीम को पूरी तरह पस्त कर दिया. CSK के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया और MI की टीम को महज 155 रनों के स्कोर पर रोक दिया. वहीं चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 5 गेंद रहते हासिल कर लिया. इस तरह उसने पॉइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल लिया है.

ये रहे जीत के हीरो

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने इस चेज को आसान बना दिया. दोनों की पारी की वजह से चेन्नई की टीम को 156 रन के लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. गायकवाड़ ने 26 गेंद में 202 के स्ट्राइक रेट से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं रचिन ने 45 गेंद में 144 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. लेकिन इस मैच के सबसे बड़ हीरो नूर अहमद रहे. उनकी ही फिरकी में फंसकर मुंबई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी.

नूर अहमद ने पहली पारी के दौरान 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 4 अहम विकेट झटके. उन्होंने मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर का भी शिकार किया. इस तरह से उन्होंने टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुंबई के बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी. चेन्नई की धीमी पिच पर उनके सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज फंसे रह गए और 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सके.

मुंबई ने डराया

हालांकि, चेन्नई ने मुकाबले को आसानी से जीत लिया लेकिन मुंबई की टीम ने उसे थोड़ी देर के लिए डरा दिया था. दरअसल, 156 रन चेज करते हुए CSK को दूसरे ही ओवर में झटका लग गया था. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बटोरे. दोनों की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत चेन्नई ने महज 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए थे. फिर 8वें ओवर में गायकवाड़ आउट हो गए और टीम फंस गई.

23 साल के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर विग्नेश पुतुर ने गायकवाड़ समेत अपने 3 ओवर में 3 झटककर चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया. इससे 15वें ओवर तक CSK का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 116 हो गया. आधी टीम आउट होने की वजह से CSK के फैंस थोड़ी टेंशन में आ गए थे. लेकिन रचिन ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. हालांकि, 4 रन पहले जडेजा भी आउट हो गए और धोनी को मैदान पर आना पड़ा. अंत में रचिन ने नैया पार लगाई और आखिरी ओवर में छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई.

आईपीएल 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घर में हराया,3 साल बाद बेंगलुरु की जीत

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. RCB ने पहले ही मुकाबले में ही धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उसके घर में घुसकर ढेर कर दिया. 22 मार्च को ईडन गार्डन्स के मैदान में हुए ओपनर मुकाबले में KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य रखा था. RCB ने इस लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में ही चेज कर दिया. कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु को 3 साल के बाद जीत मिली है. इससे पहले RCB ने KKR को 2022 के सीजन में हराया था. इस दमदार जीत के साथ ही RCB ने पॉइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल लिया है.

बेंगलुरु की दमदार जीत के हीरो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस दमदार जीत में फिल सॉल्ट, विराट कोहली और नए कप्तान रजता पाटीदार की अहम भूमिका रही. तीनों ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से मुकाबले को एकतरफा कर दिया. 175 रन चेज करते हुए सॉल्ट और कोहली ने पहले 6 ओवर में ही 80 रन ठोक दिए थे. दोनों ने महज 8.3 ओवर में 95 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद बेंगलुरु ने अगले 23 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए. सॉल्ट 31 गेंद में 180 के स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हो गए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

वहीं देवदत्त पडिक्कल भी 10 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दोनों के आउट होने का बेंगलुरु पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. रही सही कसर कप्तान पाटीदार और विराट कोहली ने पूरी कर दी. कोहली ने जहां महज 36 गेंद में 163 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं रजत पाटीदार ने 16 गेंद में ही 212 के स्ट्राइक रेट से 34 रन ठोक दिए. इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. अंत में लियम लिविंगस्टन ने 5 गेंद में 15 रनों का योगदान दिया. इस तरह RCB ने महज 22 गेंद रहते ही 175 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

पंंड्या ने कराई RCB की वापसी

RCB के बल्लेबाजों ने भले ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को एकतरफा दिया. लेकिन पहली पारी के दौरान क्रुणाल पंड्या ने टीम की वापसी कराई थी. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खुद माना कि पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी और 220 रनों के स्कोर तक पहुंचना जरूरी था. लेकिन पंड्या की घातक गेंदबाजी की वजह से कोलकाता महज 174 रन बना सकी. दरअसल, KKR ने पहले 10 ओवर में ही 107 रन ठोक दिए थे.

लेकिन इसके बाद रसिख सलाम डार ने नरेन को आउट किया. फिर क्रुणाल पंड्या ने कप्तान रहाणे को चलता किया और विकेटों की झड़ी लग गई. पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के 3 अहम विकेट चटकाए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलावा जॉश हेजलवुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला.

चैंपियन बनते ही भारतीय कप्तान ने कही गजब की बात

करीब तीन साल पहले जिस काम के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वो कमाल उन्होंने आखिर कर दिखाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 9 मार्च को भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. रोहित ने सिर्फ अपनी कप्तानी से ही नहीं, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया. इसके साथ ही रोहित ने महान कप्तान एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली.

रोहित ने की धोनी की बराबरी

दुबई में खेले गए फाइनल से पहले रोहित का बल्ला इस टूर्नामेंट में नहीं चला था लेकिन फाइनल में भारतीय कप्तान ने इसकी कसर पूरी की. न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और मैच में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. रोहित को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही रोहित ने एमएस धोनी जैसा कमाल कर दिखाया. वो किसी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने वाले और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए. धोनी ने 2011 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीता था.

जीत के बाद क्या बोले रोहित?

खिताब जीतने और प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद रोहित ने पूरी टीम को इस जीत का श्रेय दिया. रोहित ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेला और अंत में नतीजा भी टीम के पक्ष में जाना काफी अच्छा एहसास था. इसके बाद रोहित ने अपनी पारी के बारे में बताया और कहा कि जैसे वर्ल्ड कप 2023 में राहुल द्रविड़ से बात कर उन्होंने अपने खेल को बदला था, उसी अंदाज को उन्होंने नए कोच गौतम गंभीर से बात कर जारी रखने का फैसला किया था और इसमें दोनों कोच का उन्हें साथ मिला.

योजनाओं को लेकर क्लियर थे रोहित

रोहित ने इसके बाद टीम इंडिया की सफलता की एक बड़ी वजह भी बताई और ये था उनके दिमाग में स्पष्टता. रोहित ने बताया कि वो टीम को लेकर और टीम की योजनाओं को लेकर एकदम स्पष्ट थे. वो चाहते थे कि आठवें नंबर तक टीम के पास बैटिंग रहे और इस बार यही हुआ, तभी 8वें नंबर पर भी बैटिंग के लिए रवींद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी मौजूद था. रोहित ने बताया कि इससे उन्हें भी टॉप ऑर्डर में खुलकर खेलने में सफलता मिली.

12 साल के करियर में पहली बार जीती ICC ट्रॉफी, पिछले 10 मौकों पर मिली हार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास रही. भारतीय टीम ने लगातार दूसरा आईसीसी इवेंट अपने नाम किया. वहीं, 12 साल के बाद कोई आईसीसी वनडे इवेंट जीता. इसके अलावा ये खिताब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा. इस खिलाड़ी ने अपने 12 साल के लंबे करियर में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी को छुआ. चौंकाने वाली बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 11 आईसीसी इवेंट खेले हैं. लेकिन पिछले 10 मौकों पर सिर्फ हार मिली थी.

12 साल के करियर में पहली ICC ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ी शामिल थे. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. लेकिन इस लिस्ट में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल रहा. मोहम्मद शमी ने इससे पहले कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता था. ऐसे में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर अपना एक लंबा इंतजार खत्म किया. उन्होंने टीम की इस जीत में अपना अहम योगदान भी दिया. वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. इस दौरान उन्हें 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप, 2022 टी20 वर्ल्ड कप, 2023 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला. लेकिन इस सभी मौकों पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और वह पहली बार चैंपियन टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे. शमी के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शुभमन गिल ने भी अपने करियर की पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती.

मोहम्मद शमी ने झटके इतने विकेट

मोहम्मद शमी ने इसी साल चोट से ठीक होकर टीम इंडिया में वापसी की थी. कुछ लोगों का मानना था कि वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. लेकिन शमी ने इस टूर्नामेंट में काफी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 मैचों में 25.88 की औसत से 9 विकेट चटकाए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट भी शामिल रहे. फाइनल मैच में भी शमी को 1 सफलता मिली.

विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बनाएंगे इतिहास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज यानी 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास रहने वाला है. दरअसल, इस मुकाबले में कदम रखते ही विराट कोहली के करियर में एक और मील का पत्थर जुड़ जाएगा. विराट कोहली एक ऐसा कारनामा करने की दहलीज पर खड़े हैं जो इससे पहले सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही कर सके थे.

ऐतिहासिक कारनामे के करीब विराट कोहली

विराट ने इस खेल में न केवल कई रिकॉर्ड बनाए हैं, बल्कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. विराट कोहली ने 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, और तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला ये मैं उनके करियर का 550वां इंटरनेशनल मैच होगा. वह इतने मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही 550 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

वहीं, विराट कोहली दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी होंगे जो 550 इंटरनेशनल मैचों का आंकड़ा छूएंगे. सचिन के साथ-साथ महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और रिकी पॉन्टिंग ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा कर सके हैं. विराट कोहली की नजर इस मुकाबले में जीत दर्ज करने पर रहगी और इस मौके को और खास बनाने पर रहेगी.

कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं विराट

विराट कोहली इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. विराट इस मैच में 46 रन बनाते ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 791 रन बनाए हैं. इसके अलावा मुकाबले में 55 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल 14234 रन के साथ कुमार संगाकारा इस नंबर पर हैं. दूसरी ओर विराट इस बार गोल्डन बैट की रेस में भी हैं. इसके लिए उन्हें फाइनल में एक बड़ी पारी खेलनी होगी, ताकी बाकी बल्लेबाजों से आगे निकला जा सके.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैसला क्या होगा? क्या वो संन्यास लेंगे या अभी 50 ओवर फॉर्मेट में अपने खेल को जारी रखेंगे? सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद देशहित से जुड़े इस बड़े सवाल का जवाब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास को लेकर कयास

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि वनडे फॉर्मेट में BCCI अब रोहित शर्मा से आगे की सोच रही है. वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम का नया कप्तान चाह रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. मतलब इसके बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

गौतम गंभीर से हुआ सवाल, रोहित का क्या है प्लान?

हालांकि, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिस तरह से टीम की कमान संभाली है. उसे फाइनल तक पहुंचाया है. उसे देखने के बाद फैंस फिर से ये सोचने पर मजबूर हुए कि क्या वाकई रोहित वनडे से संन्यास ले लेंगे? फैंस की वही सोच जब दुबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर के सामने सवाल बनकर आई, तो उन्होंने उसका जवाब दिया. गौतम गंभीर से सीधा सवाल था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा का क्या प्लान है? उनमें अभी कितना क्रिकेट बचा है?

जब मैच में छाप छोड़ रहा कप्तान तो बात ही क्या, बोले गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सामने है.. मैं अभी से इस बारे में क्या कहूं? लेकिन, एक चीज कहूंगा कि अगर आपका कप्तान इस तरह के टेंपो में बल्लेबाजी करता है तो वो ड्रेसिंग रूम के लिए एक मैसेज है कि अभी उसमें क्रिकेट बची है. गंभीर ने कहा कि रोहित ने भले ही बड़ी पारी नहीं खेली मगर उनकी इनिंग प्रभावशाली रही है. हम उसी प्रभाव से अपने खिलाड़ी को आंकते हैं.

गंभीर ने आगे कहा कि बतौर एक्सपर्ट और जर्नलिस्ट आप रन और औसत देखते हैं पर हम सिर्फ ये देखते हैं कि उस खिलाड़ी ने मैच में कैसी छाप छोड़ी है. अगर वो चीज कमाल है तो फिर फर्क नहीं पड़ता. हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं अगर उसमें कप्तान अपने हाथ सबसे पहले खड़ी करता है तो फिर उससे बढ़कर बात नहीं हो सकती.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.

इधर सेमीफाइनल में जीत के बाद भारत में जश्न, उधर पाकिस्तान में फ्री दावत का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. इस जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा या दक्षिण अफ्रीका से, ये बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइल मैच के बाद साफ होगा. ये मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा.

पीसीबी का फैंस के लिए ऐलान

इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है. स्टेडियम में दर्शकों से संख्या ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए पीसीबी ने फैंस को फ्री में इफ्तार बॉक्स देने का ऐलान किया है, जिसमें खजूर, जूस और मिनी पिज्जा होगा.

इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद फूड स्टाल्स में खाने की अन्य वैराइटी भी शामिल होगी. बता दें कि मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है और इसमें इफ्तार का खास महत्व होता है. दिनभर रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग शाम में रोजा तोड़ते हैं.

27 साल से ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है अफ्रीकी टीम

बात मैच की करें तो ये दोपहर 2 बजे शुरू होगा और इफ्तार 6 बजकर 5 मिनट पर होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम 1998 के बाद से आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. वो 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम इंडिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल या फाइनल में 13 बार पहुंची है. वो 2023 के वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल में पहुंची थी, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी फाइनल खेलेगी, जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड को भी चोकर्स कहा जाता है. वो 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ही जीत पाई है.

टीम इंडिया की 4 विकेट से जीत

मंगलवार को खेले गए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. प्लेयर आफ द मैच कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए. टीम इंडिया ने 4 विकेट से ये मैच अपने नाम किया.

टीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, खुशी से झूम उठा देश

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी मात दी है. भारत की जीत को लेकर राजधानी दिल्ली समेत देशभर में जश्न का माहौल है. क्रिकेट प्रेमी जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.

टीम इंडिया ने सभी को गौरवान्वित किया

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि टीम इंडिया ने अच्छा खेला. आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है. आपके भविष्य के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल ने भी टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा किटीम वर्क में एक मास्टरक्लास, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे है.भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!

जबरदस्त जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई

वहां सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर आज हमारे लड़कों की जोरदार जीत पर खुशी महसूस हो रही है. इस मैच में जबरदस्त जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई.

टीम इंडिया की ऐतिहासिक विजय

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐतिहासिक विजय…चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के ग्रुप लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई व आगामी मुक़ाबलों के लिए शुभकामनाएं.

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक, 16 साल का इंतजार खत्म

क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली का नाम हमेशा से ही एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर लिया जाता है. 23 फरवरी 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने इसे एक बार फिर सही साबित करके दिखाया और एक यादगार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. उनका यह शतक न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के कौशल को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया.

विराट कोहली ने जड़ा 82वां शतक

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा से ही तनावपूर्ण और रोमांचक होते हैं. इस मैच में भारत के लिए रन बनाना एक चुनौती थी, क्योंकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी पकड़ बनाई हुई थी. भारत को जीत के लिए अच्छा स्कोर चाहिए था और ऐसे में विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए और उनकी पारी ने भारत की टीम को मजबूती दी और टीम को जीत दिलाई.

16 साल का इंतजार खत्म

बता दें, विराट कोहली ने पहली बार साल 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी. लेकिन ये पहला मौका है विराट ने इस टूर्नामेंट में शतक जड़ा है. यानी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने के लिए पूरे 16 साल का इंतजार करना पड़ा. वहीं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका है जब उन्होंने वनडे में शतक जड़ा है. इसके अलावा उन्होंने 531 दिन के बाद विदेशी सरजमीं पर वनडे शतक ठोका है, यानी ये पारी उनके लिए कई मायनों में खास है.

इस लिस्ट में बने नंबर-1

बता दें, विराट कोहली ने आईसीसी के वनडे इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ चौथी बार 50+ रन बनाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 3 बार से ज्यादा ये कारनामा नहीं कर सका है. विराट के अलावा विव रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर ने 3-3 बार पाकिस्तान के खिलाफ 50+ रन बनाए थे. इसके अलावा, आईसीसी के वनडे इवेंट में ये उनका 23वां 50+ स्कोर था. उन्हें अलावा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आईसीसी के वनडे इवेंट में इतनी बार 50+ रन बना पाए हैं.