होली का हुड़दंग प्रेम एवं सद्भावना का प्रसंग है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। होली का हुड़दंग प्रेम एवं सद्भावना का प्रसंग है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक लोकप्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश द्विवेदी से उनके निज निवास महराज भवन कंजासा घूरपुर प्रयागराज में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी एवं पत्रकार श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं और श्री द्विवेदी जिला मंत्री को अपने बड़ा भाई मनाते हैं एवं अपने यहाँ छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम में जिला मंत्री को अवश्य आमन्त्रित करते हैं जिला मंत्री भी श्री द्विवेदी को अपना छोटा भाई समझ अपना पूरा स्नेह-दुलार लुटाते हुए श्री द्विवेदी को गले लगाते रहते हैं।
दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।इस कार्यक्रम में दोनों ही मिश्र बन्धुओं ने होली के बहुत ही सुन्दर गायन प्रस्तुत कर सभी श्रोतागणों को भावविभोर कर दिए और सभी श्रोतागण एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली है कहते हुए नाचने और झूमने लगे।इस होली मिलन समारोह में जनपद के सभी क्षेत्रों के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे और होली के रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द उठाते रहे।नवयुवक समाजसेवी एवं पत्रकार श्री द्विवेदी सभी आगंतुकों का फूल एवं गुलाल बरसाकर स्वागत एवं अभिनन्दन करते रहे और साथ में श्री द्विवेदी के क्षेत्रीय प्रियजन आने वाले आगंतुकों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए जलपान कराते रहे जिसमें पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिला मंत्री मिश्र बन्धुओं के गायन से मंत्रमुग्ध हो उनका उत्साहवर्धन बढ़ाने हेतु पुरस्कृत भी करते रहे। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि रंग है प्रेम का और गुलाल है सद्भावना,बुराई पर अच्छाई की होली है और मौसम है वसन्त सुहावना।इस होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला(मुन्नन),वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठी,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी,नवयुवक लोकप्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश द्विवेदी,तेज तर्रार पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा एवं शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित जनपद के बहुत से गणमान्य व्यक्तियों सहित तमाम क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।








Mar 24 2025, 19:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k