चैंपियन बनते ही भारतीय कप्तान ने कही गजब की बात
करीब तीन साल पहले जिस काम के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वो कमाल उन्होंने आखिर कर दिखाया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 9 मार्च को भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. रोहित ने सिर्फ अपनी कप्तानी से ही नहीं, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया. इसके साथ ही रोहित ने महान कप्तान एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली.
रोहित ने की धोनी की बराबरी
दुबई में खेले गए फाइनल से पहले रोहित का बल्ला इस टूर्नामेंट में नहीं चला था लेकिन फाइनल में भारतीय कप्तान ने इसकी कसर पूरी की. न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और मैच में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. रोहित को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही रोहित ने एमएस धोनी जैसा कमाल कर दिखाया. वो किसी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने वाले और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए. धोनी ने 2011 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीता था.
जीत के बाद क्या बोले रोहित?
खिताब जीतने और प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद रोहित ने पूरी टीम को इस जीत का श्रेय दिया. रोहित ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेला और अंत में नतीजा भी टीम के पक्ष में जाना काफी अच्छा एहसास था. इसके बाद रोहित ने अपनी पारी के बारे में बताया और कहा कि जैसे वर्ल्ड कप 2023 में राहुल द्रविड़ से बात कर उन्होंने अपने खेल को बदला था, उसी अंदाज को उन्होंने नए कोच गौतम गंभीर से बात कर जारी रखने का फैसला किया था और इसमें दोनों कोच का उन्हें साथ मिला.
योजनाओं को लेकर क्लियर थे रोहित
रोहित ने इसके बाद टीम इंडिया की सफलता की एक बड़ी वजह भी बताई और ये था उनके दिमाग में स्पष्टता. रोहित ने बताया कि वो टीम को लेकर और टीम की योजनाओं को लेकर एकदम स्पष्ट थे. वो चाहते थे कि आठवें नंबर तक टीम के पास बैटिंग रहे और इस बार यही हुआ, तभी 8वें नंबर पर भी बैटिंग के लिए रवींद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी मौजूद था. रोहित ने बताया कि इससे उन्हें भी टॉप ऑर्डर में खुलकर खेलने में सफलता मिली.
Mar 23 2025, 09:34